मंगलवार, 29 मार्च 2022

'अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ' गिरोह का भंडाफोड़ किया

'अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ' गिरोह का भंडाफोड़ किया    

अकांशु उपाध्याय                    

नई दिल्ली दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ गिरोह का भंडाफोड़ करके म्यांमार के रास्ते मणिपुर लाई गई 10 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि राजधानी से गिरोह के दो प्रमुख सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान नाजीर (28) और दिनेश सिंह (57) के रूप में हुई हैं। दोनों उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के निवासी हैं। बरामद हेरोइन की कीमत 40 करोड़ रूपये से अधिक आंकी गई है।

पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने बताया कि मणिपुर, असम, उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में सक्रिय मादक पदार्थ गिरोह के बारे में जानकारी पर मिलने पर टीम ने कड़ी मेहनत की जिससे यह सफलता मिली। सिंह ने कहा कि इस गिरोह के सदस्य कथित तौर पर म्यांमार से तस्करी कर लाई गई हेरोइन को देश के विभिन्न हिस्सों में बेचने में शामिल थे।

दोनों को 24 मार्च की सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पास आईएसबीटी सराय काले खां तिराहे के पास से एक कार से गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से दस किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

प्रियंका ने सेना भर्ती शुरू कराने की मांग उठाई

प्रियंका ने सेना भर्ती शुरू कराने की मांग उठाई    

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को चिट्ठी भेजकर सेना भर्ती शुरू कराने की मांग उठाई है। चिट्ठी में वर्ष 2020 के जनवरी माह की एनरोलमेंट लिस्ट और कई अन्य परिक्षाओं के मुद्दों को उठाते हुए युवाओं को राहत देने की बात कही है।

मंगलवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लिखी गई चिट्ठी में कहा गया है कि सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करना भारत के हर युवा का सपना होता है। इसके लिए देश के लाखों युवा वर्ष भर कड़ी मेहनत के साथ तैयारी करते हैं। लेकिन देश भर के तमाम युवाओं के सेना में भर्ती को लेकर सपने पर लगातार ग्रहण लग रहा है। उन्होंने कहा है कि वायु सेना में वर्ष 2020 के जनवरी माह में सैनिक की भर्ती के लिए नवंबर 2020 को परीक्षा आयोजित की गई थी। उसका परिणाम भी नवंबर माह में ही आ गया था। सभी टेस्ट हो जाने और प्रोविजन सिलेक्शन लिस्ट आ जाने के बावजूद अभी तक चयनित बच्चों की एनरोलमेंट लिस्ट जारी नहीं की गई है। इस भर्ती से जुड़े युवाओं का कहना है कि एनरोलमेंट लिस्ट जारी करने की तिथि को बार-बार आगे बढ़ाया जा रहा है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-172, (वर्ष-05)
2. बुधवार, मार्च 30, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-त्रयोदशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम-38+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

सोमवार, 28 मार्च 2022

'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए

'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए  

अखिलेश पांडेय               
वाशिंगटन डीसी/मास्को/कीव। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा के बावजूद अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश नहीं कर रहा। ब्लिंकन की इस टिप्पणी के एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड के वॉरसा में एक भाषण के दौरान पुतिन के बारे में कहा, ‘भगवान के लिए, यह आदमी सत्ता में नहीं रह सकता।
रूस को लेकर अमेरिका का क्या है रुख ?
यरुशलम में संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन का कहना था कि ‘पुतिन को युद्ध छेड़ने या यूक्रेन या किसी और के खिलाफ आक्रमण करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है‌। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका बार-बार कह चुका है कि ‘रूस में या कहीं और जगह, उस मामले के लिए हमारे पास शासन परिवर्तन की कोई रणनीति नहीं है।
रूसी हमले को लेकर जेलेंस्की ने क्या कहा ?
जेलेंस्की ने आगाह किया कि बाल्टिक देशों-पोलैंड और स्लोवाकिया को भी रूसी हमले का सामना करना पड़ सकता है। ‘सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपने हैंगर में नाटो के सभी युद्धक विमानों का सिर्फ एक प्रतिशत और नाटो के सभी टैंक का एक प्रतिशत रखा होगा। बस एक ही प्रतिशत। हम ज्यादा नहीं मांग रहे हैं और हम 31 दिनों से उसका इंतजार कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ‘हमारे सहयोगियों को यूक्रेन के लिए अपनी सहायता बढ़ानी चाहिए।

सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा

सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा


अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा के भीतर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा और नारेबाजी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायकों को 1 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से जताए गए तीखे विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा के 3 विधायकों अनिल बाजपेई, जीतेंद्र महाजन और अजय महावर को 1 दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है। सवेरे के समय सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में घुस गए।

भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट

भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट   

सुनील श्रीवास्तव                   
जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत दौरे से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है। अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर बेनेट 3 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों के 30 साल पूरे होने पर अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत की यात्रा पर आएंगे। हालांकि, अभी बेनेट का दौरा रद्द होने के संबंध में कोई खबर नहीं है। खास बात है कि बेनेट ने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी।पीएम बेनेट के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘बेनेट, जिन्होंने इजरायल और अरब के राजनयिकों के साथ रविवार को ‘ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन’ के इतर मुलाकात की थी, वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और तय काम अपने घर से पूरे करेंगे।’ पिछले साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट की भारत की यह पहली यात्रा है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर तथा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना है। बेनेट ने कहा, ‘मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं और साथ में हम अपने-अपने देशों के संबंधों को आगे की दिशा में बढ़ाते रहेंगे।’
उन्होंने कहा था, ‘मोदी ने भारत और इजराइल के बीच संबंधों की फिर से शुरुआत की और इसका ऐतिहासिक महत्व है। हमारी दो अनूठी संस्कृतियों – भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरे हैं और वे अगाध सराहना एवं सार्थक सहयोग पर आधारित हैं।’ बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से इतर हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। बयान के अनुसार, ‘यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंध की पुष्टि करेगी तथा इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी।’ मीडिया सलाहकार ने कहा, ‘यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना एवं द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है।
बेनेट अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है कि यात्रा का पूरा कार्यक्रम और अतिरिक्त विवरण अलग से जारी किया जाएगा। भारत ने इजराइल को 1950 में मान्यता दी थी, हालांकि दोनों देशों के बीच 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे।

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ    

मनोज सिंह ठाकुर                 
निवाड़ी। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (छात्र एवं छात्रा इकाई) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, माननीय विधायक श्री अनिल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम- कुलुआ में आयोजित किया गया था। जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश सहगल ने की। विधायक महोदय के मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ समापन समारोह का आगाज हुआ। 
लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन का स्वागत छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहन प्रकाश दुनरया ने किया। ग्राम कुलुआ की सरपंच श्रीमती कमला राय का स्वागत छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पायल लिल्हारे ने पुष्पगुच्छ से किया। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ नंदकिशोर नापित, रमेश खंगार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री अमित तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश तिवारी, श्री पुष्पेंद्र खरे, श्री महेंद्र दांगी, जनपद पंचायत सीईओ श्री आर जी अहिरवार, एसडीओ कृषि श्री डी के नायक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ वीके गुप्ता, डॉ एम एस विमल, रासेयो के जिला संगठक प्रो एल आर प्रजापति, मुख्य लिपिक श्री अशोक अहिरवार, प्राथमिक माध्यमिक शाला कुलुआ के प्रधान पाठक श्री अजीत नारायण तिवारी एवं श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता आदि सभी अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवकों ने पुष्पहार देकर एवं बैच लगाकर किया। स्वागत की बेला के पश्चात स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पायल लिल्हारे एवं डॉ रोहन प्रकाश दुनरया ने सात दिवसीय विशेष शिविर की गतिविधियों का परिचय दिया। 
उन्होंने बताया कि परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव की मुख्य सड़कों की सफाई, आंगनवाड़ी केंद्र, सचिव भवन, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरों की सफाई, नालियों की सफाई, चबूतरा निर्माण आदि अनेक कार्य स्वयंसेवकों ने किया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं, कानूनी प्रावधानों, विभिन्न महापुरुषों पर स्वयंसेवकों द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, न्याय विभाग आदि अनेक विभागों से आमंत्रित वक्ताओं ने शिविरार्थियों को संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिसे स्वयंसेवकों ने ग्राम सर्वे के दौरान ग्रामीण जनों को बताया। शिविरार्थियों ने गांव का सर्वे कर गांव की समस्याओं का आकलन कर समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण जनों को जागरुक किया तथा समस्याओं से सरपंच महोदय तथा विधायक महोदय को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, देशभक्ति गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नाटक मिमिक्री, कविता पाठ आदि कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अपने प्रेरणादाई उद्बोधन द्वारा विधायक महोदय ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। पारस यादव, नेहा अहिरवार, रवि विश्वकर्मा, रोहित रजक, अंजलि तिवारी, अफजल खांन, रौनक तोमर, नंदिनी तिवारी, रजा कादरी, विवेक राय, रामेश्वर, नंदिनी तिवारी, गायत्री अहिरवार आदि स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी के स्वयंसेवक विधायक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर हर्षित हुए। कार्यक्रम का संचालन रोहित रजक एवं अफजल खांन ने किया।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...