सोमवार, 21 मार्च 2022
पुलिस अधीक्षक ने थाने का औचक निरीक्षण किया
25 से 27 मार्च तक नेपाल का दौरा करेंगे विदेशमंत्री
25 से 27 मार्च तक नेपाल का दौरा करेंगे विदेशमंत्री
अखिलेश पांडेय
बीजिंग। चीन के विदेश मंत्री और स्टेट काउंसलर वांग यी 25 से 27 मार्च तक नेपाल का दौरा करेंगे। काठमांडू विदेश मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की। 13 जुलाई, 2017 को शेर बहादुर देउबा सरकार के पदभार संभालने के बाद से वांग नेपाल की यात्रा करने वाले पहले उच्च पदस्थ विदेशी गणमान्य व्यक्ति हैं। मंत्रालय के अनुसार, वांग नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खड़का के निमंत्रण पर नेपाल में हैं। यात्रा के दौरान, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की हस्ताक्षर योजना, बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव के कार्यान्वयन सहित कुछ समझौतों पर हस्ताक्षर किए जा सकते हैं।
हालांकि, नेपाल ने 2017 में बीआरआई फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अभी तक कोई भी परियोजना लागू नहीं की गई है। दोनों पक्ष पिछले समझौतों का भी मूल्यांकन करेंगे, जिनमें 2019 में राष्ट्रपति शी की संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा के दौरान हुए समझौते भी शामिल हैं, साथ ही सहयोग के नए क्षेत्रों को भी देखेंगे। मंत्रालय के मुताबिक, खडका और वांग 26 मार्च को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।राजनीतिक अस्थिरता के चलते 'गृहयुद्ध' की आशंका
मुंबई: 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स
कांग्रेस नेता का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
कांग्रेस नेता का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा
अमित शर्मा
चंडीगढ़। हाल ही में संपन्न राज्य चुनावों में पंजाब राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा की सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के दो बार के विधायक कुलतार सिंह संधवां को सोमवार को सर्वसम्मति से 16वीं पंजाब विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सदन में संधवां के नाम का प्रस्ताव रखा था। मान ने संधवां को विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई भी दी। उन्होंने अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की अनुमति देने का आग्रह भी किया।
संधवां ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजयपाल सिंह संधू को 21,130 मतों के अंतर से हराकर कोटकपुरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वह पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के पोते हैं। संधवां ने पूर्व अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह की जगह ली है। संधवां आप की किसान शाखा के अध्यक्ष हैं और खेती से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।
व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया
व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया। जो बग्स फिक्स और दूसरे बदलाव के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस अपडेट को डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप का मल्टी डिवाइस फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन के लिए बीटा फेज में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइसेस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। अभी तक व्हाट्सएप वेब या वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में भी एक्टिव इंटरनेट होना जरूरी होता है। नए अपडेट में बाद यूजर्स बिना फोन में इंटरनेट के भी वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइसेस पर यूज कर सकेंगे।
जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...