बुधवार, 30 मार्च 2022
'लासा' बुखार के संक्रमण में तेजी, वायरस फैला
महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर निशाना
महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर निशाना
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महंगाई एवं बेरोजगारी के मुद्दों को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना, सरकारी कंपनियों को ‘बेचना’ और किसानों को ‘लाचार करना’ उनका रोजमर्रा का काम हो गया है।उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री की डेली टू डू लिस्ट (रोज करने वाले कामों की सूची): पेट्रोल-डीज़ल-गैस का रेट कितना बढ़ाऊं, लोगों की ‘खर्चे पे चर्चा’ कैसे रुकवाऊं, युवाओं को रोज़गार के खोखले सपने कैसे दिखाऊं, आज किस सरकारी कंपनी को बेचूं, किसानों को और लाचार कैसे करूं।
गौरतलब है कि पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बुधवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई। पिछले नौ दिनों में कुल 5.60 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की तरफ से जारी मूल्य संबंधी अधिसूचना के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100.21 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 101.01 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 91.47 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 92.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
डीए और डीआर को 34 प्रतिशत किया: बैठक
डीए और डीआर को 34 प्रतिशत किया: बैठक
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रीमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) को तीन प्रतिशत बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया। इससे केंद्र सरकार के 1.16 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रीमंडल की बैठक के बाद जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, यह वृद्धि एक जनवरी, 2022 से प्रभावी होगी।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह वृद्धि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर स्वीकृत फॉर्मूले के अनुरूप है। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में वृद्धि से सरकारी खजाने पर 9,554.50 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, इससे 47.68 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनभोगियों को लाभ होगा।
85 साल के बुजुर्ग ने 32 वर्षीय लड़की से शादी की
गर्मी, कम बजट में मिल सकता है मिनी फ्रिज
छ्ठी जेपीएससी केस, एचसी के डबल बेंच में सुनवाई
सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े
सीएम केजरीवाल के घर पर हमला, बैरियर तोड़़े
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ है। केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है। हमलावरों ने गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सीएम केजरीवाल के घर पर हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी के लिए लगाए गए बैरियर तोड़ दिए। इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं। मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि भाजपा के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की। उन्होंने आरोप लगते हुए कहा कि भाजपा की की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा युवा मोर्चा ने करीब सुबह 11.30 बजे सीएम आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। विरोध प्रदर्शन में 150-200 कार्यकर्ता शामिल थे। करीब 1 बजे कुछ प्रदर्शनकारी बैरिकेड तोड़कर सीएम आवास के बाहर तक पहुंच गए। उन्होंने दरवाजे पर पेंट फेंका और यहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 70 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और इन पर कार्रवाई की जा रही है। भाजपा युवा मोर्चा ने यह प्रदर्शन केजरीवाल के विधानसभा में द कश्मीर फाइल्स पर दिए गए बयान के खिलाफ रखा गया था।
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई
यूपी: 7 दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई संदीप मिश्र लखनऊ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को लेकर उत्तर प्रदेश में भी 7 दिनों के...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...