सोमवार, 21 मार्च 2022

व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया

व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया। जो बग्स फिक्स और दूसरे बदलाव के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस अपडेट को डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है‌। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप का मल्टी डिवाइस फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन के लिए बीटा फेज में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइसेस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। अभी तक व्हाट्सएप वेब या वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में भी एक्टिव इंटरनेट होना जरूरी होता है। नए अपडेट में बाद यूजर्स बिना फोन में इंटरनेट के भी वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइसेस पर यूज कर सकेंगे।

इसकी जानकारी वाबिटेल इनफो ने शेयर की है। वाबिटेल इनफो के मुताबिक, 'चूंकि यह बीटा फेज में था, इसलिए कोई भी यूजर कभी भी इसमें इन या आउट कर सकता था।  रिपोर्ट की मानें तो, नवंबर 2021 में वॉट्सऐप ने मल्टी डिवाइस के लिए कुछ बदलाव को रोलआउट किया था। इस अपडेट से पहले यूजर्स को सिक्योरिटी कोड चेंज होने के बाद कुछ चैट नोटिफिकेशन्स नहीं मिल रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कई फीचर्स मौजूद नहीं है। यूजर्स को जनरेटेड लिंक का प्रीव्यू, ब्रॉडकास्ट लिस्ट, अपने फोन नंबर से चैट जैसे कई फीचर्स इस अपडेट में नहीं मिल रहे हैं, लेकिन जल्द ही इन फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। वाबिटेल इनफो की मानें तो कंपनी लॉग-इन प्रॉसेस को भी बेहतर करने पर काम कर रही है। वॉट्सऐप इस बदलाव को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जल्द रिलीज कर सकता है।
आईओएस पर यह फीचर इस महीने के अंत और एंड्रॉयड पर अप्रैल के अंत तक मिल सकता है। बता दें कि वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ऐप पर जल्द ही यूजर्स को नया यूआई भी मिल सकता है। यूजर्स को वॉयस कॉल में नया यूआई मिलेगा। साथ ही नए इंटरफेस में ग्रुप कॉल के दौरान पता चलेगा कि कौन-सा यूजर कॉल पर बोल रहा है ?

जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए

जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए  

संदीप मिश्र     
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  में बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज की है। जीत के बाद विधायकों के सख्त लहजे वाले वीडियो और ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक दिनेश रावत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है, वह लोग हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएं। क्योंकि हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे, जिन्होंने हमें वोट दिया है। हमने कभी भी विपक्ष का काम करना नहीं सीखा। नेताजी के ऐसे बेतुके बयान के बाद वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
हैदरगढ़ सीट से बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने ये भी कहा कि 2024 में जब लोकसभा चुनाव में मोदीजी की सरकार बनवाएंगे तब वह हमारे साथ आएंगे, तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे, क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है। बीजेपी विधायक दिनेश रावत के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब रही।
यहां उसके प्रत्‍याशी द‍िनेश रावत ने सपा के राम मगन को 25691 वोटों से हरा द‍िया। द‍िनेश रावत को जहां 117113 वोट मिले, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी को 91422 वोट मिले। बता दें कि बाराबंकी जिले में 6 सीट में 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर बीजेपी ने नया प्रत्याशी दिनेश रावत को उतारा था। बीजेपी लहर में पहली बार में ही दिनेश रावत विधायक बने। शायद इसी का घमंड दिनेश रावत के सर चढ़ गया और उन्होंने जीत के बाद बेतुका बयान दे डाला।

बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया

बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया  

नरेश राघानी       
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बाइक सवार चार तस्करों से 21 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। मामला पिडावा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ये चारों तस्कर बाइक पर सवार होकर गांजा छिपाकर कहीं ले जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने इन चारों को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान इन चारों से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इन चारों अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और इनकी दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आरोपियों में से दो मध्य प्रदेश और दो राजस्थान के रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया अवैध कार्यों की धरपकड़ के दौरान इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों की पहचान 28 वर्षीय थानसिंह निवासी पिडावा राजस्थान, 30 वर्षीय मेहरबान सिंह निवासी खैराना (रामगढ़) मध्य प्रदेश, 28 वर्षीय गोरधनलाल थाना पिडावा राजस्थान और 32 वर्षीय कमल उर्फ कमलेश निवासी झरनिया मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। मोनिका सेन ने कहा कि फिलहाल इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी इनसे पूछताछ की जा रही है‌। ताकि इनके तारों का पता लगाया जा सके। हो सकता है इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल हो।

असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे

असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे  

राणा ओबरॉय                   
चंडीगढ़। हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे HVPNL की ऑफिशियल वेबसाइट hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
आवेदन की शुरुआती तारीख। 02 मार्च 2022।
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2022।
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं।
उम्मीदवारों को 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत सैलरी मिलेगी।

हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक

हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक   

पंकज कुमार        

एटा। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार का दिन नामांकन आखिरी तारीख है। ऐसे में सपा गठबंधन और बीजेपी के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। लेकिन एटा जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सपा एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा लेकर एक युवक भाग गया। पुलिस फोर्स के सामने डीएम कार्यालय के गेट पर ही पर्चा लेकर भागने की घटना के बाद नामांकन स्थल पर जमकर बवाल हुआ।

पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने मौके से एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 36 में से 34 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को दी है। बता दें कि 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी की कोशिश है कि वह ऊपरी सदन में भी बहुमत हासिल करें।

‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया

‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया     

अमित शर्मा          

चंडीगढ़/रायपुर। पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने विस्तार की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पार्टी ने आज 9 राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत ‘आप’ विधायक संजीव झा को छत्तीसगढ़ राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। वहींं, संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव होंगे। अब तक छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रहे गोपाल राय को अब यहां का इलेक्शन इंचार्ज बना दिया गया है। बिहार में मधुबनी जिले के रहने वाले 41 वर्षीय संजीव झा मैथिल-ब्राम्हण समुदाय से हैं। संजीव झा ने अन्ना हजारे आंदोलन में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे पर्यावरण सम्बन्धी मुहिम में हिस्सा लेते रहे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में स्थित झुग्गी बस्तियों में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। बाद में वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन से जुड़े‌‌।

साल 2012 के अंत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी का गठन किया था, तो उन्हें बुराड़ी से पहली बार साल 2013 में विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण त्यागी को 10,351 मतों से हरा कर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 67,950 वोटों से हराया था। दिल्ली में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले वे दूसरे प्रत्याशी बने। संजीव झा की पहचान उनके लाल रंग के कपड़ों से भी बनी है। वे मानते हैं कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है, इसलिए वे लाल रंग के कपड़े ही पहनते हैं।

योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार

योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार  

संदीप मिश्र      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी अंतिम पड़ाव में है। 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं। बीजेपी ने मौके को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे‌। योगी सरकार के शपथ ग्रहण का मेगा प्लान बनकर तैयार हो चुका है। दरअसल, यूपी बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस कार्यक्रम में प्रत्येक क्षेत्र से कम से कम 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पहले आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सांसद, विधायक, महापौर, चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों के आने-जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार, समाजसेवी भी शामिल होंगे। सभी जिले से भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर पहुंचेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शपथ ग्रहण में आने से पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ की जाएगी। प्रत्येक क्षेत्र से 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पूर्व 24 मार्च को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला, प्रत्येक मंडल प्रत्येक शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है। बीजेपी जिला अध्यक्षों को आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। 
दरअसल, बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के 2024 के इलेक्शन की छाप यूपी सरकार के शपथ ग्रहण में दिखेगी। मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने की तैयारी है। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा केंद्रीय कैबिनेट से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...