रविवार, 27 मार्च 2022
राज्यपाल के अभिभाषण-लेखानुदान को लेकर तैयारी
पूर्व सीएम ने सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया
पूर्व सीएम ने सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया
इकबाल अंसारी
कोलार। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जनतादल (एस) विधायक दल के नेता एच. डी कुमारस्वामी ने राज्य में अशांति और सभी अप्रिय घटनाओं के लिए विपक्षी और कांग्रेस के नेता सिद्धारमैया को जिम्मेदार ठहराया है। कुमारस्वामी ने यहां मीडिया से बात करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा नहीं चाहती कि राज्य के लोग शांतिपूर्ण जीवन जिएं। उन्हें बस सत्ता की जरूरत है। वे सत्ता के लिए चाहे कुछ भी कर लें। दोनों पार्टियां राज्य की अखंडता को कमजोर कर रही हैं। उनका उद्देश्य धर्म के धर्म के बीच संघर्ष पैदा करना और शांति भंग करना है।pm
उन्होंने सिद्धारमैया पर हमला करते हुए कहा कि यह उन्हीं की चाल है कि धार्मिक स्थलों, मेलों और धार्मिक लोगों को व्यापार करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने सिद्धारमैया पर हिजाब विवाद को भी सघर्ष का कारण बनाने का आरोप लगाया। कुमारस्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि 2018 में गठित गठबंधन सरकार के पतन के लिए जिम्मेदार श्री सिद्धारमैया ने भाजपा सरकार का समर्थन किया।
उन्होंने कहा कि अब सिद्धारमैया गुमराह कर रहे हैं कि जद(एस) ने भाजपा के साथ समझौता कर लिया है। उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित तथ्य है कि वह भाजपा के संपर्क में हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सवाल का जवाब दिया कि अगर चुनाव समय से पहले कराया जाता है तो उनकी पार्टी सामना करने के लिए तैयार हैं।
जियो ने 555 रुपये का नया प्लान लॉन्च किया
मन की बात, पीएम ने सभी भारतीयों को बधाई दी
असिस्टेंट टाउन प्लानिंग सुपरवाइजर के पदों पर भर्ती
गृहमंत्री शाह ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया
नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया
नागरिक उड्डयन मंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया
मनोज सिंह ठाकुर
ग्वालियर। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को वाराणसी से गोरखपुर सहित कई अन्य विमान सेवाओं का मध्यप्रदेश के ग्वालियर में वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़े। कार्यक्रम के बाद सिंधिया ने ट्वीट करते हुए बताया कि आज बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से बाबा गोरखनाथ की पावन भूमि गोरखपुर सहित कानपुर-गोरखपुर-कानपुर, वाराणसी-गोरखपुर-वाराणसी, वाराणसी-गुवाहाटी-वाराणसी, हैदराबाद-पुदुचेरी-हैदराबाद, हैदराबाद- जबलपुर- हैदराबाद और पुदुचेरी-बेंगलुरु-पुदुचेरी की सीधी विमान सेवाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इससे इन सभी जगह के नागरिकों को आवागमन की सुगमता के साथ ही दर्शनार्थियों को भी सहूलियत होगी।
कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई
कौशाम्बी: 'पीएम' नेहरू की जयंती मनाई गई गणेश साहू कौशाम्बी। जिला कांग्रेस कार्यालय में कौशाम्बी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डे...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...
-
55 साल की उम्र में भी बरकरार है खूबसूरती कविता गर्ग मुंबई। 55 की उम्र में भी यह हसीना बेहद खूबसूरत दिखती है, और मलाइका की हॉटनेस उसकी ...