गुरुवार, 24 मार्च 2022
सपा नेता चपराना ने आप की सदस्यता ग्रहण की
सीएम विजयन ने पीएम मोदी से मुलाकात की
सीएम विजयन ने पीएम मोदी से मुलाकात की
इकबाल अंसारी
नई दिल्ली/तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने गुरूवार को राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यह बैठक केरल सरकार की महत्वाकांक्षी सेमी-हाई स्पीड रेल परियोजना सिल्वरलाइन के खिलाफ विपक्षी दलों के भारी विरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने ट्वीट किया कि विजयन ने प्रधानमंत्री से मुलाकात की है।
पीएमओ ने बैठक की तस्वीरें भी ट्वीट कीं। खबरों के मुताबिक , विजयन को केरल से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करनी थी, जिसमें सिल्वरलाइन परियोजना भी शामिल है। सिल्वरलाइन परियोजना को के-रेल परियोजना के रूप में भी जाना जाता है। यह केरल सरकार और रेल मंत्रालय का एक संयुक्त उद्यम है। केरल को परियोजना के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार है।
इंडस्ट्री व गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप
इंडस्ट्री व गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है और पीएम मोदी पर कोविड पीड़ितों, इंडस्ट्री और गरीबों के लिए कुछ ना करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है। उन्होंने कई मोर्चों पर एकसाथ मोदी सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने की कोशिश की है।
राहुल गांधी ने कुछ देर पहले ही ट्वीट कर कोविड पीड़ितों के इलाज सहित उद्योगों की बदहाली के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में सवाल-जवाब की शैली में लिखा है कि COVID पीड़ितों का इलाज मुफ़्त में करवाया। नहीं , ग़रीबों और श्रमिकों को न्यूनतम आय मिली। नहीं, छोटे उद्योगों को डूबने से बचाया। नहीं, प्रधानमंत्री को कोई ख्याल नहीं है।
राजनीति: सीएम भगवंत ने पीएम से मुलाकात की
राजनीति: सीएम भगवंत ने पीएम से मुलाकात की
अमित शर्मा
नई दिल्ली/चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। पीएम के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करने की संभावना है। मान के मुख्यमंत्री बनने के बाद यह उनकी दोनों नेताओं से पहली मुलाकात है। मान की पीएम मोदी व अमित शाह से यह शिष्टाचार मुलाकात रही।
इस मुलाकात के बाद मान ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे जीत की बधाई दी। मुझे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा पर मदद का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दो साल तक हर एक साल 50,000 करोड़ का वितीय मदद देने की मांग की है। सीएम मान आज प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करके रूरल डेवलपमेंट फंड के केन्द्र सरकार द्वारा रोके गए 1082 करोड़ रुपए सहित कई अन्य मुद्दे उठाएंगे। पीएम और केंद्रीय गृहमंत्री से मिलने के बाद भगवंत मान दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।
2 अप्रैल से शुरू होकर 11 तक रहेंगे चैत्र 'नवरात्रि'
डिजिटल संपत्ति पर 30 फीसदी दर से लगेगा टैक्स
दंगों के आरोपी खालिद की जमानत याचिका खारिज
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया
सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया बृजेश केसरवानी प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...