मंगलवार, 22 मार्च 2022

सुरजेवाला का ट्वीट, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’

सुरजेवाला का ट्वीट, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। वहीं, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ात्तरी को देखते हुए ट्वीट कर कहा, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा। दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है। वहीं लखनऊ में 987.50 रुपये। कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपये है तो चेन्नई में 965.50 रुपये। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन।

योगी ने विधान परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपा

योगी ने विधान परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपा  

संदीप मिश्र        
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव के बाद अब आगामी 9 अप्रैल से विधान परिषद की 36 सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद की एक और सीट खाली कर दी है। 
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसे सभापति द्वारा स्वीकार भी कर लिया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बार गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से इलेक्शन लड़ा था और जीत हासिल होने के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान परिषद के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। वैसे भी उनका कार्यकाल इस साल की 6 जुलाई तक ही था। गोरखपुर सदर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए योगी आदित्यनाथ 24 मार्च को एक बार फिर से सीएम पद की शपथ ग्रहण कर उत्तर प्रदेश की बागडौर संभालेंगे।

वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार

वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेलिंग करने वाला गिरफ्तार    

अश्वनी उपाध्याय              

गाजियाबाद। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए वीडियो कॉलिंग कर ब्लैकमेलिंग करने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है। यह शख्स देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना रहा था। पुलिस ने नूह मेवात के रहने वाले जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि वो फेसबुक पर लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाता था। फेसबुक पर लोगों से दोस्ती करके चैट के माध्यम से उनसे व्हाट्सऐप नंबर ले लेता था‌‌। आरोपी जाकिर फर्जी आईडी से सिम लेता था। इसमें उसकी मदद बहनोई मुफीक निवासी रायपुर करता है। जिनके जरिए ये लोगों से चैट करना शुरू कर देते हैं। जब इन्हें यह विश्वास हो जाता है कि सामने वाला व्यक्ति पूरी तरह से इनके जाल में फंस चुका है। तब ये उसे वीडियो कॉल पर प्यार भरी बातें करने के लिए उकसाते हैं‌। सामने वाला व्यक्ति यह विश्वास करके कि वह एक लड़की से बात कर रहा है। इनसे वीडियो कॉल के लिए तैयार हो जाता है। विडियो कॉल शुरू करने से पहले ये लोग दूसरे फोन में मौजूद अश्लील वीडियो चला कर उस फोन के सामने रखते हैं‌।

जिससे वीडियो कॉल पर सामने वाले व्यक्ति से बात करनी होती है। जैसे ही वीडियो कॉल शुरू होती है तो सामने वाले व्यक्ति को इनकी तरफ से लड़की का वीडियो दिखाई देता है, जिसका यह गैंग स्क्रीन रिकॉडिंग और स्क्रीन शॉट ले लेता है। ये लोग तीन से चार बार ऐसी वीडियो कॉल की रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। इसके बाद ये दूसरे वॉट्सएप नंबर से क्राइम ब्रान्च डीसीपी, डिप्टी एसपी, अधिकारी विक्रम राठौर या फिर अन्य किसी नाम से पुलिस वाला बनकर सामने वाले को कॉल कर के धमकी देना शुरू करते हैं कि तुमने किसी लड़की के साथ ऑनलाइन गलत हरकत की है। जिसके संबंध में लड़की की ओर से शिकायत दी गई है। यह भी धमकी देते हैं कि यह वीडियो यूट्यूब पर वायरल होने वाला है और गिरफ्तार करने की धमकी भी देते हैं और यह कहते हैं कि अगर तुम अपनी इज्जत और मान-सम्मान बचाना चाहते हो तो तुरंत यूट्यूब मैनेजर गौरव मल्होत्रा, जिसका नंबर ये लोग खुद सामने वाले को देते हैं और फिर उससे बात करके अपनी वीडियो डिलीट करवाकर डिलीटिंग आईडी देने के लिए कहते हैं। इसके बाद जब वह इनकी ओर से दिए गए यूटयूब मैनेजर के नंबर पर बात करता है तो आरोपी उसे डिलीट करने के बदले पैसे मांगते हैं। उसके बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए भी इस गैंग के लोग सामने वाले व्यक्ति से पैसे की मांग करते हैं जो व्यक्ति इनकी इन धमकियों से ज्यादा डर जाता है वह इनके की ओर से दिए गए पेटीएम, फोनपे, गुगल पे, एयरटेल पेमेंट बैंक नंबर और फर्जी पते पर खुलवाए गए बैंक खाते में पैसे डाल देते हैं। इसके बाद डरे हुए व्यक्ति को एक या दो बार और धमकाया जाता है और ज्यादा से ज्यादा पैसे ऐंठ लिए जाते हैं।

सामने वाला व्यक्ति अपनी समाज में बेज्जती होने के कारण किसी से शिकायत भी नहीं करता है। ये लोग ज्यादा मोटी रकम लेने के लिए अक्सर क्राइम ब्रान्च अधिकारी बनकर स्वयं ही कैश लेने चले जाते हैं। ऑनलाइन पेमेंट लेने के लिए ये हमेशा फर्जी सिम मोबाइल और फर्जी पते पर खुलवाए गए बैंक खाता का प्रयोग करते हैं। पिछले 2-3 सालों से इस गैंग ने देश के विभिन्न राज्यों में सैकड़ों लोगों से इस प्रकार की ठगी का शिकार बनाया है। पुलिस इस गैंग के बाकी साथियों की तलाश कर रही है।


मछुआरों व पशुपालकों के लिए के.सी.सी की सुविधा

मछुआरों व पशुपालकों के लिए के.सी.सी की सुविधा 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली‌। सरकार ने कहा है कि जिस तरह से किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड-केसीसी उपलब्ध है उसी तरह से मछुआरों और पशुपालकों के लिए भी के. सी.सी की सुविधा सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है।
पशुपालन मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने मंगलवार को लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि केसीसी की सुविधा मछली पालकों और पशु पालक किसानों के लिए भी है और इस काम से जुड़े सभी लोगों को इन सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि दूध पावडर बनाने के लिए किसानों को 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने सभी सांसदों से अपने संसदीय क्षेत्र में इसकी जानकारी देकर लोगों को यह सुविधा हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस सुविधा को छोटे किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से तैयार किया गया है इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसानों को इसका फायदा मिले इसके लिए लोगों में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है और जन प्रतिनिधि इस काम में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

35 सीटों पर आधे से ज्यादा यादव वर्ग के उम्मीदवार

35 सीटों पर आधे से ज्यादा यादव वर्ग के उम्मीदवार  

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम यादव समीकरण से परहेज करने वाली समाजवादी पार्टी विधान परिषद चुनाव में फिर अपने पुराने फार्मूले पर लौट आई है। इस बार उसने विधान परिषद की स्थानीय प्राधिकारी चुनाव की 35 सीटों पर आधे से ज्यादा यादव वर्ग के उम्मीदवार उतार दिए हैं। जबकि मुस्लिम व ब्राह्मण को भी अहमियत दी गई है। अलबत्ता गैरयादव बिरादरी को केवल नाममात्र का प्रतिनिधित्व मिला है।असल में विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण में रणनीति के तहत सपा ने गैरयादव पिछड़ी जातियों को खास तवज्जो दी थी। इसके जरिए उसने बड़े जनसमूह को अपने पक्ष में करने की कोशिश की थी। चूंकि यह चुनाव सीधे जनता से न होकर पंचायत प्रतिनिधियों के जरिए होना है। इसलिए सपा ने अपनी रणनीति बदली और उन्हीं को टिकट दिया। जो क्षेत्र में प्रभावशाली हैं और वोट हासिल कर सकते हैं। 

चूंकि पिछली बार सपा के जीते 36 में ज्यादातर यादव बिरादरी के ही थे। अधिकांश को टिकट दोबारा मिलने से यादव समुदाय का प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा हो गया। अलबत्ता सपा ने सूची जारी करते वक्त यादव बिरादियों के प्रत्याशियों के नाम में यादव उपनाम लगाने से परहेज किया जबकि अन्य बिरादरी के प्रत्याशियों के नाम में उपनाम लगाया गया है। सपा ने एक महिला को भी टिकट दिया है। सपा इस बार सत्ता से बाहर है, ऐसे में देखना है कि उसके प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशियों के आगे कितना मुकाबला कर पाते हैं।

3,000 रुपये तत्काल कैशबैक की पेशकश: सेमसंग

3,000 रुपये तत्काल कैशबैक की पेशकश: सेमसंग  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। 5जी स्मार्टफोन, अब आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में आ गया है। 5जी स्मार्टफोन अपने ग्लोबल रिलीज के कुछ दिनों बाद आता है, और यह 120Hz डिस्प्ले, 64MP OIS कैमरा, 8GB + 8GB तक की कुल RAM सपोर्ट जैसी सुविधाएं लाता है। 5जी में 6.5-इंच का डिस्प्ले, 64MP का कैमरा और 5,000mAh की दमदार बैटरी है।‌ आइए जानते है...
सैमसंग गैलेक्सी A53 5G के 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 34,499 रुपये है। 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। स्मार्टफोन ऑसम ब्लैक, ऑसम व्हाइट, ऑसम ब्लू और ऑसम पीच रंगों में आता है। सैमसंग आईसीआईसीआई बैंक कार्ड के साथ 3,000 रुपये तत्काल कैशबैक की पेशकश कर रहा है। डिवाइस की प्री-बुकिंग मंगलवार से शुरू हो चुकी है और देश में 27 मार्च से इसकी शिपिंग शुरू हो जाएगी।
स्टेंडर्ड ए-सीरीज डिजाइन में आता है जिसमें फुल-एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का इन्फिनिटी-ओ डिस्प्ले है। यह एक सुपर AMOLED पैनल है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 800 निट्स ब्राइटनेस और स्क्रीन पर कम नीली रोशनी के लिए आई कम्फर्ट शील्ड है।
यह f/1.8 अपर्चर के साथ 64MP OIS मेन लेंस, 12MP अल्ट्रा-वाइड लेंस, 5MP डेप्थ सेंसर और अंत में 5MP मैक्रो लेंस के साथ क्वाड-कैमरा सिस्टम को स्पोर्ट करता है। अपफ्रंट में, इसमें f/2.2 अपर्चर वाला 32MP का सेल्फी स्नैपर है।
डिवाइस को पावर देने के लिए 5nm Exynos 1280 SoC है जिसे 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। डिवाइस में रैम प्लस फेदर भी है, जहां इंटरनल स्टोरेज का उपयोग करके अतिरिक्त 8GB रैम को जोड़ा जा सकता है। यह 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करता है। हालांकि, फ़ोन चार्जिंग एडॉप्टर के साथ शिप नहीं करता है।
इसमें IP67 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग है और इसमें डॉल्बी एटमॉस-ट्यून स्पीकर सेटअप है। सुरक्षा के लिए, इसमें ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर है और यह फेशियल अनलॉक विकल्प को भी सपोर्ट करता है। फोन बॉक्स से बाहर वन यूआई 4 (एंड्रॉइड 12 ओएस) पर बूट होता है और इसमें सैमसंग की नॉक्स सुरक्षा है।

मुंबई: एक्ट्रेस ईशा ने 7 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कियें

मुंबई: एक्ट्रेस ईशा ने 7 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कियें  

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड फोटोज से फैंस के होश उड़ा देती हैं। एक्ट्रेस की फोटोज का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं।
ईशा गुप्ता को उनकी बोल्डनेस की वजह से कभी-कभी काफी ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। ईशा गुप्ता ने हाल ही में खास अचीवमेंट हासिल की है।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने 7 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लियें है। इस बात की ईशा को काफी खुशी है और उन्होंने अपनी एक सिजलिंग फोटो शेयर कर फैंस को थैंक्स कहा है।
ईशा गुप्ता रेड आउटफिट में हैं। मिनी ड्रेस में वे पोज देती नजर आ रही हैं। ईशा फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा- 'थैंक यू। ईशा की इस फोटो को करीब 2 लाख फैंस लाइक कर चुके हैं।
फैंस और सेलेब्स उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं। ईशा गुप्ता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं। एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में हैं। उनके साथ वे फोटोज भी शेयर करती रहती हैं।
एक्ट्रेस ने होली के दिन एक कलरफुल फोटो शेयर की थी और फैंस को विश किया था। बॉयफ्रेंड संग वे एंजॉय कर रही हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर कर रही हैं।
ईशा गुप्ता ने साल 2021 में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं जो उन्हें सपोर्ट करे। वे जैसी हैं उन्हें वैसा ही रहने दे और बदलने की कोशिश ना करे।मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता फिल्म इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस में से एक हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी बोल्ड फोटोज से फैंस के होश उड़ा देती हैं। एक्ट्रेस की फोटोज का इंतजार फैंस बेसब्री से करते हैं।
ईशा गुप्ता को उनकी बोल्डनेस की वजह से कभी-कभी काफी ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ता है। लेकिन इसमें कोई दोराय नहीं है कि एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। ईशा गुप्ता ने हाल ही में खास अचीवमेंट हासिल की है।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस के 7 मिलियन फॉलोअर्स पूरे कर लिया है। इस बात की ईशा को काफी खुशी है और उन्होंने अपनी एक सिजलिंग फोटो शेयर कर फैंस को थैंक्स कहा है।
ईशा गुप्ता रेड आउटफिट में हैं। मिनी ड्रेस में वे पोज देती नजर आ रही हैं। ईशा फोटो में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने कैप्शन में हार्ट इमोजी शेयर करते हुए लिखा- 'थैंक यू। ईशा की इस फोटो को करीब 2 लाख फैंस लाइक कर चुके हैं।
फैंस और सेलेब्स उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रहे हैं। ईशा गुप्ता अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से फैंस को अपडेट रखती हैं। एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में हैं। उनके साथ वे फोटोज भी शेयर करती रहती हैं।
एक्ट्रेस ने होली के दिन एक कलरफुल फोटो शेयर की थी और फैंस को विश किया था। बॉयफ्रेंड संग वे एंजॉय कर रही हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए फोटोज शेयर कर रही हैं।
ईशा गुप्ता ने साल 2021 में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें अपने रिलेशनशिप के बारे में बात की थी। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था कि वे एक ऐसा पार्टनर चाहती हैं जो उन्हें सपोर्ट करे। वे जैसी हैं उन्हें वैसा ही रहने दे और बदलने की कोशिश ना करे।

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...