सोमवार, 28 मार्च 2022

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

मोमीन मलिक                  

नई दिल्ली/मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को यानी, 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।

लखनऊ ने एक समय 4.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक और आयुष ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट हुए। आयुष 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 41 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल पंड्या 13 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 विदेशी खिलाड़ियों (लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान) के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों (एविन लुईस, दुष्मंता चमीरा, क्विंटन डीकॉक) के साथ मैदान पर उतरी है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल है।

झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न

झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न    

नीरज जैन               
झांसी। सोमवार को जिला तैराक संघ की सामान्य बैठक संरक्षक पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की अध्यक्षता, संघ उपाध्यक्ष डॉ. निलय जैन के मुख्य आतिथ्य, जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी तथा सचिव राजीव अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी में 50 मीटर तरणताल’ की आवश्यकता है। इसके लिए तैराक संघ को प्रयास करना चाहिए। डॉ . निलय जैन ने संघ की स्थापना से अभी तक की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए संस्थापक सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला, सचिय राजीव अग्रवाल ने तैराकी की गतिविधियों से अवगत कराते हुये कहा कि इस वर्ष भव्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी के कहा कि प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए एक बड़े तरण ताल की आवश्यकता है। 
जिससे तैराक उचित तरीके से तैराकी का अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि एक वृहद तरण ताल के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। करिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने उपस्थित पूर्व तैराकों से आह्वान किया से किया कि तैराक संघ को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में सदस्य नामित करने पर शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल बिरसैनिया, समाजसेवी अतुल किलपन, व्यापारी नेता जय किशन प्रेमानी, डॉ.पीयूष नायक, सुदर्शन शिवहरे ने जिला तैराक संघ को पुनः सक्रिय करने हेतुअपने विचार प्रकट किये।
कवि पवन गुप्ता एवं सी.वी. राय तरुण ने काव्य पाठ कर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में काशीनाथ श्रृंगीऋषि, अनिल श्रीवास्तव ,संजय बबेले, रामबाबू वारी, डॉ.मनमोहन मनु राजकुमार बोहरे, बिवेक शर्मा, हरनारायण वारी , विजय यादव, अजय लाहौरी, रोहित अरोरा, सोम तिवारी, रामकुमार शर्मा, भरद किलेदार, राम प्रकाश शर्मा, अमित तिवारी, विजय यादव, किशोर कुमार मिश्रा, अशोक अग्रवाल आदि ने होली की शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव मृत्युंजय नेपाली किया एवं अन्त में जिला तैराक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. निलय जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।

सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली

सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली

इकबाल अंसारी         
पणजी। प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमोद सावंत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे। सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गोवा के मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि गोवा सरकार आने वाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी। कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को पहले एक्सिडेंटल सीएम कहा जाता था। लेकिन अब उनका कहना है, 'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके‌। साथ ही, खनन समेत बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां फिर से शुरू हो सके।

डीएम व अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया

डीएम व अधीक्षक ने बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया    

संदीप मिश्र            
बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल तथा पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने राजकीय इंटर कॉलेज तथा श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज में बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया। राजकीय इंटर कॉलेज में हाई स्कूल में चित्रकला विषय की परीक्षा हो रही थी। इसमें कुल 372 में से 307 छात्र उपस्थित रहे तथा 65 छात्र अनुपस्थित रहे। इंटरमीडिएट में भूगोल विषय की परीक्षा हो रही थी। इसमें 24 में 23 छात्र उपस्थित थे तथा 1 अनुपस्थित पाया गया। 
राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य शिव बहादुर सिंह ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न हो रही है। श्री कृष्ण पांडे इंटर कॉलेज में हाई स्कूल की चित्रकला विषय में 301 में 289 छात्र उपस्थित रहे तथा 12 छात्र अनुपस्थित रहें। इंटरमीडिएट में भूगोल विषय में 42 में 39 छात्र उपस्थित रहे तथा 3 छात्र अनुपस्थित पाया गया। प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल ने अधिकारियों को कक्षाओं का निरीक्षण कराया तथा अवगत कराया की परीक्षा शुचिता पूर्ण कराई जा रही है।

एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया

एसडीएम ने गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया 

संदीप मिश्र            
कप्तानगंज। उप जिलाधिकारी ने नगर में स्थित गौशाला का आकष्मिक निरीक्षण किया। जिसमें मानक के अनुरूप पशुओं को पुष्टाहार न दिये जाने को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाई एवं हिदायत दी की भविष्य में किसी प्रकार की अनियमितता पायी गई तो कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 
सोमवार को उप जिलाधिकारी कल्पना जायसवाल कप्तानगंज गौशाला नगर पंचायत स्थिति पर औचक निरीक्षण अपने दल बल के साथ किया,जहाँ काफी अनिमियता जाँच के दौरान पाई गयी। वहां पर साफ सफाई की ब्यवस्था ठीक न होने के कारण व पशुओं को मानक के अनूरूप चारा आदि न देने के कारण कर्मचारियों को फटकार लगाई उन्होनें कहा कि प्रति पशु को 100 ग्राम गुड़,25 ग्राम नमक व 200 ग्राम चोकर दिया जाय। इसमें कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिये अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन

एसडीएम की अनुपस्थिति में तहसीलदार को ज्ञापन 

संदीप मिश्र        
कुशीनगर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की जिला इकाई द्वारा ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुये महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में तहसीलदार मान्धाता प्रताप सिंह को सौंपा। सोमवार को मजदूर एवं कर्मचारी संगठनों के आह्वान पर माकपा के जिलासचिव का. अयोध्या प्रसाद श्रीवास्तव के नेतृत्व में तहसीलदार श्री सिंह के माध्यम से महामहिम को दिए ज्ञापन में पार्टी ने मांग किया है कि रेलवे, बैंक, बीमा, विद्युत जैसे सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण बन्द हो, डीजल, पेट्रोल, एलपीजी के दाम घटाए जाएं और जीएसटी के दायरे में लाया जाय, महंगाई पर रोक, फसलों के समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी, संविदा कर्मी, आशा, आंगनवाड़ी कर्मियो को नियमित किया जायें। किसान आंदोलन के स्थगन के दौरान किये वायदे पूरे किये जायें।
इस दौरान का. दुर्गा यादव, का. विजय कुमार श्रीवास्तव, का. दल्लू यादव, का. इदरीश, का. राघवेंद्र सिंह, का. रामेश्वर सिंह, का. रामनरेश यादव, का. गेंदा सिंह, का. जवाहर शर्मा, का. शंकर प्रसाद, का. कैलाश गिरी, बेचू गुप्ता, का. केदार सिंह, महमूद, का. पवन कुमार, का. राम बहाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

'द क्रिमिनल प्रोसीजर बिल, 2022’ को पेश किया

'द क्रिमिनल प्रोसीजर बिल, 2022’ को पेश किया  

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में सोमवार को ‘द क्रिमिनल प्रोसीजर (आइडेंटिफिकेशन) बिल, 2022’ पेश किया। इस बिल को लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया। इस बिल के तहत पुलिस को विशेष अधिकार मिलेगा। इसके अलावा ओर भी कई अहम मुद्दों पर संसद में चर्चा की।
आपराधिक प्रक्रिया (पहचान) विधेयक, 2022 में  किसी अपराध के मामले में गिरफ्तार और दोषसिद्ध अपराधियों का रिकार्ड रखने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के उपयोग की अनुमति देने का प्रस्ताव किया गया है। इसके अलावा संसद में कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...