रविवार, 20 मार्च 2022

ब्रिटेन: हर महीने लाखों की कमाई कर रही चौपड़ा

ब्रिटेन: हर महीने लाखों की कमाई कर रही चौपड़ा   

सुनील श्रीवास्तव   
लंदन। इन दिनों ब्रिटेन के शेफील्ड शहर में रहने वाली 20 साल की एक भारतीय मूल की लड़की दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। ब्रिटेन के कई इंटरनेशनल अखबारों और वेबसाइट्स ने उस पर लेख लिखे हैं। आप सोच रहे होंगे कि इस लड़की ने ऐसा क्या अनोखा किया है। दरअसल, यह लड़की कुछ महीने पहले तक मामूली नौकरी से मामूली कमाई कर रही थी, लेकिन अब लड़की की कमाई लाखों में पहुंच गई है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, लड़की की कमाई अचानक से बढ़ने का कारण भी बहुत हैरान करने वाला है। दरअसल, लड़की ने बहुत ही ‘अजब व्यापार’ में कदम रखा है। 20 साल की भारतीय मूल की आशा चोपड़ा ने तीन अमीर बॉयफ्रेंड्स बनाए हैं। जो उससे उम्र में काफी बड़े है। इन बॉयफ्रेंड्स के साथ प्यार बांटकर वह हर महीने लाखों रुपये की कमाई कर रही है। कई बार उसकी कमाई 5-6 लाख रुपये तक हो जाती है।
रिपोर्ट के अनुसार, अपने इन बॉयफ्रेंड्स को वह ‘सुगर डैडी’ कहती है। तीनों बॉयफ्रेंड आशा से काफी बड़े और पैसे में बहुत अमीर हैं। कुछ दिनों पहले एक बॉयफ्रेंड ने आशा को लेटेस्ट आईफोन भी गिफ्ट में दिया है। तीनों बॉयफ्रेंड्स से वह बारी-बारी से मुलाकात करती है। इससे तीनों को उस पर शक भी नहीं होता है। हालांकि अब वह अपने एक बॉयफ्रेंड से सच्चा वाला प्यार करने लगी है।आशा चोपड़ा ने डेली स्टार से बात करते हुए बताया कि अपने तीसरे बॉयफ्रेंड के साथ वह एक हफ्ते तक रही हैं। इसके बाद उन्हें महसूस होने लगा है कि तीसरे बॉयफ्रेंड से उन्हें सच्ची वाली मोहब्बत हो गई है। आशा ने बताया कि जब वह तीसरे बॉयफ्रेंड के आस-पास होती हैं तो उससे मिलने के लिए उत्साहित होती हैं। वह लगातार तीसरे बॉयफ्रेंड से बात करना चाहती हैं। आशा को तीसरे बॉयफ्रेंड की हर छोटी-छोटी चीजें अच्छी लगती हैं।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-163, (वर्ष-05)
2. सोमवार, मार्च 21, 2022
3. शक-1984, चैत्र, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज/चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-36+ डी सै.। उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
           (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 19 मार्च 2022

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलें मिलें

यूके: 24 घंटे में कोरोना के 11 नए मामलें मिलें      

पंकज कपूर     

देहरादून। उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप अब तेजी के साथ घटने लगा है। राज्य में कोरोना वायरस मामलों में निरंतर कमी आ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के कुल 11 नए मामले सामने आए है। वही, देहरादून मेडिकल कॉलेज में भर्ती एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। 

शनिवार की शाम 6 बजे उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के कुल 11 नए मामले सामने आए है। जबकि राज्य में 20 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। वही, दैनिक पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.84 फ़ीसदी पर पहुंच गई है।

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की

किशोरी ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या की     

संदीप मिश्र     
बांदा। जिले के बबेरू कोतवाली अंतर्गत एक किशोरी ने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बड़ी बहन ने देखा तो तुरंत परिजनों को आवाज लगाई। फांसी के फंदे से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला क्षेत्र के पवैया गांव का है। जहां की रहने वाली शालू पुत्री रामलखन नें अपने घर की अटारी पर रस्सी के सहारे से फांसी लगा ली। 
वहीं, डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार में कोहराम है। इस घटना का कारण परिजन कुछ भी नही बता पा रहे हैं। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया है कि पवैया गांव में शालू पुत्री राम लखन उम्र (16) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने व इस घटना की जांच कर विधिक कार्रवाई होगी।

शामली: हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन किया

शामली: हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन किया

भानु प्रताप उपाध्याय       
शामली। जनपद के कांधला थाना क्षेत्र की नगर पंचायत कांधला के लिपिक ने आधार कार्ड के आधार पर हिंदू लड़की का नाम मुस्लिम परिवर्तन कर सर्टिफिकेट पर अधिशासी अधिकारी और चेयरमैन के साइन करा, उसका नाम परिवर्तन का सर्टिफिकेट जारी कर दिया। जिसको लेकर और बजरंग दल के नेताओं ने कांधला थाने में पहुंचकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि मामले की जांच की जाए और आरोपी पाए जाने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो।
जिले के कमला थाना क्षेत्र का है। जहां पर कांधला थाना क्षेत्र के कस्बा कांधला के रहने वाले एक युवक ने सरसावा की रहने वाली एक्युटी से कोर्ट मैरिज कर प्रेम विवाह किया था। जिसको वह कांधला अपने घर पर लिया था। जहां अब चुपचाप वह आधार कार्ड के आधार पर नगर पालिका से हिंदू नाम बदलकर मुस्लिम सना खान नाम रखना चाहती थी। और मात्र आधार कार्ड के आधार पर ही नगर पंचायत कांधला के लिपिक अकरम खान ने उसके सभी कागज पूर्ति करते हुए खुद उसको नाम परिवर्तन का एफिडेविट बनाकर दे दिया।
लेकिन सोचने वाली बात है कि किन आधारों पर नगर पंचायत के बाबू अकरम खान ने उसका नाम परिवर्तन का सर्टिफिकेट जारी किया। मामले की सूचना जय बजरंग दल के नेताओं को लगी। तो उन्होंने कांधला मैं पहुंच कर हंगामा किया और फिर नगर पालिका के चेयरमैन अधिशासी अधिकारी प्रभारी एसडीएम निकिता शर्मा और बाबू अकरम खान से बात की तो पता चला कि बाबू ने ही सब के सिग्नेचर करवा उसको नाम परिवर्तन का है। सर्टिफिकेट जारी किया है। जिसके बाद बजरंग दल के नेताओं ने सर्टिफिकेट में नाम परिवर्तन के अधिकार और कागजों की जानकारी लेने के हेतु कार्रवाई की मांग की है। जब कि अब अधिशासी अधिकारी और चैयरमेन अपना अपना पल्ला झाड़ रहे है। तो कैसे एक बाबु ने ये सर्टिफिकेट बनाया ये सोचने वाली बात है और किस की सह इस बाबु अकरम खान को है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हराया   

मोमीन मलिक         

नई दिल्ली/सिडनी। भारतीय टीम को महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। शनिवार को हुए मुकाबलें में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भारत को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह मुश्किल हो गई है। मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का यह फैसला सही साबित हुआ और भारतीय टीम ने शुरुआती 6 ओवर में 28 रन के भीतर ही अपनी दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए‌‌। 

स्मृति मंधाना (10) और शफाली वर्मा (12) जल्द ही आउट हो गईं। यहां से कप्तान मिताली राज (68) और यास्तिका भाटिया (59) ने 130 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम की वापसी कराई। इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के हरमनप्रीत ने मोर्चा संभाला और 47 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 57 रन बनाए। वे एक छोर पर टिकी रहीं। दूसरे छोर से रिचा घोष (8) और स्नेह राणा (0) सस्ते में पवेलियन लौट गईं। हालांकि, 9वें क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्रकार ने रन आउट होने से पहले हरमनप्रीत का अच्छा साथ दिया। उन्होंने 28 गेंद पर 34 रन की लाजवाब पारी खेली।

ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी ‘बी टीम’ करार

ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी ‘बी टीम’ करार 

कविता गर्ग      

मुंबई। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने शनिवार को महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के साथ एआईएमआईएम के गठबंधन के सुझाव को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि जो औरंगजेब की मजार के सामने सिर झुकाते हैं, वे महाराष्ट्र के आदर्श नहीं हो सकते हैं। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली पार्टी को भाजपा की ‘बी टीम’ करार दिया। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सांसद इम्तियाज जलील ने महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के साथ गठबंधन का सुझाव देकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। जलील ने कहा है कि सत्तारूढ़ एमवीए तीन पहियों वाले एक ऑटो-रिक्शा से ‘आरामदायक कार’ में बदल सकता है, जो भाजपा को सत्ता में आने से रोक सकता है। राउत ने कहा कि, एआईएमआईएम का भाजपा के साथ गुप्त गठजोड़ है, जो उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल में साबित हो गया है।

एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी’ टीम है और रहेगी। एमवीए त्रिदलीय गठबंधन है और यहां चौथे साझेदार की गुंजाइश नहीं है।उन्होंने कहा कि एमवीए के घटक दलों के लिये छत्रपति शिवाजी महाराज एवं छत्रपति संभाजी श्रद्धेय हैं, जबकि एआईएमआईएम 17वीं सदी के मुगल शासक औरंगजेब की मजार के आगे सिर झुकाती है, जिसने छत्रपति शिवाजी महाराज के भाग जाने से पहले उन्हें आगरा में बंधक बना कर रखा था। हिंदुत्व के विमर्श में औरंगजेब को एक कट्टरपंथी के रूप देखा जाता है, जिसने दक्कन में छत्रपति शिवाजी को कुचलने की असफल कोशिश की।राउत ने केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद रावसाहब दानवे का उनके इस दावे को लेकर मजाक उड़ाया कि एमवीए के 25 असंतुष्ट विधायक बजट सत्र का बहिष्कार करने को तैयार हैं तथा उनमें से कई भाजपा के संपर्क में हैं एवं चुनाव नजदीक आने पर वे पाला बदल लेंगे। राउत ने कहा कि, लगता है कि वह (दानवे) होली के कारण नशे में हैं । जब वह होली के बाद नशे से बाहर आयेंगे तो शायद उन्हें याद नहीं रहेगा कि उन्होंने क्या कहा था। इससे पहले, जलील ने शनिवार को एक मराठी समाचार चैनल से कहा कि एमवीए में एक और पहिया जोड़कर उसे तीन पहिया ऑटो-रिक्शा से चार पहिया ‘आरामदायक कार’ में बदला जा सकता है।उन्होंने कहा कि, शिवसेना में भाजपा को अकेले दम पर हराने की ताकत नहीं बची है। इसलिए, उसे कांग्रेस और राकांपा के सहयोग की जरूरत है। मैं एमवीए रूपी ऑटो-रिक्शा को आरामदायक कार में बदलने के लिए उसमें एक और पहिया जोड़ने का प्रस्ताव देता हूं। जलील ने कहा कि, हमने उस पार्षद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जिसने औरंगाबाद नगर निगम में ‘वंदे मातरम’ को गाये जाने का विरोध किया था और अब वह राकांपा में शामिल हो गया है। जलील ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली एआईएमआईएम भाजपा की ‘बी’ टीम नहीं है, जैसा कि मुख्यधारा की पार्टियां आरोप लगाती हैं।

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन

न्याय सम्मेलन एवं विशाल पैदल मार्च का आयोजन  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जनपद के टाउन हॉल में मंगलवार को सामाजिक न्याय क्रांति मोर्चा ...