भारत में पेश करने बाद मई में लॉन्च, सिटी हाइब्रिड
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। भारत में सिटी हाइब्रिड को पेश करने के बाद इसे मई में लॉन्च किया जाएगा। होंडा हाइब्रिड को कंपनी की सेंसिंग तकनीक के साथ पेश किया जा सकता है। वर्तमान में होंडा इस तकनीक का उपयोग अपनी हाइब्रिड कारों के वैश्विक मॉडलों में कर रही है। होंडा की सेंसिंग तकनीक सुरक्षा फीचर्स का एक पैकेज है जिसमें अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हाई बीम असिस्ट, इमरजेंसी ब्रेकिंग समेत कई तरह के सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया गया है।
यह भारत में होंडा की पहली ऐसी कार होगी जो कई तरह के सेफ्टी फीचर्स से भरपूर होगी। इसके चलते होंडा सिटी हाइब्रिड की कीमत भी इसके अन्य वैरिएंट के मुकाबले अधिक होगी। कंपनी इसे भारत में सिटी सेडान के टॉप वैरिएंट के तौर पर बेचे सकती है।
नई होंडा सिटी का इंजन बेहद खास होने वाला है। यह एक हाइब्रिड इंजन है जिसमें होंडा की i-MMD हाइब्रिड तकनीक का उपयोग किया गया है। इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (आईसी) के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाए गए हैं। यह इंजन 1.5 लीटर एटकिंसन पेट्रोल इंजन है जो 98 बीएचपी की पॉवर और 127 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करेगा।
वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के साथ यह इंजन 109 बीएचपी की पॉवर और 253 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम होगा। इलेक्ट्रिक मोटरों को कार के आगे के पहियों में लगाया जाएगा, जो कि एक सिंगल फिक्स्ड रेशियो गियरबॉक्स से जुड़े होंगे। होंडा वैश्विक बाजारों में भी नए वाहनों को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपनी नई एसयूवी, होंडा एचआर-वी (Honda HR-V) का टीजर जारी किया है।
होंडा सिटी हाइब्रिड को भारत में 14 अप्रैल को किया जाएगा पेश, मई में होगी लाॅन्च
रिपोर्ट्स ने दावा किया गया है कि होंडा की नई HR-V को अमेरिकी बाजार के लिए तैयार किया जा रहा है। हालांकि, उम्मीद कम है कि कंपनी इसे भारत में भी लॉन्च करेगी। भारत में होंडा ने अपनी लाइनअप में एसयूवी मॉडलों को हटा दिया है। कंपनी ने अपनी एकमात्र एसयूवी CR-V की बिक्री पिछले साल ही बंद की है।
होंडा कार्स इंडिया ने मार्च 2022 के लिए अपने कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की घोषणा कर दी है। कंपनी अपने प्रमुख मॉडलों पर 31 मार्च, 2022 तक डिस्काउंट दे रही है। होंडा के डिस्काउंट ऑफर के तहत Amaze, Honda City (पांचवीं जनरेशन), Honda City (चौथी जनरेशन), Jazz और WR-V को शामिल किया गया है। आइये जानते हैं इन कारों पर कंपनी कितना डिस्काउंट दे रही है।