मंगलवार, 29 मार्च 2022
डीएम ने श्रृंगवेरपुर धाम का स्थलीय निरीक्षण किया
झांसी: दिनेश की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन
लाउडस्पीकर से 'अजान' की घोषणा नहीं करनी चाहिए
लाउडस्पीकर से 'अजान' की घोषणा नहीं करनी चाहिए
कविता गर्ग
मुंबई। भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ मुंबई पुलिस आयुक्त की पहल को ध्यान में रखते हुए शहर भर में लाउडस्पीकर के माध्यम से 'अजान' करने के लिए इस्लामी आह्वान पर 'रोक लगाने' की मांग करती है। भाजपा नेता मोहित कम्बोज ने कहा,"लाउडस्पीकर से अजान की घोषणा नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इससे दूसरों को असुविधा होती है।" उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस आयुक्त संजय पांडे से सभी मस्जिद से अवैध लाउडस्पीकर हटाने का अनुरोध करता हूँ। अजान होनी चाहिए लेकिन लाउडस्पीकर पर नहीं।" उन्होंने ट्विटर पर कहा कि कई उच्च न्यायालयों ने लाउडस्पीकर से अजान रोकने का आदेश दिया है! पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ यह पहल शुरू की है।
4 करोड़ फर्जी नामों से राशन लूटने का आरोप लगाया
सीएम ममता ने 'बीजेपी' पर जमकर साधा निशाना
सीएम ममता ने 'बीजेपी' पर जमकर साधा निशाना
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। दार्जिलिंग में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव आते ही एक पार्टी दार्जिलिंग आती है और उल्टा-पुल्टा बताकर वोट लेकर चली जाती है। इसके बाद उस पार्टी का कुछ पता नहीं चलता है। साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए आपको दिल्ली का लड्डू नहीं , कुर्सियांग, मिरिक का लड्डू चाहिए।
वहीं, महंगाई के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, बात क्या है खाली तंग करो, जैसे लोग भूल जाएं कि गैस के दाम बढ़ गए हैं। कब से दार्जिलिंग के लिए थ्री टायर पंचायत की बात कर रही हूं। लेकिन चुपचाप बैठे हैं। चुनाव में खुद को बोलेगा कि देश का रक्षक है। इसका उल्टा जो होता है वही है। वहीं ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, साल में 10 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाते हैं। डीजल और गैस का भी भाव बढ़ाते हैं। चाय बागान भी बंद कर देते हैं।
वहीं बीरभूम की हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, खुद ही आग जलाते हैं और खुद ही बदनाम करते हैं। बंगाल और जनता के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। खाली एक ही काम है, आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम कर दो। बता दें ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘चा (चाय) सुंदरी योजना’ को लॉन्च किया। इस योजना के तहत 3,80000 परिवारों को घर मुहैया कराया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि, चाय से जुड़े श्रमिकों को टीएमसी की सरकार बनने से पहले 67 रुपये रोज़ाना मिलते थे, अब उन्हें 202 रुपये रोज़ाना दिया जा रहा है।
‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ: थरूर
‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ: थरूर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के पैरोकारों ने फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ पर मनोरंजन कर माफ किया था, जबकि ‘विघटन और वैमनस्य’ को बढ़ावा देने वाले ‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कर संबंधी प्रोत्साहन इस बात को दर्शाता है कि सरकार किस दिशा में समाज को ले जाना चाहती है। लोकसभा सदस्य ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय एकीकरण के पैरोकारों ने ‘अमर अकबर, एंथनी’ पर मनोरंजन कर माफ किया था, जबकि विघटन और वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले ‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ कर रहे हैं।
उन्होंने साल 1977 में आई मनमोहन देसाई की मशहूर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का उदाहरण दिया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म है जो पिछले दिनों रिलीज हुई। इन दिनों इसको लेकर खासी चर्चा हो रही है।
दुष्कर्म के आरोपी निरीक्षक को उम्रकैद की सजा
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन
न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन भानु प्रताप उपाध्याय मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...