बुधवार, 30 मार्च 2022

हिंसा के मामलें में 4 अप्रैल को सुनवाई, फैसला किया

हिंसा के मामलें में 4 अप्रैल को सुनवाई, फैसला किया  

आदर्श श्रीवास्तव 
लखीमपुर-खीरी। लखीमपुर-खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को किसानों पर कार चढ़ाने को लेकर हुई हिंसा के मामलें में बुधवार को मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत पर उच्चतम न्यायालय की तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है। किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों के ऊपर कार चढाने के मुख्य आरोपी गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू की जमानत रद्द करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने 4 अप्रैल को सुनवाई करने का फैसला लिया है।
बुधवार को उच्चतम न्यायालय की ओर से किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को आंदोलन कर रहे किसानों के ऊपर कार चढाने के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने को लेकर दायर की गई याचिका पर सुनवाई का फैसला लिया है। 
बीते साल 3 अक्टूबर दिन रविवार को लखीमपुर खीरी में हुई इस घटना को लेकर अदालत ने कहा है कि उसकी ओर से गठित की गई कमेटी ने भी लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा मोनू की जमानत को रद्द करने की सिफारिश की है। लखीमपुर खीरी की घटनाओं पर नजर रखने के लिए अदालत की ओर से इस कमेटी का गठन किया गया था। उच्चतम न्यायालय ने लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत रद्द नहीं किए जाने पर यूपी सरकार को भी खरी-खोटी सुनाई है।
चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने उत्तर प्रदेश सरकार के वकील से कहा कि लखीमपुर केस की जांच कर रहे जज ने जमानत को रद्द करने की सिफारिश की थी। इसके बाद भी सरकार की ओर से ऐसा क्यों नहीं किया गया। मृतक किसानों के परिजनों के वकील दुष्यंत दवे ने कहा कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा बेहद प्रभावशाली है। सीजेआई ने कहा कि एसआईटी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य गृह सचिव को चिट्ठी लिखकर बेल कैंसिल करने की सिफारिश की थी। मामले की मानिटरिंग करने वाले जज ने भी ऐसी ही बात कही थी। इस पर उत्तर प्रदेश सरकार के वकील ने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है, मैंने उस रिपोर्ट को भी नहीं देखा है।

'एमएलसी' प्रत्याशी कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज

'एमएलसी' प्रत्याशी कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज   

हरिशंकर त्रिपाठी              
देवरिया। समाजवादी पार्टी (सपा) के देवरिया-कुशीनगर स्थानीय निकाय विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) प्रत्याशी डॉ. कफिल खान के खिलाफ देवरिया सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि 26 मार्च को महुई संग्राम गांव निवासी गीता मिश्रा की तबियत खराब होने पर 108 नम्बर की एम्बुलेंस से उन्हें चालक प्रकाश पटेल जिला अस्पताल लाया था। बताया जाता है कि जिला अस्पताल पहुंचे डा.खान जबरन एम्बुलेंस में प्रवेश कर महिला का इलाज करने लगे। एम्बुलेंस चालक का आरोप है कि मना करने के बाद भी डा.कफिल नहीं माने तथा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिये थे। पुलिस ने डा.कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
गौरतलब है कि बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में डाक्टर रहे डा.कफिल को अब सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है और अब वे सपा से देवरिया-कुशीनगर क्षेत्र से एमएलसी प्रत्याशी हैं। डा.कफिल के अनुसार आज करीब चार दिन पूर्व वह देवरिया जिला अस्पताल में एक घायल महिला का इलाज एम्बुलेन्स मे ही करने लगे थे।उनका आरोप है कि जब वह महिला का इलाज कर रहे थे तो कई दवाइयां और स्वास्थ्य उपकरण गायब थे।
उन्होंने कहा कि इस इलाज का वीडियो को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग तथा जिलाधिकारी देवरिया को टैग करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाये थे। डा. खान ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि "बहुत दुखी हूं, कल जिनको गोरखपुर रेफ़र किया था उनका इंतकाल हो गया। मिश्रा की मां जिस 108 एम्बुलेंस से लायी गयी थी उसका ऑक्सिजन सिलेंडर ख़ाली था. सदर हॉस्पिटल देवरिया में ना अंबु बैग था, ना लेरिंगोस्कोप था, ना ईटी ट्यूब, ना जीवन रक्षक औषधि। मिश्रा जी की मां का भी देहांत हो गया।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-173, (वर्ष-05)
2. बृहस्पतिवार, मार्च 31, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्दशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-38+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

मंगलवार, 29 मार्च 2022

'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया

'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया        

अश्वनी उपाध्याय                          

गाजियाबाद। शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने 'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया है। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ डायमंड फ्लाईओवर के पास वाले पॉइंट पर सेल्फी ली। दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर आयुक्त प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर कार्यों का जायजा ले रहे है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के कई मुख्य चौराहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट लगाए गए है। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अधिकारियों के साथ रेत मंडी, प्रताप विहार विजयनगर तथा सिटी जोन के चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त तथा निगम के अन्य अधिकारियों ने डायमंड फ्लाईओवर के पास सेल्फी ली।

एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश बताया कि शहरवासी शहर पर गर्व महसूस करें इसके लिए शहर के 10 स्थान तैयार किए गये है। जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों से गजब गाजियाबाद तो कहीं आई लव गाजियाबाद और स्वच्छता का संदेश लिखा हुआ है। अब यहां से आते-जाते लोग सेल्फी लेंगे। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम है। प्रथम चरण में राजेंद्र नगर चौराहा, मोहन नगर चौराहा, वैशाली चौराहा, विजयनगर में लीलावती चौराहा तथा डायमंड फ्लाईओवर के पास गजब गाजियाबाद के सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान हमें रखना होगा। अगर कोई व्यक्ति इधर-उधर कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें क्योंकि स्वच्छता के इस मिशन में सामाजिक भागीदारी एवं दबाव का होना आवश्यक है। तभी हम अपने गाजियाबाद शहर को नंबर 1 बना सकेंगे।

नगर आयुक्त ने रेत मंडी प्लांट का निरीक्षण किया। जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेत मंडी में कचरे के पृथक्करण को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। साथ ही कचरे से निकली हुई प्लास्टिक के माध्यम से प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने के लिए भी योजना बनाने के लिए कहा और प्लास्टिक टूरिज्म प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त द्वारा विजय नगर के निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई व्यवस्था को देखा गया। जिसमें कार्य संतुष्टि पूर्ण ना होने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा टीम को कड़े निर्देश दिए। साथ ही कहीं पर भी पूरे शहर में नाले की सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के क्रम में सुपर जोनल प्रभारी तथा नगर आयुक्त द्वारा लगातार शहर भ्रमण किया जा रहा है। शहर को स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर भी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

शामली: प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, डीएम को सौंपा

शामली: प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, डीएम को सौंपा 


भानु प्रताप उपाध्याय                   

शामली। जनपद शामली के करीब 2 दर्जन छात्र, जहां यूक्रेन और रूस के युद्ध में फंसे थे। वहीं, प्रधानमंत्री के माध्यम से व्यवस्था कराकर सभी छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया था। अब उन्हीं समस्त छात्र-छात्राओं के परिजनों ने इकट्ठा होकर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि समस्त सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। उसको देश में कहीं भी पूरा करा दिया जाए।

दरअसल, मामला यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़ा हुआ है। जहां पर युद्ध के बाद जिले के करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं के देश के प्रधानमंत्री के द्वारा सभी स्टूडेंट्स को वापस अपने वतन लाया गया था। वतन वापसी के बाद समस्त छात्र-छात्राओं के परिजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया था। तो वहीं अब मंगलवार को जिलाधिकारी से यूक्रेन से वापस आए। जिले के करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स के परिजन मिले।

उन्होंने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। अब वहीं छात्र-छात्राओं के परिजनों का कहना है कि जिस तरीके से सभी छात्र-छात्राओं को सकुशल वापसी देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से कराया गया था। परिजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया है कि अब हमारे बच्चों की जो पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।उसको देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई पूरी कराकर उनकी मदद की जाए।

डीएम ने श्रृंगवेरपुर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया

डीएम ने श्रृंगवेरपुर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया       

बृजेश केसरवानी               
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को श्रृंगवेरपुर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने श्रृंगवेरपुर घाट पर एवं घाट के बगल में भगवान श्रीराम व निषादराज मंदिर के हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित संबंधित कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को यथाशीघ्र निर्माण कार्य को पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पर्यटन विभाग द्वारा बनाये गये हाल तथा घाटो पर साफ-सफाई का जायजा लिया।
घाटो पर साफ-सफाई ठीन न मिलने पर कड़ी नराजगी व्यक्त की तथा यू.पी.पी.सी.एल. द्वारा कराये जा रहे पथ व निर्माण तथा अन्य कार्यो का भी स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने वहाॅ पर चल रहे निर्माण कार्य निषादराज पार्क का भी स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यो में तेजी लाये जाने के निर्देश दिये है तथा निर्माण कार्यो को गुणवत्तापूर्ण के साथ कराये जाने तथा साथ ही साथ उन्होंने निर्माण कार्यो में लगाये जाने वाली सामाग्री (मैटेरियल) की गुणवत्ता का भी नियमित रूप से परीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये है। पार्क के निर्माण में छाया, पीने योग्य पानी तथा पर्यटको की सुविधा आदि का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये है।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने मन्दारा, गो-वंश आश्रम स्थल का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीवीओ, प्रभारी उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं बीडीओ को गोवंशों का बेहतर ढंग से देखरेख कराए जाने का कड़ा निर्देश दिया तथा गोवंशों को खिलाने के लिए भूसे का 05-06 माह के लिए अतिरिक्त स्टाक बनाये रखने निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गो-वंशो को गुड भी खिलाया, उन्होंने गो-वंशो के लिए रखे गये, भूसा को भी देखा तथा निर्देशित किया कि भूसा, चोकर आदि की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित रहे, गो-वंशो के टीकाकरण की जानकारी ली तथा एक सप्ताह में टीकाकरण पूर्ण करने के निर्देश दिये, इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सोरांव श्रीमति ज्योति मौर्या, वी.डी.ओ. श्रृगवेरपुर पर्यटन अधिकारी श्रीमति अपराजिता, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी आर.पी. राय सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

झांसी: दिनेश की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन

झांसी: दिनेश की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन   

नीरज जैन                
झांसी। मंगलवार को बुन्देलखण्ड क्लब, झांसी में सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर का आयोजन अपर मण्डल रेल प्रबन्धक श्री दिनेश वर्मा (परिचालन) की अध्यक्षता में सम्पन्न किया गया। सर्वप्रथम श्री राजेश कुमार गुप्ता, वरि मण्डल कार्मिक अधिकारी ने उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कर्मचारी शिकायत निवारण शिविर में निस्तारित किये गये प्रकरणों के बारे में प्रकाश डाला और सेवानिवृत्त एवं कार्यरत कर्मचारियों को उचित सुझाव दिए। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) ने सेवानिवृत्त तथा कार्यरत कर्मचारियों की कार्मिक एवं भुगतान से सम्बन्धित समस्याओं को तत्परता से निपटाने पर जोर दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबन्धक श्री अमृतांशु  मौर्य भी उपस्थित रहे। 
कर्मचारी निवारण शिविर में कार्यरत कर्मचारियों के 77 प्रकरण प्राप्त हुए। सभी 77 प्रकरणों का निस्तारण कर दिया गया। इसी क्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के 75 प्रकरण प्राप्त हुए। जिनमें से 71 प्रकरणों का निपटारा कर दिया गया। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मचारियों को लगभग रू.14 लाख के पेमेन्ट किए जाने की कार्यवाही चल रही है। शेष प्रकरणों की जांच की जा रही है। जिनका निस्तारण भी शीघ्र कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त एनपीएस से ओपीएस हेतु 38 प्रकरण प्राप्त हुए हैं। जिनके निस्तारण हेतु मुख्यालय से  दिशा-निर्देश मांगे गए हैं। प्राप्त दिशा-निर्देशों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। अन्त में मंडल कार्मिक अधिकारी श्री जी.पी. मिश्रा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की

सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की  पंकज कपूर  देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...