सोमवार, 21 मार्च 2022

टाटा मोटर्स ने 'हैचबैंक अल्ट्रोज' को पेश किया

टाटा मोटर्स ने 'हैचबैंक अल्ट्रोज' को पेश किया  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैंक अल्ट्रोज को ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीए) ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये है। अल्ट्रोज डीसीए में इस खंड में पहली बार कई नई खूबियां डाली गई हैं। इसमें एक्टिव कूलिंग प्रौद्योगिकी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, सेल्फ-हीटिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसी खूबियां हैं। इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री , विपणन एवं कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ‘‘अल्ट्रोज डीसीए की बुकिंग शुरू होने के बाद इसको लेकर काफी पूछताछ आ रही है। अल्ट्रोज डीसीए में कई ऐसी खूबियां हैं जिन्हें अपने खंड में पहली बार पेश किया गया है।’’ अंबा ने कहा कि अल्ट्रोज के ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख से अधिक है। इसको लेकर ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया

एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया 

सुनील श्रीवास्तव      
कीव/मास्को। रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के सूमी के एक केमिकल प्लांट पर की गई एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर अमोनिया लीकेज हो गया है। जिसके चलते भगदड़ मच गई है और प्लांट के 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को अपने घर एवं मकान आदि छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है। उधर शॉपिंग मॉल पर की गई बमबारी में छह लोगों की मौत हो गई है। एक आदमी को मलबे के भीतर से जिंदा निकाला गया है।
रूस एवं यूक्रेन के मध्य चल रही जंग के 26 वें दिन आज रूसी सेना के हमले से सूमी के एक केमिकल प्लांट में अमोनिया गैस लीकेज हो गई है। जिसके चलते इलाके में भगदड़ का माहौल व्याप्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्लांट के 5 किलोमीटर के दायरे के भीतर रहने वाले लोगों को अपने घर मकान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाने के लिए कहा गया है। रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित एक शॉपिंग मॉल पर एयर स्ट्राइक कर दी। बमबारी की इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। राहत एवं बचाव दल ने मलबे से यूक्रेनी एम एजेंसी सर्विस के एक आदमी को जिंदा निकाल लिया है।
मारियुपोल शहर पर फाइनल कब्जे के लिए रूस की तरफ से दी गई सरेंडर की डेडलाइन खत्म हो गई है। रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने रविवार रात को मारियुपोल एडमिनिस्ट्रेशन को सरेंडर के लिए मॉस्को के समय के हिसाब से सुबह 5 बजे (भारतीय समय अनुसार सुबह 8 बजे) की डेडलाइन दी थी। हालांकि, यूक्रेन ने सरेंडर के इस प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा दिया है।

विश्व का दूसरा 'कोविड-19' हॉटस्पॉट बना हांगकांग

विश्व का दूसरा 'कोविड-19' हॉटस्पॉट बना हांगकांग      

अखिलेश पांडेय       

हांगकांग। बेकाबू हुई कोरोना वायरस की चौथी लहर ने लोगों पर अपना कहर बरपाते हुए उन्हें बेहाल कर दिया है। दक्षिण कोरिया के बाद अब हांगकांग, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोविड-19 हॉटस्पॉट बन चुका है। जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख की संख्या को पार कर गया है। कोरोना की वजह से बिगडे हालात इस कदर बेहाल हो चुके हैं कि देश में अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। शवों को ठिकाने लगाने को श्मशान घाट 24 घंटे खोल दिए गए हैं।

सोमवार को हांगकांग के भीतर कोविड-19 की चौथी लहर की रफ्तार बेकाबू हो गई है। जिससे लोगों का हाल बुरी तरह से बेहाल हो गया है। दक्षिण कोरिया के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोविड-19 हॉटस्पॉट बने हांगकांग में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,00000 की संख्या को पार कर गया है। इनमें भी 7,00000 मामले तो इसी महीने ही सामने आए हैं। सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि मौतों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता हुआ चला जा रहा है।हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि देश में कोविड-19 की चपेट में आकर मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। शवों को रेफ्रिजरेटर शिपिंग कंटेनरो के भीतर रखना पड़ रहा हैं शवों को ठिकाने लगाने के लिए शमशान घाट अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे खुले कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने 2300 शवों को रखने के लिए पार्किंग डेक में 50 कंटेनर रखे हैं।

अपराधिक छवि के लोगों से नंदकिशोर की सांठ-गांठ

अपराधिक छवि के लोगों से नंदकिशोर की सांठ-गांठ   

अपराधियों को संरक्षण देने वाले को जनता के सामने करेंगे बेनकाब   

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। डबल मर्डर में फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश की मदद करने वाले बदमाश को गिरफ्तार किए जाने के बाद राष्ट्रीय लोक दल के नेता एवं पूर्व विधायक मदन भैया, लोनी से भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर हमलावर हो गए हैं। पकड़े गए बदमाश को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का करीबी होने का खुलासा होने के बाद पूर्व विधायक मदन भैया ने आरोप लगाया है कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की इसी तरह के अपराधिक छवि के दर्जनों लोगों से सांठ-गांठ है और उन्हें खुला संरक्षण देता है। एक तरह से लोनी क्षेत्र में गुंडागर्दी, अवैध वसूली और सरेआम हत्या करने वालों को लोनी विधायक का पूरा संरक्षण रहता है, उन्हीं के बल पर वह चुनाव जीते हैं।
आपको बता दें कि क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा 1 लाख के इनामी बदमाश पवन कुमार उर्फ कल्लू के सहयोगी बदमाश धनुष गुर्जर की गिरफ्तारी और पवन उर्फ कल्लू के साथ लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के करीबी संबंधों का खुलासा किया गया है। जिसके बाद अब लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की मुश्किल बढ़ गई है। राष्ट्रीय लोक दल नेता एवं पूर्व विधायक मदन भैया ने कहा है कि जो लोग कल तक उन्हें अपराधी और एक लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास बता कर जनता की नजर में दोषी करार दे रहे थे, आज वही, जनता के सामने बेनकाब हो गए हैं और जनता के सामने उनका असली अपराधिक चेहरा सामने आ गया है। पूर्व विधायक मदन भैया ने आरोप लगाया कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर केवल 1 लाख के इनामी बदमाश पवन उर्फ कल्लू के ही करीबी नहीं है, बल्कि उस जैसे ही दर्जनों अपराधिक छवि के लोगों का संरक्षण दाता है।
पूर्व विधायक मदन भैया ने मीडिया के माध्यम से पुलिस प्रशासन को अवगत कराते हुए कहा कि लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के काफिले के साथ चलने वाले हथियार बंद लोगों की जांच कराई जाए। क्योंकि इनमें बहुत सारे अपराधिक छवि के लोग काफिले में साथ चलते हैं। इसी तरह लोनी विधायक के गांव स्थित आवास पर भी अपराधिक छवि के लोगों का जमावड़ा रहता है। इन्हीं के बल पर यह क्षेत्र के लोगों को आतंकित करने का काम करता है। 
 हिंदुत्व के झूठे दिखावे का झंडा उठाकर लोनी को अपराध मुक्त करने एवं लोनी में रामराज्य स्थापित करने का दावा करने वाले ऐसे नेता के खिलाफ उनके पास ढेरों साक्ष्य हैं। जिन अपराधियों से लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर से सीधे संबंध हैं। जोकि लोनी में दबंगई दिखाकर व्यापारियों और कारोबारियों से अवैध वसूली करने का काम करते हैं। इसका खुलासा वह जल्द ही जनता के सामने करेंगे। उन्होंने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि अपराधियों को संरक्षण देने वाले इस तरह के नेता केवल जनता का शोषण कर सकते हैं, इनकी अवैध उगाही पर रोक लगाने वाले पुलिस प्रशासन पर उल्टे तोहमत लगा सकते हैं। लोनी में फूड इंस्पेक्टर की पिटाई करने के आरोप में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर और इसके जनप्रतिनिधि ललित शर्मा की विरुद्ध पिछले दिनों मुकदमा कायम हुआ था।
जिसमें ललित शर्मा जेल भी गया था। लेकिन फूड इंस्पेक्टर की पिटाई के इस मामले में नंदकिशोर गुर्जर के विरुद्ध आज तक कोई कानूनी कारवाई नहीं की गई। लोनी में छेड़छाड़ से अजिज आकर एक छात्रा ने ट्यूशन जाना छोड़ दिया लेकिन छेड़छाड़ करने वाले आरोपी के विरुद्ध ऐसे नेताओं के दबाव में कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई। क्या यही लोनी का रामराज्य है।
ऐसे लोग हिंदुत्व का दिखावा करके चुनाव तो जीत गए लेकिन यह जनता का भला नहीं कर सकते। ऐसे लोगों का एकमात्र मकसद सरकारी अधिकारियों को ब्लैकमेल करके दोहन करना और कारोबारियों पर दबाव बनाकर अवैध वसूली करने के अतिरिक्त कुछ भी नहीं है। उन्होंने अब ऐसे अपराधिक छवि और अपराधियों को संरक्षण देने वाले नेताओं को जनता के सामने बेनकाब करने का बीड़ा उठाया है। 
मेरी पुरजोर मांग है कि पुलिस प्रशासन को लोनी विधायक नंदकिशोर के संरक्षण में पनप रहे, अपराधियों की सघन जांच करके कानूनी कार्यवाही करे अन्यथा लोगों को इसके विरोध में सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री पुरस्कार प्रदान

पद्म विभूषण, पद्म भूषण व पद्मश्री पुरस्कार प्रदान   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित नागरिक अलंकरण समारोह- I में वर्ष 2022 के लिये पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कार प्रदान किया। आज के अलंकरण समारोह में जिन प्रमुख लोगों को पद्म विभूषण पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे, उनमें राधे श्याम और जनरल बिपिन रावत (मरणोपरान्त) शामिल हैं। इनके अलावा गुलाम नबी आजाद, श्रीमती गुरमीत बावा (मरणोपरान्त), एन. चंद्रशेखरन, देवेन्द्र झाझरिया, राशिद खान, राजीव महर्षि, डॉ. सायरस पूनावाला और सच्चिदानन्द स्वामी को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया। नागरिक अलंकरण समारोह- II का आयोजन 28 मार्च को किया जायेगा।
नागरिक अलंकरण पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किये जाते हैं – पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री। विभिन्न विषयों/क्षेत्रों, जैसे कला, सामाजिक कार्य, जन कार्य, विज्ञान एवं अभियांत्रिकी, व्यापार एवं उद्योग, औषधि, साहित्य एवं शिक्षा, खेल, नागरिक सेवा आदि के लिये पुरस्कारों को प्रदान किया जाता है। ‘पद्म विभूषण’ उत्कृष्ट और विशिष्ट सेवा के लिये; ‘पद्म भूषण’ उच्चस्तरीय विशिष्ट सेवा के लिये और ‘पद्मश्री’ किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिये दिये जाते हैं। पुरस्कारों की घोषणा प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर की जाती है।
एक रस्मी समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करते हैं। समारोह का आयोजन राष्ट्रपति भवन में किया जाता है। इस वर्ष कुल 128 पद्म पुरस्कार दिये जा रहे हैं, जिनमें दो युग्म पुरस्कार (युग्म पुरस्कारों को एकल पुरस्कार गिना जाता है) शामिल हैं। पुरस्कृतों की सूची में चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्मश्री पुरस्कार हैं। पुरस्कृतों में 34 महिलायें हैं। सूची में विदेशी/एनआरआई/पीआईओ/ओसीआई वर्ग के 10 लोग शामिल हैं। इनके अलावा 13 लोगों को मरणोपरान्त पुरस्कार दिये।

किसानों का शत-प्रतिशत केवाईसी कराने के निर्देश

किसानों का शत-प्रतिशत केवाईसी कराने के निर्देश  

दुष्यंत टीकम      
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम किसान सम्मान निधि के लिए सभी जिलों के कलेक्टरों को किसानों का शत-प्रतिशत केवाईसी कराने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने अभियान चलाकर 15 दिनों में कार्य पूर्ण करने को कहा है।
केवाईसी एक ग्राहक के बारें में जानकारी देना वाला प्रपत्र होता है। इस प्रपत्र पर ग्राहक अपने बारें में सभी जरूरी जानकारियां लिखकर देता है। इसे आप बैंकिंग के क्षेत्र में देखें तो हर 6 महीने पर या 1 साल पर बैंक अपने ग्राहकों से केवाईसी फॉर्म भरने के लिए कहता है।

'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत करेंगे बिरला

'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत करेंगे बिरला  

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सोमवार को "प्रसादम रथ" नामक पहल की शुरुआत करेंगे। इसके तहत दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त खाना मुहैया कराया जाएगा। लोकसभा सचिवालय से रविवार को जारी एक बयान के मुताबिक, बिरला द्वारा भेजे जाने वाले रथ दिल्ली के छह अस्पतालों में मरीजों के परिजनों को मुफ्त में खाना मुहैया कराएगें।

'प्रसादम रथ' नामक पहल की शुरुआत यहां अध्यक्ष के आवास से की जाएगी। इन रथों में खाना पकाने और खाना गर्म करने की सुविधा होगी। बयान में कहा गया, "वे शहर के राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, लेडी हार्डिंग अस्पताल सहित छह अस्पतालों में मरीजों के परिचारकों को गर्म, स्वच्छ और पौष्टिक भोजन मुहैया कराएंगे। लोकसभा सचिवालय के मुताबिक प्रसादम रथ खुद बिरला ने उपलब्ध कराए हैं।

यह पहल भोजन पैकेट की सेवा की जगह लेगी जो अब तक “आओ साथ चले” संगठन द्वारा हर दिन चार अस्पतालों में 1,000 रोगियों के परिचारकों को प्रदान की जा रही थी, इसके अलावा जल्द ही अन्य अस्पतालों में इसका विस्तार किया जाएगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...