बुधवार, 23 मार्च 2022

देश के कई हिस्सों में 'डेल्टाक्रॉन' वेरिएंट के संकेत

देश के कई हिस्सों में 'डेल्टाक्रॉन' वेरिएंट के संकेत    

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। देश में अभी कोरोना के केस कम मिल रहे हैं। इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट मिलने का मामला सामने आया है। मनी कंट्रोल में छपी रिपोर्ट के अनुसार ये दावा किया गया है कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ने दस्तक दे दी है। बताया है कि कोरोना वायरस का नया वेरिएंट डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलकर बना है।
रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में 221 मामलों में डेल्टाक्रॉन वेरिएंट के संकेत मिले हैं। 
जो हॉटस्पॉट बन गया है। इसके बाद तमिलनाडु में 90, महाराष्ट्र में 66, गुजरात में 33, पश्चिम बंगाल में 32 और तेलंगाना में 25 और नई दिल्ली में 20 मामले जांच के दायरे में हैं। वहीं, एक्सपर्ट्स की मानें तो ये एक सुपर सुपर-म्यूटेंट वायरस, जिसका वैज्ञानिक नाम BA.1 + B.1.617.2 है। ब्रिटेन में इस स्ट्रेन के केस मिल रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि डेल्टा और ओमिक्रॉन से मिलकर बना एक हाइब्रिड स्ट्रेन है, जिसे सबसे पहले साइप्रस के रिसर्चर्स ने पिछले महीने खोजा था। हालांकि इस नए वेरिएंट के खतरनाक होने के पुख्ता जानकारी अभी नहीं मिल पाया है। इसे लेकर अभी स्टडी चल रही हैं। वहीं वायरस के तेजी से फैलने का अनुमान जताया है।

सुनवाई के दौरान महिला वकील पर चाकू से हमला

सुनवाई के दौरान महिला वकील पर चाकू से हमला   

कविता गर्ग       
वर्धा। महाराष्ट्र के वर्धा जिले की कोर्ट में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान महिला वकील पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। पीड़िता को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।‌फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भीम गोविंद पाटिल पर धारा 307 के तहत मुकदमा चल रहा है। 22 मार्च को इस मामले में जब वकील योगिता मून अदालत में गवाह का बयान ले रही थीं तो उन पर भीम गोविंद ने चाकू से हमला कर दिया‌। अचानक हुए इस हमले से कोर्ट में मौजूद सब लोग हैरान रह गए। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी भीम गोविंद को तुरंत ही काबू में कर लिया।
सूचना मिलते ही एलसीबी की टीम कोर्ट पहुंच गई। घायल महिला वकील को सेवाग्राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी भीम पाटिल के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद आरोपी चाकू के साथ कोर्ट के अंदर कैसे पहुंच गया। वहीं इस घटना के बाद से कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।

धन-विधेयक के जरिये बदलाव में असंवैधानिकता नहीं

धन-विधेयक के जरिये बदलाव में असंवैधानिकता नहीं  

इकबाल अंसारी       
चेन्नई। मद्रास उच्च न्यायालय ने सार्वजनिक बीमा कंपनी एलआईसी में सरकार की हिस्सेदारी बेचने के लिए वित्त विधेयक एवं एलआईसी अधिनियम में किए गए बदलावों को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है। 
मुख्य न्यायाधीश एम एन भंडारी और न्यायमूर्ति डी भरत चक्रवर्ती की पीठ ने एल पोनम्मल की तरफ से दायर एक जनहित याचिका को खारिज करते हुए कहा कि एलआईसी अधिनियम में धन-विधेयक के जरिये किए गए बदलाव में किसी भी तरह की असंवैधानिकता नहीं है।
पीठ ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए एलआईसी अधिनियम में धन विधेयक के जरिये बदलाव करने में संवैधानिक रूप से कुछ भी गलत नहीं है। एलआईसी की पॉलिसीधारक पोनम्मल ने अपनी याचिका में कहा था कि एलआईसी में सरकारी हिस्सेदारी की बिक्री के लिए अधिनियम में बदलाव करने के लिए धन विधेयक का गलत तरीका अपनाया गया था।
उन्होंने कहा था कि संविधान के अनुच्छेद 110 के तहत धन विधेयक लाकर नियमों में बदलाव किए गए जबकि यह धन विधेयक की परिभाषा में ही नहीं आता है। पीठ ने अपने निर्णय में कहा कि इस बारे में लाए गए विधेयक को धन विधेयक के रूप में पेश किए जाने की लोकसभा अध्यक्ष की तरफ से दी गई स्वीकृति को चुनौती नहीं दी जा सकती है।

एक्सचेंज पर कमजोरी, सोने-चांदी के दाम में गिरावट

एक्सचेंज पर कमजोरी, सोने-चांदी के दाम में गिरावट  

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। सोने और चांदी के दाम में बुधवार को गिरावट देखी जा रही है और डॉलर के चढ़ते दामों से इसमें निवेश को लेकर उत्साह में कमी देखी जा रही है। निवेशक डॉलर में ज्यादा निवेश कर रहे हैं और सोने की डिमांड अपेक्षाकृत कम हुई है।‌ इस कारण से सोना और चांदी, दोनों ही गिरावट के लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
सोना बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोने का अप्रैल वायदा 57 रुपये कम होकर कारोबार कर रहा है और सोने की ये गिरावट 0.11 फीसदी की है। सोना 51,322 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बना हुआ है‌। चांदी की बात करें तो इसमें 168 रुपये प्रति किलो की गिरावट दर्ज की जा रही है। आज एमसीएक्स पर चांदी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 67,524 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।
कॉमैक्स पर गोल्ड के रेट देखें तो 1920 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है और चांदी में 24.89 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर कारोबार हो रहा है।
ऊपरी स्तर से 4000 रुपये से ज्यादा सस्ता हो चुका है गोल्ड।
बता दें कि इस बार की तेजी में सोने ने 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर लिया था और आज के दाम के हिसाब से देखें तो ये ऊपरी स्तर से 4000 रुपये सस्ता होकर कारोबार कर रहा है। आर्थिक जानकारों का मानना है कि सोने के दाम अभी और नीचे जा सकते हैं और इसके लिए ग्लोबल कारण जिम्मेदार होंगे। देश में फिलहाल शादियों के चलते आने वाली डिमांड भी कम है और अक्षय तृतीया 3 मई को है जिसमें समय है। लिहाजा सोने-चांदी की मांग भी ज्यादा नहीं है तो लोकल कारणों से भी गोल्ड के रेट को कोई सपोर्ट नहीं मिल पा रहा है।

गोदाम में लगीं आग, 11 प्रवासी मजदूरों की मौंत

गोदाम में लगीं आग, 11 प्रवासी मजदूरों की मौंत     

इकबाल अंसारी/अविनाश श्रीवास्तव        
हैदराबाद/पटना। सिकंदराबाद के भोईगुड़ा में बुधवार तड़के एक लकड़ी के गोदाम में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आकर बिहार के कम से कम 11 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि आग तड़के चार बजे लगी है।
आशंका जताई जा रही है गोदाम में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है। मौके पर दमकल विभाग की पांच गाड़ियां तैनात हैं और दमकलकर्मियों द्वारा इस आग पर काबू पाने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। बीती रात करीब 15 मजदूर गोदाम में सो रहे थे, इनमें से 11 आग की चपेट में आकर जिंदा जल गए और बाकी भागने में सफल रहे।
हादसे के बारे में जानकारी मिलने के बाद तेलांगना के मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव मौके पर पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। यादव ने कहा कि चूंकि आग काफी सुबह लगी। इसलिए राहत कार्यों के शुरू होने में कुछ देरी हो गई। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी जांच की जाएगी।

हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी अभिनेत्री चोपड़ा

हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी अभिनेत्री चोपड़ा      

कविता गर्ग        

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अमेरिकन कलाकार सिएना मिलर के साथ हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगी। प्रियंका चोपड़ा को एंथनी चेन की अगली हॉलीवुड फिल्म में साइन किया गया है। जो शिल्पी सोमाया गोडा के नॉवल 'सीक्रेट डॉटर' पर आधारित होगी। इस फिल्म के लिए ऐमजॉन स्टूडियो से डील हो रही है और श्रुति गांगुली इस अडैप्टेशन को लिखेंगे

इस नॉवल में 2 महिलाओं की कहानी बताई गई है जो एक बच्चे के जरिए एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। 'सीक्रेट डॉटर' में एक समर नाम की शादीशुदा फिजीशन है जो सैन फ्रांसिस्को में रहती है। उसे पता चलता है कि वह कभी मां नहीं बन सकती। उसी साल भारत में भारत में एक गरीब महिला अपनी बेटी को बचाने के लिए उसे छोड़ देती है। कविता नाम की यह महिला अपने फैसले से जिंदगीभर परेशान रहती है। उसकी बच्ची का नाम आशा है जो मुंबई के एक अनाथालय में रहती है और इसी बच्ची के जरिए समर और कविता एक-दूसरे से जुड़ जाती हैं।

प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म के अलावा ऐमजॉन की वेब सीरीज 'सिटाडेल', रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'टेक्सट फॉर यू' और ऐक्शन फिल्म 'एंडिंग थिंग्स' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा प्रियंका ने फरहान अख्तर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'जी ले जरा' भी साइन की है। उसमें उनके बाद कटरीना कैफ और आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं।

अमेरिका: पूर्व विदेश मंत्री क्लिंटन पॉजिटिव मिलीं

अमेरिका: पूर्व विदेश मंत्री क्लिंटन पॉजिटिव मिलीं       

अखिलेश पांडेय         

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन कोरोना वायरस संक्रमण की जांच में पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'मैं कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाई गई हूं। हल्के लक्षणों के साथ मैं ठीक महसूस कर रही हूं। मैं इस बात के लिए आभारी हूं कि कोरोना वैक्सीन इस गंभीर बीमारी के खिलाफ हमें सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। इसलिए कृपया अपना टीकाकरण कराए और बूस्टर डोज लगाए, अगर अभी तक नहीं लगाया है तो।'

उन्होंने इस दौरान अपने पति और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के टेस्ट रिपोर्ट के नेगेटिव आने की भी जानकारी दी और कहा कि वह ठीक हैं। सुश्री क्लिंटन ने कहा, 'जब तक पूरा घर साफ नहीं हो जाता है, तब तक के लिए उन्होंने खुद को क्वॉरंटीन कर लिया है। ऐसे में अगर फिल्मों के सुझाव दिए जाए, तो इसकी सराहना की जाएगी। 'हिलेरी क्लिंटन का यह ट्वीट व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी के यह ऐलान किए जाने के घंटों बाद आया कि वह दूसरी बार कोविड पॉजिटिव पाई गई हैं।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...