सोमवार, 21 मार्च 2022
बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया
असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे
हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक
हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक
पंकज कुमार
एटा। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार का दिन नामांकन आखिरी तारीख है। ऐसे में सपा गठबंधन और बीजेपी के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। लेकिन एटा जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सपा एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा लेकर एक युवक भाग गया। पुलिस फोर्स के सामने डीएम कार्यालय के गेट पर ही पर्चा लेकर भागने की घटना के बाद नामांकन स्थल पर जमकर बवाल हुआ।
पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने मौके से एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 36 में से 34 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को दी है। बता दें कि 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी की कोशिश है कि वह ऊपरी सदन में भी बहुमत हासिल करें।‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया
‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया
अमित शर्मा
चंडीगढ़/रायपुर। पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने विस्तार की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पार्टी ने आज 9 राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत ‘आप’ विधायक संजीव झा को छत्तीसगढ़ राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। वहींं, संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव होंगे। अब तक छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रहे गोपाल राय को अब यहां का इलेक्शन इंचार्ज बना दिया गया है। बिहार में मधुबनी जिले के रहने वाले 41 वर्षीय संजीव झा मैथिल-ब्राम्हण समुदाय से हैं। संजीव झा ने अन्ना हजारे आंदोलन में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे पर्यावरण सम्बन्धी मुहिम में हिस्सा लेते रहे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में स्थित झुग्गी बस्तियों में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। बाद में वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन से जुड़े।
साल 2012 के अंत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी का गठन किया था, तो उन्हें बुराड़ी से पहली बार साल 2013 में विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण त्यागी को 10,351 मतों से हरा कर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 67,950 वोटों से हराया था। दिल्ली में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले वे दूसरे प्रत्याशी बने। संजीव झा की पहचान उनके लाल रंग के कपड़ों से भी बनी है। वे मानते हैं कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है, इसलिए वे लाल रंग के कपड़े ही पहनते हैं।योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार
लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की
लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सरकार के काम की तारीफ की।लेकिन कहा, कि राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली स्थानीय सड़कों के निर्माण और उनको बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। वाईएसआर कांग्रेस के मारगनी भरत ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सडक परिवहन मंत्रालय की 2022-23 के लिए मंत्रालय के नियंत्राधीन अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि उनके संसदसीय क्षेत्र में राजानगर जंकशन, ओएनजीसी जंक्शन, कडियापुरमलम जंकशन में हर साल बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इन जंक्शनों पर फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को राजमार्गों के निर्माण में डिवाडरों पर सोलर पैनल लगाने चाहिए ताकि स्वच्छ ऊर्जा मिले और सडकें भी रोशन हो सकें।
समाजवादी पार्टी के डॉ एस टी हसन ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में कोटद्वार से होकर बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर बने और सड़क चौड़ी हो। उन्होंने जिम नेशनल पार्क को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कांग्रेस के सुनील दत्तात्रेय टटकारे ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में रामगढ़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग की संस्तुति है और इस मार्ग पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।लेकिन पुराने पुलों की मरम्मत नहीं की जा रही है।
जनता दल यू के चंद्रश्वर प्रसाद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के हजानाबाद में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर काम चल रहा है। सडकों की हालत बहुत खराब है इसलिए दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि सरकार के बहुत प्रयास के बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। उनका कहना था कि सड़क दुर्घटनाओं में 65 प्रतिशत युवाओं की मौत होती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिसमें कमी लाने के संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। कांग्रेस के एम के विष्णु प्रसाद ने कहा कि ‘भारत माला’इस सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है और सरकार का भी कहना है कि इस पर उसका पूरा ध्यान है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस सरकार में भारत माला परियाजना पर महज 35 फीसदी काम ही पूरा हो सका है। दिक्कत यह है कि टेंडर दिए जाते हैं लेकिन ठेकेदार काम ही नहीं कर रहा है।
एमपी: हवा का चक्रवात, बदला मौसम का मिजाज
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...