योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार
संदीप मिश्र
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी अंतिम पड़ाव में है। 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं। बीजेपी ने मौके को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे। योगी सरकार के शपथ ग्रहण का मेगा प्लान बनकर तैयार हो चुका है। दरअसल, यूपी बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस कार्यक्रम में प्रत्येक क्षेत्र से कम से कम 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पहले आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सांसद, विधायक, महापौर, चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों के आने-जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार, समाजसेवी भी शामिल होंगे। सभी जिले से भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर पहुंचेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शपथ ग्रहण में आने से पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ की जाएगी। प्रत्येक क्षेत्र से 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पूर्व 24 मार्च को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला, प्रत्येक मंडल प्रत्येक शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है। बीजेपी जिला अध्यक्षों को आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल, बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के 2024 के इलेक्शन की छाप यूपी सरकार के शपथ ग्रहण में दिखेगी। मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने की तैयारी है। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा केंद्रीय कैबिनेट से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।