मंगलवार, 29 मार्च 2022
आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के दो जवान घायल
बुजुर्गों को दियें जाने वाली पेंशन के नियमों में बदलाव
पीएम आवास योजना, राशि को बढाया जायें
पीएम आवास योजना, राशि को बढाया जायें
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोमवार को कहा कि पीएम आवास योजना में दियें जाने वाली राशि को मंहगाई के मद्देनजर तत्काल बढाया जायें। कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पीएम आवास योजना में मकान के लिए वर्तमान में जो राशि आवंटित की जा रही है, वो बढ़ती महंगाई को देखते काफ़ी कम है, उसे तत्काल बढ़ाया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में मकान के लिए दी जाने वाली राशि के भेदभाव को भी समाप्त किया जाना चाहिए। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा आधी राशि ही मिल रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि जिस प्रकार से आज महंगाई चरम पर है, रेत-सरिया-सीमेंट और निर्माण सामग्री के दाम कई गुना बढ़ चुके हैं। उस हिसाब से पीएम आवास योजना में दी जाने वाली राशि को तत्काल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
गृहमंत्री नरोत्तम ने जांच के आदेश जारी कियें
गृहमंत्री नरोत्तम ने जांच के आदेश जारी कियें
मनोज सिंह ठाकुर
भोपाल। व्यापमं द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा में धांधली की शिकायतों के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच के आदेश जारी कर दियें हैं। उन्होनें मंगलवार को मीडिया से चर्चा के दौरान स्वयं इस बात की जानकारी दी। जांच मैप आइटी (मध्यप्रदेश एजेंसी फॉर प्रमोशन ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नॉलोजी) के सहयोग से कराई जाएगी। गौरतलब है कि आरक्षक भर्ती परीक्षा के नतीजों में सामने आई गड़बड़ी को लेकर सोमवार को कुछ अभ्यर्थियों ने गृहमंत्री से मुलाकात की थी।
उनकी शिकायतो का संज्ञान लेकर गृहमंत्री ने जांच के आदेश दियें हैं। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस संदर्भ में कहा कि पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का नतीजा एक ही बार आया है। अगर इसमें किसी ने कूटरचित हेरफेर किया है तो उसकी जानकारी दें। इस विषय में अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद मैपआइटी के सहयोग से पूरे मामले की जांच के आदेश दे दियें गए हैं।
लोकसभा में पुनः जशपुर की रेल लाइन, मांग उठाई
ओबीसी को आरक्षण सुनिश्चित किए जाने की मांग
एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के पार
सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की
सीएम धामी ने 'गुरुद्वारे' में मत्था टेका, प्रार्थना की पंकज कपूर देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को गुरु नानक ज...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...