गुरुवार, 24 मार्च 2022

भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित

भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा होगी स्थापित       

अमित शर्मा             

चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य की सरकारी नौकरियों की ए तथा बी श्रेणी में खिलाड़ियों के लिए तीन प्रतिशत कोटे को पुनः बहाल करवाया जाएगा और उचाना में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 33 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। डिप्टी सीएम आज शहीदी दिवस के उपलक्ष्य पर उचाना में आयोजित मैराथन दौड़ के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मैराथन दौड़ में उमड़े विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि गांव नगूरां से बधाना तक बनी सड़क का नामकरण शहीद कैप्टन पवन कुमार के नाम से कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों की बदौलत ही आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। राष्ट्र हमेशा इनका ऋणी रहेगी। उन्होंने मैराथन में अव्वल रहने वाले धावकों को सम्मानित करते हुए कहा कि युवाओं को नशाखोरी छोड़कर खेलों की ओर अपना रुझान बढ़ाना चाहिए, क्योंकि खेलों में करियर बनाने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति की बदौलत ही प्रदेश के अनेक खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करने का काम किया है। इस खेल नीति की बदौलत उत्कृष्ट खिलाड़ियों को अनेक विभागों में सरकारी पदों पर नौकरियां मिली हैंं। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लें।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित इस मैराथन दौड में हजारों की संख्या में बच्चों, युवा, बुजुर्गो तथा महिलाओं ने भाग लेकर यह साबित कर दिया है कि हरियाणा प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो युवा खेल, चिकित्सा, शिक्षा,अनुसंधान इत्यादि क्षेत्रों में आगे बढऩा चाहते हैं उनको राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की जा रही हैं। लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपने जीवन स्तर को लगातार ऊंचा उठाने का प्रयास करते रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की गरीब तबके के लोगों के उत्थान के लिए सरकार द्वारा विशेष फोकस किया जा रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश भर में मुख्यमंत्री गरीब परिवार उत्थान योजना के तहत मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है ताकि हर पात्र व्यक्ति को एक ही जगह पर सभी विभागों एवं बैंकों की सेवाएं मुहैया करवाकर लाभान्वित करवाया जा सके।

इससे पूर्व, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में शहीदी दिवस पर उचाना विधानसभा क्षेत्र के गांव खटकड़ स्थित टोल प्लाजा से 12 किलोमीटर लंबी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और उन्होंने खुद भी मैराथन में दौडक़र धावकों का उत्साहवर्धन किया। श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री अनूप धानक तथा विधायक श्री अमरजीत ढांडा ने भी मैराथन में युवाओं के साथ दौड़ लगाई। मैराथन में युवाओं के साथ बच्चों, बुजुर्गों व  महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। धावकों में मैराथन के प्रति अच्छा खासा उत्साह नजर आया। मैराथन का दृश्य उस समय और भी दर्शनीय बन गया जब हेलीकॉप्टर के माध्यम से धावकों पर पुष्प वर्षा लगातार होती रही। सबसे पहले उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने खटकड़ गांव स्थित शहीद-ए-आजम भगत सिंह की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

एक्ट्रेस पाटनी ने मिरर के सामने सेल्फी क्लिक की

एक्ट्रेस पाटनी ने मिरर के सामने सेल्फी क्लिक की  

कविता गर्ग        
मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस दिशा पाटनी हमेशा सुर्खियों में रहती है। उनकी कई ग्लैमरस तस्वीरे सोशल मीडिया में वायरल होती रहती है। एक बार फिर उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। उन्होंने अपनी एक ऐसी फोटो पोस्ट कर दी है। जिसे देखकर फैंस मदहोश होने लगे हैं। कमेंट सेक्शन में आग लग गई है।
फोटो में दिशा पाटनी, ब्लैक कलर की ब्रा पहने हुए नजर आ रही हैं। 
उन्होंने मिरर के सामने, ऐसी सेल्फी क्लिक की है। जिसमें वह हद से ज्यादा हॉट लग रही हैं। तस्वीर में दिशा का चेहरा तो नहीं दिख रहा है। लेकिन उन्होने अपने टोन्ड फिगर को फ्लॉन्ट कर फैंस की धड़कनें बढ़ा दी हैं। उन्होंने अपनी इस सेल्फी को वॉशरूम में क्लिक की है। जो इंटरनेट पर जमकर तहलका मचा रही है।

जी-सोनी विलय सौदे का समर्थन करेगी इनवेस्को

जी-सोनी विलय सौदे का समर्थन करेगी इनवेस्को   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। जी-एंटरटेनमेंट की सबसे बड़ी शेयरधारक इनवेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह जी-सोनी विलय सौदे का समर्थन करेगी। निवेश कंपनी ने जी लि. के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पुनीत गोयनका को पद से हटाने को लेकर कंपनी के शेयरधारकों की आसाधारण बैठक (ईजीएम) बुलाने पर जोर नहीं देने का भी निर्णय किया है। कंपनी ने कहा कि वह जी और सोनी के विलय का समर्थन करेगी। क्योंकि यह सौदा जी के शेयरधारकों के हित में है। लेकिन साथ ही उसने कहा कि अगर इसे मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार पूरा नहीं किया गया, तो इनवेस्को नये सिरे से ईजीएम बुलाने का अधिकार रखती है। बंबई उच्च न्यायालय द्वारा इनवेस्को के ईजीएम बुलाने के अधिकार को वैध ठहराने के दो दिन बाद निवेश कंपनी ने एक बयान में कहा कि जी ने सोनी के साथ विलय समझौते किया। हमने ईजीएम बुलाने और छह स्वतंत्र निदेशकों को शामिल करने की मंशा की घोषणा की थी।
साथ ही कहा कि हमारा मानना है कि यह सौदा मौजूदा स्वरूप में जी शेयरधारकों के लिये काफी अच्छा है। हमारा विचार है कि विलय के बाद, नई संयुक्त कंपनी के निदेशक मंडल (बोर्ड) का पुनर्गठन किया जाएगा। इसके जरिये कंपनी के कामकाज पर नजर रखने को बोर्ड को मजबूत बनाने का हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। इन चीजों को देखते हुए, हमने ईजीएम बुलाने की मांग को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
 कंपनी ने ईजीएम बुलाने की मांग 11 सितंबर, 2021 को की थी। इनवेस्को ने कहा कि वह प्रस्तावित विलय पर नजर रखेगी। अगर विलय मौजूदा प्रस्ताव के अनुसार पूरा नहीं होता है, इनवेस्को ईजीएम बुलाने का अपना अधिकार रखती है।
उल्लेखनीय है कि पिछले साल सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसपीएनआई) और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जी लि.) ने विलय को लेकर पक्के समझौतों पर हस्ताक्षर किये थे। उस समय इनवेस्को ने ओएफआई ग्लोबल चाइना फंड एलएलसी के साथ मिलकर सौदे का विरोध किया था। इन दोनों कंपनियों की जी लि. में 17.9 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को 41 लाख पाउंड की धनराशि

बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को 41 लाख पाउंड की धनराशि   

सुनील श्रीवास्तव                  
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रूस का मुकाबला करने के प्रयासस्वरूप बीबीसी वर्ल्ड सर्विस को 41 लाख पाउंड की अतिरिक्त धनराशि देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार, आधिकारिक सूत्रों ने कहा है, कि यह एक नए अहम सैन्य समर्थन पैकेज का हिस्सा है। जिसकी घोषणा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन गुरुवार को ब्रसेल्स में नाटो और जी7 नेताओं की एक बैठक में करने वाले हैं।
ब्रिटेन में बीबीसी वर्ल्ड सर्विस के यूक्रेनी और रूसी भाषा सेवाओं के समर्थन में यह धनराशि दी जा रही है ताकि यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान और रूस की बर्बरता को लोगों को सामने लाने के लिए कंटेंट बनाया जा सके।
इसके अलावा, ब्रिटेन ने टैंक रोधी और अधिक विस्फोटक हथियारों सहित 6,000 मिसाइलें भी दी हैं। इतना ही नहीं, यूक्रेन की सेना के लिए आर्थिक सहायता के रूप में 2.5 लाख पाउंड भी दिया गया है, जिससे यूक्रेनी सैनिकों, विमानचालकों और पुलिस को तनख्वाह मिल सके और वहां की सेना अधिक गुणवत्ता वाले औजारों से लैस हो।
इस तरह से ब्रिटेन की तरफ से यूक्रेन को अब तक 10,000 से अधिक मिसाइलें दी जा चुकी हैं। यूक्रेन की इस संकट की घड़ी में मानवीय और आर्थिक सहायता के तहत ब्रिटेन अब तक सबसे अधिक 40 करोड़ पाउंड की सहायता दे चुका है।

गूगल की 'समाचार एग्रीगेटर सेवा' को अवरुद्ध किया

गूगल की 'समाचार एग्रीगेटर सेवा' को अवरुद्ध किया      

अखिलेश पांडेय            

मॉस्को रूस के संचार नियामक ने यह घोषणा की है कि उनके द्वारा अल्फाबेट इंक के गूगल की समाचार एग्रीगेटर सेवा को अवरुद्ध किया जा रहा है। अल-जजीरा ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। नियामक ने आरोप लगाया है कि गूगल यूजर्स को यूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे में झूठी खबरें बता रहा है। इससे पहले, यूट्यूब ने रूसी सरकार के मीडिया संस्थान आरटी सहित कई रूसी चैनलों को अपने वीडियो के साथ चलने वाले विज्ञापनों से पैसा कमाने पर रोक लगा दी थी, यानि कि इन्हें डिमॉनेटाइज कर दिया था। इसके अलावा, गूगल ने भी रूस में ऑनलाइन विज्ञापन बेचना बंद कर दिया था।

रूसी सेना को बदनाम करने वाली किसी भी घटना की रिपोर्ट को अवैध करार दिए जाने के एक नए रूसी कानून पारित होने के बाद रूस के राज्य मीडिया वॉचडॉग रोसकोम्नाडजोर ने रूस के अभियोजक जनरल के कार्यालय के अनुरोध पर यह कार्रवाई की है।

'एमसीडी' का चुनाव नहीं करा रहीं भाजपा: संजय

'एमसीडी' का चुनाव नहीं करा रहीं भाजपा: संजय   

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के सदस्य संजय सिंह ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का चुनाव नहीं करा रही है। संजय सिंह ने सदन में रेल मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा के दौरान कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार केजरीवाल के साथ एक मुख्यमंत्री की तरह वर्ताव नहीं कर रही है।
उन्हाेंने आरोप लगाया कि  केजरीवाल ने दिल्ली के बुजुर्गाें को अध्योध्या में रामलला का दर्शन कराने की व्यवस्था की लेकिन मुख्यमंत्री जब रेलवे स्टेशन पर गये तो अधिकारियों का व्यवहार उचित नहीं था। उन्होंने कहा कि कोरोना के नाम पर सरकार ने बुजुर्गाें को मिलने वाली रियायती टिकटों को समाप्त कर दिया जिसे तत्काल बहाल किये जाने की जरूरत है।

हिंसा, आत्मसमर्पण ना करने पर अरेस्ट किया जाएगा

हिंसा, आत्मसमर्पण ना करने पर अरेस्ट किया जाएगा

मिनाक्षी लोढी     

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि रामपुरहाट हिंसा मामले के संदिग्धों के आत्मसमर्पण ना करने पर उन्हें ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस यह सुनिश्चित करेेगी, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले। बनर्जी ने बृहस्पतिवार को बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां मंगलवार को आठ लोगों को कथित तौर पर जिंदा जलाकर मार दिया गया था। बनर्जी ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी देने का वादा भी किया। उन्होंने कहा कि पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि रामपुरहाट हिंसा मामले के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। अदालत के समक्ष एक कड़ा मामला दायर किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये देने और क्षतिग्रस्त मकानों के पुनर्निर्माण के लिए दो-दो लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे। साथ ही कहा कि पुलिस को पूरे बंगाल में अवैध आग्नेयास्त्रों और बमों के गुप्त जखीरों का पता लगाने का आदेश भी दिया गया है।
गौरतलब है कि बीरभूम जिले के रामपुरहाट कस्बे के पास बोगतुई गांव में मंगलवार को तड़के कुछ घरों में कथित तौर पर आग लगा देने से दो बच्चों सहित आठ लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। माना जा रहा है कि यह घटना सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के पंचायत अधिकारी की हत्या के प्रतिशोध स्वरूप हुई थी।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...