शुक्रवार, 25 मार्च 2022

‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री का दर्जा, निशाना

‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री का दर्जा, निशाना   

इकबाल अंसारी       
पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शुक्रवार को विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स-फ्री का दर्जा देने को लेकर आम आदमी पार्टी के सह-संस्थापक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में फिल्म को कर मुक्त घोषित करने की मांग को खारिज करने के एक दिन बाद, उनके गोवा समकक्ष ने कहा कि फिल्म को कर मुक्त घोषित करने से इनकार करना कश्मीर में आतंकवाद के पीड़ितों का अपमान है।
सावंत ने ट्विटर पर कहा, “केजरीवाल का बयान अमानवीय है और उन लोगों का अपमान है जिन्होंने कश्मीर में आतंकवादियों के हाथों अत्याचारों का सामना किया।
उन्होंने कहा, “जबकि केजरीवाल की सरकार ने अतीत में कई बॉलीवुड फिल्मों के लिए कर माफ किया, उन्होंने कश्मीर फाइल्स के लिए ऐसा करने से इनकार कर दिया और इससे एक कदम आगे बढ़कर फिल्म का मजाक उड़ाया, जो कश्मीरी हिंदू नरसंहार को उजागर करता है।
अनुपम खेर अभिनीत फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद सावंत ने पिछले हफ्ते गोवा में फिल्म को कर मुक्त दर्जा देने की घोषणा की थी।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब दोनों मुख्यमंत्रियों के बीच ट्विटर पर नोकझोंक हुई हो। हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान सोशल मीडिया पर भी उनकी नोक-झोंक चल रही थी।

2021 में ₹24,000 करोड़ के मोबाइल फोन का निर्यात

2021 में ₹24,000 करोड़ के मोबाइल फोन का निर्यात 

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। इंडस्ट्री बॉडी, इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (ICEA) द्वारा किए गए डेटा अनुमानों के अनुसार, सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम, जिसने भारत में स्मार्टफोन के लोकल असेंबलिंग को प्रोत्साहित किया है।
इंडस्ट्री बॉडी, जो अपने मेंबर्स में ऐप्पल और फॉक्सकॉन को गिनता है। भारत ने वित्त वर्ष 2021 में 3.16 बिलियन डॉलर (₹24000 करोड़) के मोबाइल फोन का निर्यात किया। 
लेकिन वित्त वर्ष 2022 में यह आंकड़ा बढ़कर 5.5 बिलियन डॉलर (₹42000 करोड़) से अधिक हो सकता है। यह भारत से मोबाइल फोन के कुल निर्यात में 75% से अधिक की वृद्धि का प्रतीक है, जिसका श्रेय भारत में मोबाइल फोन निर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रस्तावित पीएलआई स्कीम को दिया जा सकता है।
स्मार्टफोन पीएलआई स्कीम का लाभ उठाने के लिए कुल 14 कंपनियों को मंजूरी दी गई है, जिसकी घोषणा अप्रैल 2020 में ₹40951 करोड़ (लगभग 5.36 अरब डॉलर) के कुल लाभ परिव्यय (टोटल बेनिफिट आउटलेट) के साथ की गई थी। 
हालांकि, पहले वर्ष में कोविड-19 महामारी ने उत्पादन को नुकसान पहुंचाया क्योंकि लॉकडाउन के कारण कारखाने बंद थे। जून 2021 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री (Meity) ने कहा कि उत्पादन लक्ष्यों को पूरा करने की समय-सीमा एक वर्ष बढ़ा दी गई है, वित्त वर्ष 2021 को वर्ष शून्य के रूप में गिना जाता है।

'पठान’ के गाने की शूटिंग कर रहें शाहरुख-दीपिका

'पठान’ के गाने की शूटिंग कर रहें शाहरुख-दीपिका 

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से स्पेन के बेलिएरिक द्वीप मल्लोर्का में ‘पठान’ के एक भव्य गाने की शूटिंग कर रहे हैं। दोनों अब स्पेन में कैडिज और जेरेज जाने के लिए तैयार हैं, जहां वे 27 मार्च को कार्यक्रम पूरा करेंगे। एक सूत्र ने खुलासा किया, कि ‘पठान’ मलोरका, स्पेन में शूट की जाने वाली पहली फिल्म है। इसकी महंगी, उत्तम और शानदार सेटिंग इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थलों में से एक बनाती है और सिद्धार्थ आनंद और वाईआरएफ निश्चित रूप से ‘पठान’ फिल्म में कुछ अलग करना चाहते थे।
स्पेन शेड्यूल में शूटिंग के अगले चरण के बारे में बात करते हुए, सूत्र आगे कहते हैं कि शेड्यूल के अंतिम भाग में एक्शन सीक्वेंस शामिल होंगे।
वे कहते हैं कि मलोरका के बाद, शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक एक्शन शेड्यूल के लिए कैडिज और जेरेज जाएंगे।
 प्रोडक्शन 27 मार्च तक शेड्यूल को पूरा करना चाहता है। ‘पठान’ की टीम 27 मार्च को स्पेन के शेड्यूल को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। सिड आनंद दर्शकों को लुभाने के लिए एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल चाहते थे और वह इसमें कामयाब रहे। किसी तरह वाईआरएफ के साथ अपने विजन को उन्होंने हासिल कर लिया है। शाहरुख और दीपिका पूरी तरह से अलग अवतार में दिखने वाले हैं।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 1,685 नए मामलें    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,685 नए मामलें सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत हो गई। 
जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है ?
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 2 हजार 499 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 हजार 530 हो गई है। 
वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 755 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 78 हजार 87 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों   की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 29 लाख 82 हजार 451 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 55 लाख 75 हजार 126 डोज़ दी जा चुकी हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,22,62,588) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

अन्य पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी की

अन्य पदों पर होगी भर्ती, अधिसूचना जारी की 

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने भर्ती अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), नई दिल्ली के कार्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपर समेत अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य अभ्यर्थी becil.com या becilregistration.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 27 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सॉफ्टवेयर डेवलपर और एचवीएसी ऑपरेटर के कुल 6 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलपर के 05 और एचवीएसी ऑपरेटर का 1 पद शामिल है।
सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के पद के लिए उम्मीदवारों के पास बी.टेक के साथ 4 साल का अनुभव/ एम.टेक/एमसीए के साथ 2 साल का अनुभव मांगा गया है।
सॉफ्टवेयर डेवलपर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल है। वहीं, एचवीएसी (एसी) ऑपरेटर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष तय की गई है।
 सॉफ्टवेयर डेवलपर्स के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 60 हजार से 75 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी। वहीं, एचवीएसी (एसी) ऑपरेटरों को प्रतिमाह 17,693 रुपये का वेतन प्रदान किया जाएगा।

एक्ट्रेस बनर्जी ने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर की

एक्ट्रेस बनर्जी ने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर की 

कविता गर्ग        

मुंबई। टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी पिछले कुछ समय से पर्दे से नदारद हैं। लेकिन, इसके बावजूद भी लगातार सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। पौराणिक टीवी शो 'देवों के देव महादेव' में माता पार्वती का किरदार निभाकर घर-घर में अपनी खास पहचान बनाने वाली पूजा आज किसी भी पहचान की मोहताज नहीं रह गई हैं।

पूजा एक बार फिर से अपने लेटेस्ट पोस्ट के कारण चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें वह व्हाइट कलर की बेहद छोटी सी पहने नजर आ रहे हैं।अब लोगों की इन फोटोज से लोगों के लिए नजरें हटाना मुश्किल हो गया है। इस दौरान पूजा कैमरे के सामने क्लीवेज फ्लॉन्ट कर रही हैं।
अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए पूजा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को स्ट्रेट कर खुला छोड़ा है। यहां उन्होंने कानों में ड्रेस से मैच करते हुए ईयररिंग्स पहने हैं। अब उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी हैं। पूजा का यह अंदाज उनके चाहने वालों को मदहोश कर रहे हैं। वाकई इस फोटोशूट के दौरान उनकी अदाएं कमाल की हैं।

बीएसएनएल, 2022 के अंत तक 4जी सेवा शुरू

बीएसएनएल, 2022 के अंत तक 4जी सेवा शुरू 

अकांशु उपाध्याय               

नई दिल्ली। सरकार ने शुक्रवार को संसद में कहा कि भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल), वर्ष 2022 के अंत तक 4जी सेवा शुरू कर देगा और इसके साथ ही दूरसंचार कंपनी की सेवा की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। संचार राज्य मंत्री देवुसिंह चौहान ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सरकार ने कंपनी की स्थिति में सुधार के लिए कई कदम उठाए हैं। चौहान ने कहा कि सरकार ने इस सिलसिले में अक्टूबर 2019 में एक पैकेज की भी घोषणा की थी जिसके बाद कंपनी के 70 प्रतिशत कर्मचारियों ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने कंपनी को भूमि अधिग्रहण और बाजार से पैसा लेने की भी छूट दी है।

प्रश्नकाल के दौरान कई सदस्यों ने शिकायत की थी कि बीएसएनएल की सेवा दयनीय है। देश में 5जी सेवा शुरू होने के संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार ने हाल ही में चार कंपनियों को प्रायोगिक आधार पर स्पेक्ट्रम का आवंटन किया है और इस संबंध में जरूरी जांच प्रक्रिया पूरी होने को है। चौहान ने कहा कि सरकार ने इस प्रक्रिया के साथ दूरसंचार नियामक ट्राई को मार्गदर्शन करने के लिए भी कहा है ताकि स्पेक्ट्रम की नीलामी की जा सके। उन्होंने कहा कि साल के अंत तक देश में 5जी सेवा शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि भारत में पूरी दुनिया में सबसे कम दर पर दूरसंचार सेवा उपलब्ध है। साथ ही कहा कि 2014 में डेटा की खपत प्रति माह औसत एक जीबी थी जो अब बढ़कर करीब 15 जीबी हो गयी है। उन्होंने कहा कि डेटा की कीमतों में खासी कमी आयी है और एक समय इसकी कीमत 270 रुपये प्रति जीबी थी जो अब करीब 10 रुपये प्रति जीबी हो गई है। इसके अलावा कॉलिंग की दर लगभग मुफ्त हो गई है।

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया

पूर्व पीएम सिंह को इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को बृहस्पतिवार को ...