मंगलवार, 22 मार्च 2022

टक्कर: 'बीएसएनएल' ने 365 दिन का प्लान पेश किया

टक्कर: 'बीएसएनएल' ने 365 दिन का प्लान पेश किया   

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने प्राइवेट मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों को टक्कर देने के लिए 365 दिन का प्लान पेश किया है। बीएसएनएल के इस प्लान को प्रीपेड यूजर्स केवल 797 रुपये में खरीद सकते हैं। आपको बता दें बीएसएनएल के इस प्लान में डेटा, एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा 365 दिन तक नहीं मिलेगी बल्कि ये नंबर 365 दिन तक एक्टिव रहेगा। आइए जानते है, बीएसएनएल के इस प्लान की सभी डिटेल्स। बीएसएनएल के प्लान में मिलेगी ये सुविधा – बीएसएनएल के इस प्लान में आपको 60 दिनों तक 2जीबी डाटा रोजाना मिलेगा।

इसके साथ ही 100 एसएमएस रोजाना और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। वहीं 2जीबी डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80केबीपीएस हो जाएगी। वहीं बीएसएनएल के इस प्लान आपके पास इनकमिंग कॉल की सुविधा 365 दिनों तक रहेगी। इस तारीख तक रिचार्ज कराने पर मिलेगा ये फायदा – बीएसएनएल के इस प्लान को 12 जून, 2022 तक रीचार्ज कराने वाले ग्राहकों को 30 दिन की अधिक वैलिडिटी मिलेगी। इसका मतलब है कि 12 जून तक रीचार्ज कराने वाले 395 दिन तक इन प्लान का लाभ उठा पाएंगे।

युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला किया

युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला किया   

संदीप मिश्र       
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के थाना सिविल लाइन इलाके के कांठ रोड स्थित एक निजी रेस्टोरेंट के बाहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक तरफा प्यार में सिरफिरे आशिक, युवक ने बीटेक की छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें आरोपी ने युक्ति पर कई वार किए हैं, हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां युक्ति की हालत चिंताजनक बनी हुई है, स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा युवती का ऑपरेशन किया गया है, पुलिस ने युवती पर हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जनपद मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के चाउ की बस्ती की रहने वाली बीटेक की छात्रा आकृति सक्सैना आज अपनी फ्रेंड से मिलने एमडीए के लिए जा रही थी। तभी पड़ोस का रहने वाला देवराज उसका पीछा कर रहा था। तभी मौका देख उसने आकृति को बातचीत करने के बहाने रेस्टोरेंट में बुला लिया। वहां पर उसने छात्रा को प्रपोज किया। छात्रा ने उसके प्रपोजल को स्वीकार करने से इंकार कर दिया। छात्रा के प्रपोजल से इंकार सुनकर आरोपी देवराज आग बबूला हो गया। उसने छात्रा को चाकू से गोदना शुरू कर दिया। तभी छात्रा की मित्रों ने उसे जैसे तैसे करके मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। तो वही इस संबंध में छात्रा के चाचा मनोज सक्सेना ने कहा कि मेरी भतीजी एमडीए में अपनी फ्रेंड से मिलने जा रही थी।

11,196 करोड़, 82 लाख, 98 हजार की मांगे पारित

11,196 करोड़, 82 लाख, 98 हजार की मांगे पारित   

दुष्यंत टीकम             
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर और 20-सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री टी.एस. सिंहदेव के विभागों के लिए कुल 11,196 करोड़, 82 लाख, 98 हजार रूपए की अनुदान मांगे ध्वनिमत से पारित की गईं। इनमें पंचायत तथा ग्रामीण विकास से संबंधित व्यय के लिए 3494 करोड़, 83 लाख, 43 हजार रुपए, पंचायती राज संस्थाओं को वित्तीय सहायता के लिए 3472 करोड, 98 लाख, 91 हजार रुपए, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के लिए 2823 करोड़ 18 लाख 85 हजार रुपए, चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित व्यय के लिए 1108 करोड़ 93 लाख 51 हजार रुपए, वाणिज्यिक कर विभाग से संबंधित व्यय के लिए 293 करोड़ तीन लाख तीन हजार रुपए तथा 20-सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग से संबंधित व्यय के लिए तीन करोड़ 85 लाख 25 हजार रुपए की अनुदान मांगें शामिल हैं।
स्वास्थ्य मंत्री ने विभागीय अनुदान मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि घोषणा पत्र की कई बातों को पिछले तीन वर्षों में लागू किया गया है। जो रह गया है उन्हें आने वाले समय में लागू करेंगे। इन्हें पूरा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत बीपीएल राशन कॉर्डधारी परिवारों को सालाना पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की पात्रता प्रदान कर इसके दायरे में आने वाले परिवारों की संख्या बढ़ाई गई है। आयुष्मान योजना के तहत एसईसीसी (SECC) में शामिल प्रदेश के 39 लाख परिवार ही पांच लाख रूपए तक के इलाज के लिए पात्र थे। राशन कॉर्ड के आधार पर पात्रता तय करने से अब प्रदेश के 57-58 लाख परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। 
स्वास्थ्य मंत्री ने सदन में बताया कि मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 14 चिन्हांकित बीमारियों के उपचार के लिए 20 लाख रूपए तक की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसमें कुछ और बीमारियों को भी शामिल किया जा रहा है।

अनुदान मांगों पर चर्चा का उत्तर देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में लगातार सुधार हो रहा है। कोरोना काल को छोड़कर वित्तीय वर्ष 2021-22 में ओपीडी इलाज के लिए प्रदेश भर में दो करोड़ 22 लाख पंजीयन हुए हैं। वहीं आईपीडी में औसतन प्रति माह 3580 पंजीयन हुए हैं। कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में व्यापक व्यवस्थाएं की गई थीं। सभी जिला अस्पतालों में ऑक्सीजन सुविधा वाले 100-100 बिस्तरों के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी ऑक्सीजन सुविधा वाले बिस्तरों का इंतजाम किया गया था। मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए प्रदेश में तेजी से ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की गई। आज प्रदेश में 107 पीएसए ऑक्सीजन संयंत्र हैं। कोविड-19 के प्रबंधन में 16 हजार मेडिकल स्टॉफ ने लगातार अपनी सेवाएं दी हैं। कोरोना की रोकथाम के लिए दवा खरीदी हेतु राज्य शासन द्वारा अपनाई गई नीति से 170 करोड़ रु की बचत हुई है।सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में मानव संसाधन को मजबूत करने 541 चिकित्सा अधिकारियों और 273 विशेषज्ञ चिकित्सों की भर्ती की गई है। इसके साथ ही एमबीबीएस डिग्रीधारी 1070 और पोस्ट ग्रेजुएट डिग्रीधारी 247 अनुबंधित डॉक्टर भी सरकारी अस्पतालों में पदस्थ किए गए हैं। किडनी रोगों की अधिकता वाले देवभोग क्षेत्र के सामुदायिक अस्पताल और गरियाबंद जिला चिकित्सालय में डायलिसिस की सुविधा आगामी अप्रैल माह में शुरू की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मुंगेली में सीटी स्कैन मशीन के लिए अलग से बजट की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जांजगीर-चांपा जिले के सारागांव में दस बिस्तरों के अस्पताल के 30 बिस्तर वाले अस्पताल के रूप में उन्नयन के लिए अनुपूरक बजट में प्रावधान किया जाएगा।

टीएस सिंहदेव ने अनुदान मांगों की चर्चा के जवाब में कहा कि लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने जरूरत के मुताबिक मनरेगा कार्य शुरू करने के निर्देश सभी जिलों को दिए गए हैं। सामग्री मद में भुगतान के लिए 290 करोड़ और प्रशासनिक व्यय के लिए 114 करोड़ रूपए की राशि आज ही भारत सरकार से प्राप्त हुई है। इससे इन मदों में लंबित राशि का भुगतान शीघ्र कर लिया जाएगा। प्रदेश में अनेक जरूरतमंद श्रमिकों को 100 दिनों से अधिक का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इस अतिरिक्त रोजगार के भुगतान के लिए राज्य शासन द्वारा 87 करोड़ रूपए की व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए 42 हजार 992 विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत चार हजार से अधिक गांवों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण तथा लिक्विड वेस्ट प्रबंधन कार्य के लिए 2677 गांवों को कार्ययोजना में शामिल किया गया है।

रांची: स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में लगीं आग, काबू पाया

रांची: स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में लगीं आग, काबू पाया   

इकबाल अंसारी         
रांची। झारखंड की राजधानी रांची के कचहरी रोड स्थित स्टेट बैंक के मेन ब्रांच में मंगलवार सुबह आग लग गई। आनन-फानन में मौके पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। वहीं, आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। कचहरी रोड स्थित बैंक के पांचवे तल्ले पर आग लगी है।
वहीं, मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने आग पर तो काबू पा लिया, लेकिन सुबह साढ़े 6 बजे तक इमारत से धुआं निकलता रहा। आग की घटना से बैंक को कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

हादसा: दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए बचावकर्मी

हादसा: दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हुए बचावकर्मी  

अखिलेश पांडेय              
बीजिंग। चीन के सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने हादसे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सरकारी टीवी चैनल सीसीटीवी ने कहा है, कि बचावकर्मी दुर्घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं। फ्लाइट ट्रेकिंग वेबसाइट्स के अनुसार विमान करीब एक घंटा हवा में दिखा था। फ्लाइट वूजो प्रांत के टेंग जिले में गिरा है। एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा है कि वुझो के ऊपर उड़ते समय विमान का संपर्क कंट्रोल रूम से टूट गया था।
मीडिया की खबरों में एक राहत अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि हादसे के दौरान विमान टुकड़े-टुकड़े हो गया। विमान में लगी आग से हादसे की जगह पर मौजूद बांस और पेड़ों में आग लग गई।
हादसे के बाद चाईना ईस्टर्न एयरलाइंस की वेबसाइट ब्लैक एंड व्हाइट हो गई। एयरलाइंस कंपनियां अमूमन हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए ऐसा करती हैं।
पिछले एक दशक के दौरान पूरी दुनिया में चीन की एयरलाइंस इंडस्ट्री का सुरक्षा रिकार्ड काफी अच्छा रहा है। एविएशन सेफ्टी नेटवर्क के अनुसार चीन का एक विमान 2010 में हादसे का शिकार हुआ था। उस समय एक एंबरेयर ई-190 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। हादसे में विमान में सवार 96 लोगों में से 44 मारे गए थे।

उपचुनाव: कांग्रेस ने यशोदा को उम्मीदवार बनाया

उपचुनाव: कांग्रेस ने यशोदा को उम्मीदवार बनाया   

दुष्यंत टीकम         
रायपुर। कांग्रेस ने खैरागढ़ से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी हैं। यहां चुनाव के लिए यशोदा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।
बता दें कि लोधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली यशोदा वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव रही हैं। वहीं, पति निलंबर वर्मा भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। नीलांबर वर्मा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी माने जाते हैं। यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष हैं।
विदित हो कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के बाद यशोदा वर्मा के नाम पर मुहर लग गई। 
इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल हुए थे।
बता दें कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है। 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे।

सुरजेवाला का ट्वीट, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’

सुरजेवाला का ट्वीट, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’    

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में मंगलवार से पेट्रोल-डीजल और एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने मंगलवार को एलपीजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी करते हुए इसे 50 रुपये महंगा कर दिया है। वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। वहीं, बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गैस के दामों में बढ़ात्तरी को देखते हुए ट्वीट कर कहा, ‘महा-महंगाई, भाजपा लाई’। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा अब गैस सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा। दिल्ली व मुंबई में गैस की कीमत 949.50 है। वहीं लखनऊ में 987.50 रुपये। कोलकाता में गैस की कीमत 976 रुपये है तो चेन्नई में 965.50 रुपये। वहीं रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा, लोग कह रहे हैं, कोई लोटा दे वो “सच्चे-सस्ते दिन”,नहीं चाहिए मोदी जी के “अच्छे दिन।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...