बुधवार, 30 मार्च 2022
'एमएलसी' प्रत्याशी कफिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्राधिकृत प्रकाशन विवरण
मंगलवार, 29 मार्च 2022
'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया
'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया
अश्वनी उपाध्याय
गाजियाबाद। शहर की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए नगर निगम ने 'गजब गाजियाबाद' के नाम से सेल्फी प्वाइंट बनाया है। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने खुद निरीक्षण के दौरान अधिकारियों के साथ डायमंड फ्लाईओवर के पास वाले पॉइंट पर सेल्फी ली। दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर नगर आयुक्त प्रतिदिन शहर का भ्रमण कर कार्यों का जायजा ले रहे है। नगर आयुक्त के निर्देश पर शहर के कई मुख्य चौराहों पर आकर्षक सेल्फी प्वाइंट लगाए गए है। मंगलवार को नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने अधिकारियों के साथ रेत मंडी, प्रताप विहार विजयनगर तथा सिटी जोन के चौराहों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त तथा निगम के अन्य अधिकारियों ने डायमंड फ्लाईओवर के पास सेल्फी ली।
एसबीएम नोडल प्रभारी डॉ मिथिलेश बताया कि शहरवासी शहर पर गर्व महसूस करें इसके लिए शहर के 10 स्थान तैयार किए गये है। जिस पर बड़े-बड़े अक्षरों से गजब गाजियाबाद तो कहीं आई लव गाजियाबाद और स्वच्छता का संदेश लिखा हुआ है। अब यहां से आते-जाते लोग सेल्फी लेंगे। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम है। प्रथम चरण में राजेंद्र नगर चौराहा, मोहन नगर चौराहा, वैशाली चौराहा, विजयनगर में लीलावती चौराहा तथा डायमंड फ्लाईओवर के पास गजब गाजियाबाद के सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम के सफाई कर्मचारी प्रतिदिन सफाई कार्य कर रहे हैं, लेकिन इसमें नागरिकों का सहयोग बहुत ही जरूरी है। जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई का ध्यान रखते हैं, उसी प्रकार अपने आसपास के क्षेत्र की सफाई का भी ध्यान हमें रखना होगा। अगर कोई व्यक्ति इधर-उधर कचरा डालता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें क्योंकि स्वच्छता के इस मिशन में सामाजिक भागीदारी एवं दबाव का होना आवश्यक है। तभी हम अपने गाजियाबाद शहर को नंबर 1 बना सकेंगे।
नगर आयुक्त ने रेत मंडी प्लांट का निरीक्षण किया। जिसमें नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग की टीम को रेत मंडी में कचरे के पृथक्करण को और अधिक बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए। साथ ही कचरे से निकली हुई प्लास्टिक के माध्यम से प्लास्टिक के प्रोडक्ट बनाने के लिए भी योजना बनाने के लिए कहा और प्लास्टिक टूरिज्म प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। नगर आयुक्त द्वारा विजय नगर के निरीक्षण के दौरान नाले की सफाई व्यवस्था को देखा गया। जिसमें कार्य संतुष्टि पूर्ण ना होने पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी तथा टीम को कड़े निर्देश दिए। साथ ही कहीं पर भी पूरे शहर में नाले की सफाई व्यवस्था में ढिलाई बरतने पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के क्रम में सुपर जोनल प्रभारी तथा नगर आयुक्त द्वारा लगातार शहर भ्रमण किया जा रहा है। शहर को स्वच्छता के साथ-साथ सुंदर भी बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
शामली: प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, डीएम को सौंपा
शामली: प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन, डीएम को सौंपा
भानु प्रताप उपाध्याय
शामली। जनपद शामली के करीब 2 दर्जन छात्र, जहां यूक्रेन और रूस के युद्ध में फंसे थे। वहीं, प्रधानमंत्री के माध्यम से व्यवस्था कराकर सभी छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया था। अब उन्हीं समस्त छात्र-छात्राओं के परिजनों ने इकट्ठा होकर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने मांग की है कि समस्त सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है। उसको देश में कहीं भी पूरा करा दिया जाए।
दरअसल, मामला यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़ा हुआ है। जहां पर युद्ध के बाद जिले के करीब दो दर्जन छात्र-छात्राओं के देश के प्रधानमंत्री के द्वारा सभी स्टूडेंट्स को वापस अपने वतन लाया गया था। वतन वापसी के बाद समस्त छात्र-छात्राओं के परिजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को धन्यवाद किया था। तो वहीं अब मंगलवार को जिलाधिकारी से यूक्रेन से वापस आए। जिले के करीब दो दर्जन स्टूडेंट्स के परिजन मिले।
उन्होंने जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा। अब वहीं छात्र-छात्राओं के परिजनों का कहना है कि जिस तरीके से सभी छात्र-छात्राओं को सकुशल वापसी देश के प्रधानमंत्री के माध्यम से कराया गया था। परिजनों ने जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन देते हुए अनुरोध किया है कि अब हमारे बच्चों की जो पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।उसको देश के किसी भी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई पूरी कराकर उनकी मदद की जाए।
डीएम ने श्रृंगवेरपुर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया
झांसी: दिनेश की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन
लाउडस्पीकर से 'अजान' की घोषणा नहीं करनी चाहिए
लाउडस्पीकर से 'अजान' की घोषणा नहीं करनी चाहिए
कविता गर्ग
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ मुंबई पुलिस आयुक्त की पहल को ध्यान में रखते हुए शहर भर में लाउडस्पीकर के माध्यम से 'अजान' करने के लिए इस्लामी आह्वान पर 'रोक लगाने' की मांग करती है। भाजपा नेता मोहित कम्बोज ने कहा,"लाउडस्पीकर से अजान की घोषणा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इससे दूसरों को असुविधा होती है।" उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से सभी मस्जिद से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध करता हूँ। अजान होनी चाहिए लेकिन लाउडस्पीकर पर नहीं।" उन्होंने ट्विटर पर कहा कि कई उच्च न्यायालयों ने लाउडस्पीकर से अजान रोकने का आदेश दिया है! पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ यह पहल शुरू की है।
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...