शनिवार, 19 मार्च 2022

'आप' के 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई

'आप' के 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई    

अमित शर्मा            

चंडीगढ़। पंजाब के नये मंत्रिमंडल ने शानिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने राजभवन में सादे समारोह में आम आदमी पार्टी (आप) के 10 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा उनके सभी विधायक मौजूद थे।  

नये मंत्रियों में प्रतिपक्ष नेता की जिम्मेदारी संभालने वाले श्री हरपाल सिंह चीमा (दिड़बा), डॉ. बलजीत कौर (मलेाट, पूर्व सांसद प्रो. साधू सिंह की बेटी), हरभजन सिंह ईटीओ (जंडियाला), विजय सिंगला (मानसा), लालचंद कटारूचक्क (भोआ), गुरमीत सिंह मीत हेयर (युवा चेहरा तथा दूसरी बार बरनाला से जीते), कुलदीप सिंह धालीवाल (अजनाला), ललजीत सिंह भुल्लर (पट्टी), ब्रह्म शंकर जिंपा (होशियारपुर), हरजोत सिंह बैंस (सबसे कम उम्र तथा आनंदपुर साहब) शामिल हैं। दस मंत्रियों में पांच मालवा क्षेत्र से हैं तथा चार आरक्षित सीट से हैं। चार माझा क्षेत्र और एक दोआबा क्षेत्र से है।

कपल का दावा, सीसीटीवी कैमरे ने भूत को देखा

कपल का दावा, सीसीटीवी कैमरे ने भूत को देखा  

अखिलेश पांडेय        
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, यहां कपल ने दावा किया कि उनके घर के सीसीटीवी कैमरे ने भूत को देख लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के मिनेसोटा में रहने वाले जोई और एमी रैडके ने दावा किया है कि उनके घर के अंदर नाईटी पहने एक महिला की आत्मा रहती है। जब से कपल ने यह दावा किया है। तब से ही वे सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कपल 2 साल पहले इस घर में शिफ्ट हुआ था। 37 साल के जोई ने बताया कि उनके मकान मालिक ने उन्हें घर में प्रवेश करते वक्त चेतावनी दी थी कि घर भूतिया है और यहां आत्मा रहती है। मगर उन्होंने इस बारे में यकीन नहीं किया था। 
लेकिन सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद उन्हें यकीन होने लगा। जानकारी के अनुसार, कपल ने घर में अपने पालतू जानवरों पर नजर रखने के लिए कैमरे फिट किए थे। कैमरे में एक महिला नाईटी पहन, खुले बालों के साथ एक गलियारे में खड़ी दिख रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कपल 2 साल पहले इस घर में शिफ्ट हुआ था। 37 साल के जोई ने बताया कि उनके मकान मालिक ने उन्हें घर में प्रवेश करते वक्त चेतावनी दी थी कि घर भूतिया है और यहां आत्मा रहती है मगर उन्होंने इस बारे में यकीन नहीं किया था। लेकिन सीसीटीवी कैमरे में देखने के बाद उन्हें यकीन होने लगा। जानकारी के अनुसार कपल ने घर में अपने पालतू जानवरों पर नजर रखने के लिए कैमरे फिट किए थे। कैमरे में एक महिला नाईटी पहन, खुले बालों के साथ एक गलियारे में खड़ी दिख रही है।कपल ने कहा कि घटना के बाद उन्हें मरने के बाद की जिंदगी पर यकीन होने लगा है। 
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार इस घर में सालों पहले महिला की उसी कमरे में मौत हुई थी जो अब जोई और एमी का बेडरूम है। जब लाश को अस्पताल के कर्मी बाहर ले जा रहे थे, तब महिला ने वैसा ही नाइट ड्रेस पहना था। जब कपल ने वीडियो में देखा तो उन्हें यकीन नहीं हुआ। जोई तुरंत ही अपने एक रिश्तेदार के घर वीडियो ले गया और उन्होंने टीवी पर लगाकर उसे देखा तो वे सभी हैरान रह गए। हालांकि अब वो सब इस बारे में कोई बात नहीं करना चाहते हैं। कपल का कहना है कि वीडियो देख लेने के बाद अब उन्हें लगने लगा है जैसे कोई उन्हें घूर रहा है।

अमेरिका: खटमल से फैला खतरनाक वायरस 'हार्टलैंड'

अमेरिका: खटमल से फैला खतरनाक वायरस 'हार्टलैंड' 

अखिलेश पांडेय        
वाशिंगटन डीसी। दुनिया में अभी कोरोना का कहर थमा भी नहीं है और इसी बीच एक खतरनाक वायरस फैलने लगा है। कहा जा रहा है कि यह वायरस कोविड-19 से भी ज्यादा खतरनाक है। इस वायरस का अब तक कोई इलाज भी नहीं है।
अमेरिका में खटमल से एक खतरनाक वायरस फैल रहा है। इसकी चपेट में आने के बाद इंसान के अंग फेल हो जाते हैं। अमेरिका के जॉर्जिया में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। चिकित्सकों के अनुसार यह जानलेवा वायरस इंसानों में खटमल से फैलना शुरू हुआ है। 
इस खतरनाक वायरस का नाम हार्टलैंड है। इस वायरस का पहला मामला 2009 में सामने आया था और यह खटमल से हिरन में पाया गया था। इसके बाद 2013 में इस वायरस से इंसानों में संक्रमण का पता चला। जानकारों के अनुसार हर दो हजार में से किसी एक खटमल में ऐसे वायरस पाए जाते हैं। हार्टलैंड वायरस की चपेट में आने के बाद बुखार, सिरदर्द, जोड़ों में दर्द और भूख का ना लगना शामिल है। इसकी चपेट में आने के बाद ऑर्गन्स फेल हो जाते हैं।

सपा को झटका, बीजेपी का दामन थामेंगे सुहेलदेव

सपा को झटका, बीजेपी का दामन थामेंगे सुहेलदेव    

संदीप मिश्र          

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद एक और बड़ा झटका लगने जा रहा है। यूपी में बीजेपी की बंपर जीत के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर सपा का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामने जा रहे है। ओम प्रकाश राजभर ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही राजभर एनडीए का हिस्सा बन सकते है। हालांकि राजभर की पार्टी के प्रवक्ता ने बीजेपी के साथ जाने की खबरों पर विराम लगा दिया है। दरअसल, ओमप्रकाश राजभर के बीजेपी में जाने की खबरों के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रवक्ता पीयूष मिश्रा ने खबरों को खारिज करते हुए एक ट्वीट किया है। 

उन्होंने लिखा है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी, है और रहेगी! वही सूत्रों का कहना है कि ओम प्रकाश राजभर की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक बाचतीच हुई। मुलाकात के दौरान दो अन्य नेता भी शामिल रहें। सूत्रों के अनुसार मुलाकात के दौरान बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और संगठन महामंत्री सुनील बंसल भी मौजूद थे। बता दें कि 2024 में लोकसभा के चुनाव होने है। पूर्वांचल क्षेत्र में लोकसभा की करीब 26 सीटें ऐसी हैं, जहां राजभर समाज का अच्छा प्रभाव है। इन 26 सीटों में से 14 सीटों पर राजभर समाज निर्णायक भूमिका में होती है। 

ऐसे में बीजेपी के लिए 2024 का लोकसभा चुनाव काफी अहम हैं। खबर यह भी है कि बीजेपी के कुछ बड़े नेता बीते दिनों ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात कर चुके है। आपकों बता दें कि 2017 का विधानसभा चुनाव राजभर ने बीजेपी के साथ लड़ा था। इसके बाद राजभर ने बीजेपी से दूरियां बना ली थी हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में राजभर ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। चुनाव में राजभर की पार्टी ने 6 सीटों पर जी दर्ज की थी।

यूपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 को होगा

यूपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 को होगा    

संदीप मिश्र       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम चार बजे होगा। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन राजधानी में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। भाजपा सूत्रों के अनुसार, इससे पहले संभवत: 21 मार्च को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। समझा जाता है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण से पहले, योगी आदित्यनाथ को सदन का नेता चुना जाएगा और वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। योगी ने हाल ही में संपन्न चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है। भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है। 

शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि समारोह की व्यापक तैयारियां पहले ही शुरू हो चुकी हैं, जिसमें योगी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं, को भी आमंत्रित किया जाएगा।

भाजपा सूत्रों के मुताबिक इकाना स्टेडियम में प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और मंत्रिमंडल के स्वरूप को लेकर योगी आदित्यनाथ की पार्टी नेतृत्व के साथ मन्त्रणा हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को क्रमशः पर्यवेक्षक व सह पर्यवेक्षक बनाया गया है एवं शपथ लेने वाले मंत्रियों की सूची को मुख्यमंत्री के गोरखपुर से लखनऊ पहुंचने पर अंतिम रूप दे दिया जाएगा।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय का आकार या कौन-कौन विधायक मंत्री पद शपथ लेगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं को खास तवज्जो मिलेगी। उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 403-सदस्यीय विधानसभा में 255 सीटें जीतीं और उसके सहयोगियों ने 18 अन्य सीटें जीतकर लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी का मार्ग प्रशस्त किया। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव हुए और 10 मार्च को नतीजे घोषित किए गए।

मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर रही फिल्म

मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर रही फिल्म  

इकबाल अंसारी           

चेन्नई। बॉलीवुड इस फिल्म के जरिये भाजपा का उद्देश्य धार्मिक नफरत पैदा करना और धार्मिक सहिष्णुता को बिगाड़कर राजनीतिक लाभ हासिल करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को कोई नहीं भूल सकता कि कश्मीर को भारत में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पंडित समुदाय से ही थे।’’ तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के प्रमुख के. एस. अलागिरि ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘एकतरफा अर्द्धसत्य तथा अप्रमाणित मनगढंत’ बातों के जरिये मुसलमानों के खिलाफ नफरत पैदा कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि यह फिल्म कश्मीर के लोगों के साथ हुए अत्याचार और अन्याय को छुपाने के लिए बनायी गयी है तथा इसमें इस अप्रमाणित झूठे आरोपों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है कि राज्य में मुसलमानों के साथ भाई- बहनों की तरह रहने वाले कश्मीरी पंडितों को उत्पीड़ित किया गया था। अलागिरि ने यहां जारी एक बयान में कहा, ‘‘इस फिल्म के जरिये भाजपा का उद्देश्य धार्मिक नफरत पैदा करना और धार्मिक सहिष्णुता को बिगाड़कर राजनीतिक लाभ हासिल करना है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस बात को कोई नहीं भूल सकता कि कश्मीर को भारत में शामिल कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पंडित समुदाय से ही थे।’’

अलागिरि ने कहा कि आरएसएस और भाजपा कश्मीर में धार्मिक सौहार्द से रह रहे कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए जिम्मेदार थे। उन्होंने कहा कि न तो कांग्रेस और न ही जम्मू कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस नेता शेख अब्दुल्ला पंडितों के पलायन के लिए दोषी थे, क्योंकि उनकी पार्टी उस वक्त सत्ता में नहीं थी। वास्तव में, तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और शेख अब्दुल्ला के बीच दोस्ती ही कश्मीर के भारत में विलय का मुख्य कारण थी। उन्होंने फिल्म की प्रशंसा करने और निदेशक को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आड़े हाथों लिया और कहा कि उनकी खुली प्रशंसा से भारतीय संविधान में निहित धर्मनिरपेक्ष सिद्धांत कमजोर हुए हैं। श्री अलागिरि ने कहा, ‘‘मैं विभाजनकारी राजनीति को बढ़ावा देने और धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए भाजपा सरकार की निंदा करता हूं।

इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही कंपनी

इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही कंपनी  

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो टाटा मोटर्स पहले से ही बाजार में अग्रणी है। कंपनी, एक लागत प्रभावी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसकी कीमत 8 लाख रुपये की भीतर तय की जाएगी। आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार का कोड नाम “चैलेंजर सीरीज” रखा गया है।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।रिपोर्ट के अनुसार, यह टाटा मोटर्स की छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी जो टिगोर या पंच पर आधारित होगी है। रिपोर्ट की मानें तो पंच का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाया जा सकता है, क्योंकि इसे टाटा मोटर्स की ‘अल्फा’ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे अधिक आसानी से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में बदलने के लिए तैयारी किया जा सकता है। टाटा मोटर्स की ये नई इलेक्ट्रिक कार 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।वर्तमान में टाटा मोटर्स, नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। यह 40 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आएगी और इसे 30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल के साथ बेचा जाएगा। नए नेक्सन ईवी में रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडजस्टिबल ब्रेक रिजनरेशन के साथ आने की उम्मीद है।एमजी मोटर की बात करें तो, कंपनी पहली ही भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने का खुलासा कर चुकी है। कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में प्रवेश करना चाहती है। ईटी नाओ का कहना है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने पर काम कर रही है जो की पूरी तरह एक नया उत्पाद होगा। कंपनी की भरत में एक भी हैचबैक कार नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि अगले कार एक इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।दोनों वाहन मुख्य रूप से शहर के उपयोग के लिए ही बनाए जाएंगे। इसलिए, इसकी बहुत लंबी रेंज नहीं होगी, लेकिन यह एक व्यक्ति के लिए अपने कार्यालय के आवागमन और दैनिक कार्यों को करने के लिए पर्याप्त होगी।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों वाली एक छोटी कार हो सकती है जो भारतीय शहरों के ग्राहकों के लिए केंद्रित होगी। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल को एमजी ई-230 के नाम से कुछ चुनिंदा बाजारों में बेच रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले साल इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करेगी और इसे भारत से निर्यात भी किया जाएगा।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...