मंगलवार, 29 मार्च 2022
4 करोड़ फर्जी नामों से राशन लूटने का आरोप लगाया
सीएम ममता ने 'बीजेपी' पर जमकर साधा निशाना
सीएम ममता ने 'बीजेपी' पर जमकर साधा निशाना
मिनाक्षी लोढी
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। दार्जिलिंग में एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा चुनाव आते ही एक पार्टी दार्जिलिंग आती है और उल्टा-पुल्टा बताकर वोट लेकर चली जाती है। इसके बाद उस पार्टी का कुछ पता नहीं चलता है। साथ ही उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इसलिए आपको दिल्ली का लड्डू नहीं , कुर्सियांग, मिरिक का लड्डू चाहिए।
वहीं, महंगाई के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने बीजेपी को घेरते हुए कहा, बात क्या है खाली तंग करो, जैसे लोग भूल जाएं कि गैस के दाम बढ़ गए हैं। कब से दार्जिलिंग के लिए थ्री टायर पंचायत की बात कर रही हूं। लेकिन चुपचाप बैठे हैं। चुनाव में खुद को बोलेगा कि देश का रक्षक है। इसका उल्टा जो होता है वही है। वहीं ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, साल में 10 बार पेट्रोल की कीमतें बढ़ाते हैं। डीजल और गैस का भी भाव बढ़ाते हैं। चाय बागान भी बंद कर देते हैं।
वहीं बीरभूम की हिंसा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि, खुद ही आग जलाते हैं और खुद ही बदनाम करते हैं। बंगाल और जनता के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है। खाली एक ही काम है, आग जला दो और हिंसा-हिंसा बोलकर बंगाल को बदनाम कर दो। बता दें ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में ‘चा (चाय) सुंदरी योजना’ को लॉन्च किया। इस योजना के तहत 3,80000 परिवारों को घर मुहैया कराया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि, चाय से जुड़े श्रमिकों को टीएमसी की सरकार बनने से पहले 67 रुपये रोज़ाना मिलते थे, अब उन्हें 202 रुपये रोज़ाना दिया जा रहा है।
‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ: थरूर
‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ: थरूर
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के पैरोकारों ने फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ पर मनोरंजन कर माफ किया था, जबकि ‘विघटन और वैमनस्य’ को बढ़ावा देने वाले ‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ कर रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि कर संबंधी प्रोत्साहन इस बात को दर्शाता है कि सरकार किस दिशा में समाज को ले जाना चाहती है। लोकसभा सदस्य ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रीय एकीकरण के पैरोकारों ने ‘अमर अकबर, एंथनी’ पर मनोरंजन कर माफ किया था, जबकि विघटन और वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले ‘द कश्मीर फाइल्स पर मनोरंजन कर माफ कर रहे हैं।
उन्होंने साल 1977 में आई मनमोहन देसाई की मशहूर फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ का उदाहरण दिया। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना और ऋषि कपूर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। ‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म है जो पिछले दिनों रिलीज हुई। इन दिनों इसको लेकर खासी चर्चा हो रही है।
दुष्कर्म के आरोपी निरीक्षक को उम्रकैद की सजा
कास्ट ने फिल्म में काम करने के अनुभव साझा किए
कास्ट ने फिल्म में काम करने के अनुभव साझा किए
इकबाल अंसारी/कविता गर्ग
मुंबई/बेंगलुरु। हाल ही में बेंगलुरु में हुए 'केएफजी: चैप्टर 2' के धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च ने सही मायने में बताया कि यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होने वाली है। बेंगलुरु में हुआ यह मेगा ट्रेलर लॉन्च इवेंट काफी सफल रहा, क्योंकि इवेंट पर 'केएफजी: चैप्टर 2' की कास्ट ने फिल्म में काम करने के अपने अनुभव साझा किए। आपको बता दे, 24 घंटे के भीतर 109 मिलियन से अधिक बार देखे गए 'KGF: चैप्टर 2' ने अपने ट्रेलर के साथ एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फिल्म में दिखाए गए कमाल की सिनेमैटोग्राफी, धमाकेदार एक्शन और स्किलफुल डायरेक्शन देखने के बाद दर्शक पागल हुए जा रहें है और तो और संजय दत्त और रवीना टंडन सहित फिल्म के कास्ट द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन की प्रशंसा करते नहीं थक रहें। रॉकिंग स्टार यश के प्रशंसकों ने रॉकी के लार्जर देन लाइफ कैरेक्टर पर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया के साथ सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है, खासतौर से पंची डायलॉग्स, जो बड़ी ही आसानी से यश द्वारा डिलीवर किए गए हैं। ऐसे में ट्रेलर लॉन्च पर निर्देशन प्रशांत नील ने एक अननोन फैक्ट का खुलासा किया और वो ये कि इस सीक्वल में अपने डायलॉग्स के मेजर पोर्शन की स्क्रिप्ट खुद यश ने ही की है।
वैसे एक एक्साइटिंग स्टोरी, माइंड ब्लोइंग एक्शन सीक्वेंस, पेपी साउंडट्रैक और शानदार प्रदर्शन के साथ चैप्टर-1 एक फियर्स कॉम्बिनेशन थी, जिसनें सही मायने में भारतीय सिनेमा के सभी रिकॉर्ड और उम्मीदों को तोड़ दिया। संजय दत्त, रवीना टंडन को अपनी शानदार कास्ट में शामिल करने के साथ KGF चैप्टर 2, चैप्टर-1 के बनाए सारे रिकॉर्ड निश्चित ही तोड़ने के लिए तैयार है। ऐसे में जैसे-जैसे हम इस मैमथ एंटरटेनर की रिलीज डेट के करीब पहुंच रहे हैं, हर कोई फाइनल शो के लिए उत्साहित है। हालिया ट्रेलर रिलीज के साथ एक्शन पैक्ड फिल्म में अद्भुत प्रदर्शन की एक और झलक देखने के के साथ फिल्म की प्रत्याशा एक चरम पर पहुंच गई है।
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली KGF: चैप्टर-2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है। इसे होम्बले फिल्म्स के तहत बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। उभरते हुए पैन इंडिया प्रोडक्शन हाउसों में से एक, होम्बले फिल्म्स अगले दो वर्षों में भारतीय सिनेमा में कुछ सबसे बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन करने के लिए तैयार है, जिसमें प्रभास अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सालार' भी शामिल है। फिल्म को उत्तर-भारतीय बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
नशे में धुत्त सैनिकों ने महिला के साथ रेप किया
आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी
'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी अकांशु उपाध्याय नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...