सोमवार, 21 मार्च 2022

राजनीतिक अस्थिरता के चलते 'गृहयुद्ध' की आशंका

राजनीतिक अस्थिरता के चलते 'गृहयुद्ध' की आशंका   

अखिलेश पांडेय      
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के चलते गृहयुद्ध की आशंका बढ़ गई है। जहां सरकार अल्पमत में आ गई है और अविश्वास प्रस्ताव के दौरान इसका गिरना तय है, वहीं अविश्वास प्रस्ताव के दौरान देश में हिंसा की आशंका के चलते कई बड़े शहरों में सेना सक्रिय हो गई है। उधर इमरान सरकार के खिलाफ पुलिस प्रशासन भी बागी हो गया है।
इमरान खान ने अब असेंबली का विशेष सत्र 21 से नहीं, बल्कि 25 मार्च से बुलाया है। सत्र को 4 दिन और खिसकाने से विपक्षी दल भडक़ गए हैं। अविश्वास प्रस्ताव पर 28 मार्च को वोटिंग है। पीटीआई के 14 सहित 24 बागी सांसद संसद के सिंध भवन में डटे हैं, जिससे इमरान सरकार खतरे में है।

मुंबई: 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स

मुंबई: 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला सेंसेक्स 

कविता गर्ग 
मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजारों ने फ्लैट शुरुआत की है‌। निफ्टी और सेंसेक्स हल्की तेजी के साथ खुले हैं। हालांकि, बैंक निफ्टी में गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में 166.33 अंक यानी कि 0.29 फीसदी की तेजी देखने को मिली तो वहीं 46.50 अंक यानी कि 0.27 फीसदी की तेजी के साथ खुला। सोमवार के कारोबारी सेशन में शेयर बाजार में 1633 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली तो वहीं 602 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली और 124 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला।

कांग्रेस नेता का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा

कांग्रेस नेता का राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा

अमित शर्मा          

चंडीगढ़। हाल ही में संपन्न राज्य चुनावों में पंजाब राज्य विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने राज्यसभा की सदस्यता से सोमवार को इस्तीफा दे दिया। इस बीच, आम आदमी पार्टी (आप) के दो बार के विधायक कुलतार सिंह संधवां को सोमवार को सर्वसम्मति से 16वीं पंजाब विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को सदन में संधवां के नाम का प्रस्ताव रखा था। मान ने संधवां को विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई भी दी। उन्होंने अध्यक्ष से सदन की कार्यवाही के सीधे प्रसारण की अनुमति देने का आग्रह भी किया।

संधवां  ने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार अजयपाल सिंह संधू को 21,130 मतों के अंतर से हराकर कोटकपुरा विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। वह पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी ज़ैल सिंह के पोते हैं। संधवां ने पूर्व अध्यक्ष राणा के. पी. सिंह की जगह ली है। संधवां आप की किसान शाखा के अध्यक्ष हैं और खेती से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते रहे हैं।

व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया

व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने मल्टी डिवाइस अपडेट रोलआउट किया। जो बग्स फिक्स और दूसरे बदलाव के साथ रिलीज किया जा रहा है। इस अपडेट को डेस्कटॉप और व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए रिलीज किया जा रहा है‌। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस अपडेट को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जारी किया जाएगा। बता दें कि व्हाट्सएप का मल्टी डिवाइस फीचर डेस्कटॉप और वेब वर्जन के लिए बीटा फेज में है। इस फीचर की मदद से यूजर्स चार डिवाइसेस पर एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को यूज कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फोन में एक्टिव इंटरनेट की जरूरत भी नहीं होगी। अभी तक व्हाट्सएप वेब या वॉट्सऐप डेस्कटॉप यूज करने के लिए यूजर्स के फोन में भी एक्टिव इंटरनेट होना जरूरी होता है। नए अपडेट में बाद यूजर्स बिना फोन में इंटरनेट के भी वॉट्सऐप को दूसरे डिवाइसेस पर यूज कर सकेंगे।

इसकी जानकारी वाबिटेल इनफो ने शेयर की है। वाबिटेल इनफो के मुताबिक, 'चूंकि यह बीटा फेज में था, इसलिए कोई भी यूजर कभी भी इसमें इन या आउट कर सकता था।  रिपोर्ट की मानें तो, नवंबर 2021 में वॉट्सऐप ने मल्टी डिवाइस के लिए कुछ बदलाव को रोलआउट किया था। इस अपडेट से पहले यूजर्स को सिक्योरिटी कोड चेंज होने के बाद कुछ चैट नोटिफिकेशन्स नहीं मिल रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें कई फीचर्स मौजूद नहीं है। यूजर्स को जनरेटेड लिंक का प्रीव्यू, ब्रॉडकास्ट लिस्ट, अपने फोन नंबर से चैट जैसे कई फीचर्स इस अपडेट में नहीं मिल रहे हैं, लेकिन जल्द ही इन फीचर्स को जोड़ा जा सकता है। वाबिटेल इनफो की मानें तो कंपनी लॉग-इन प्रॉसेस को भी बेहतर करने पर काम कर रही है। वॉट्सऐप इस बदलाव को एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए भी जल्द रिलीज कर सकता है।
आईओएस पर यह फीचर इस महीने के अंत और एंड्रॉयड पर अप्रैल के अंत तक मिल सकता है। बता दें कि वॉट्सऐप इसके अलावा भी कई नए फीचर्स पर काम कर रहा है। ऐप पर जल्द ही यूजर्स को नया यूआई भी मिल सकता है। यूजर्स को वॉयस कॉल में नया यूआई मिलेगा। साथ ही नए इंटरफेस में ग्रुप कॉल के दौरान पता चलेगा कि कौन-सा यूजर कॉल पर बोल रहा है ?

जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए

जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए  

संदीप मिश्र     
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  में बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज की है। जीत के बाद विधायकों के सख्त लहजे वाले वीडियो और ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक दिनेश रावत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है, वह लोग हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएं। क्योंकि हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे, जिन्होंने हमें वोट दिया है। हमने कभी भी विपक्ष का काम करना नहीं सीखा। नेताजी के ऐसे बेतुके बयान के बाद वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
हैदरगढ़ सीट से बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने ये भी कहा कि 2024 में जब लोकसभा चुनाव में मोदीजी की सरकार बनवाएंगे तब वह हमारे साथ आएंगे, तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे, क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है। बीजेपी विधायक दिनेश रावत के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब रही।
यहां उसके प्रत्‍याशी द‍िनेश रावत ने सपा के राम मगन को 25691 वोटों से हरा द‍िया। द‍िनेश रावत को जहां 117113 वोट मिले, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी को 91422 वोट मिले। बता दें कि बाराबंकी जिले में 6 सीट में 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर बीजेपी ने नया प्रत्याशी दिनेश रावत को उतारा था। बीजेपी लहर में पहली बार में ही दिनेश रावत विधायक बने। शायद इसी का घमंड दिनेश रावत के सर चढ़ गया और उन्होंने जीत के बाद बेतुका बयान दे डाला।

बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया

बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया  

नरेश राघानी       
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बाइक सवार चार तस्करों से 21 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। मामला पिडावा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ये चारों तस्कर बाइक पर सवार होकर गांजा छिपाकर कहीं ले जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने इन चारों को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान इन चारों से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इन चारों अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और इनकी दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आरोपियों में से दो मध्य प्रदेश और दो राजस्थान के रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया अवैध कार्यों की धरपकड़ के दौरान इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों की पहचान 28 वर्षीय थानसिंह निवासी पिडावा राजस्थान, 30 वर्षीय मेहरबान सिंह निवासी खैराना (रामगढ़) मध्य प्रदेश, 28 वर्षीय गोरधनलाल थाना पिडावा राजस्थान और 32 वर्षीय कमल उर्फ कमलेश निवासी झरनिया मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। मोनिका सेन ने कहा कि फिलहाल इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी इनसे पूछताछ की जा रही है‌। ताकि इनके तारों का पता लगाया जा सके। हो सकता है इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल हो।

असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे

असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे  

राणा ओबरॉय                   
चंडीगढ़। हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे HVPNL की ऑफिशियल वेबसाइट hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
आवेदन की शुरुआती तारीख। 02 मार्च 2022।
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2022।
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं।
उम्मीदवारों को 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत सैलरी मिलेगी।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...