इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही कंपनी
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक वाहनों की बात करें तो टाटा मोटर्स पहले से ही बाजार में अग्रणी है। कंपनी, एक लागत प्रभावी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसकी कीमत 8 लाख रुपये की भीतर तय की जाएगी। आने वाली नई इलेक्ट्रिक कार का कोड नाम “चैलेंजर सीरीज” रखा गया है।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।रिपोर्ट के अनुसार, यह टाटा मोटर्स की छोटी इलेक्ट्रिक कार होगी जो टिगोर या पंच पर आधारित होगी है। रिपोर्ट की मानें तो पंच का इलेक्ट्रिक वैरिएंट लाया जा सकता है, क्योंकि इसे टाटा मोटर्स की ‘अल्फा’ प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जिसे अधिक आसानी से इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन में बदलने के लिए तैयारी किया जा सकता है। टाटा मोटर्स की ये नई इलेक्ट्रिक कार 2024 तक भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी जाएगी।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।वर्तमान में टाटा मोटर्स, नेक्सन ईवी के लॉन्ग रेंज मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। यह 40 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ आएगी और इसे 30.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक मॉडल के साथ बेचा जाएगा। नए नेक्सन ईवी में रियर डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और एडजस्टिबल ब्रेक रिजनरेशन के साथ आने की उम्मीद है।एमजी मोटर की बात करें तो, कंपनी पहली ही भारतीय बाजार के लिए एक किफायती इलेक्ट्रिक कार लाने का खुलासा कर चुकी है। कंपनी किफायती इलेक्ट्रिक वाहनों के बाजार में प्रवेश करना चाहती है। ईटी नाओ का कहना है कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक हैचबैक लाने पर काम कर रही है जो की पूरी तरह एक नया उत्पाद होगा। कंपनी की भरत में एक भी हैचबैक कार नहीं है, इसलिए उम्मीद है कि अगले कार एक इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।दोनों वाहन मुख्य रूप से शहर के उपयोग के लिए ही बनाए जाएंगे। इसलिए, इसकी बहुत लंबी रेंज नहीं होगी, लेकिन यह एक व्यक्ति के लिए अपने कार्यालय के आवागमन और दैनिक कार्यों को करने के लिए पर्याप्त होगी।
इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सपना होगा पूरा, टाटा मोटर्स और एमजी मोटर लाॅन्च करेंगी किफायती इलेक्ट्रिक कारें।एमजी की यह नई इलेक्ट्रिक कार दो दरवाजों वाली एक छोटी कार हो सकती है जो भारतीय शहरों के ग्राहकों के लिए केंद्रित होगी। वर्तमान में कंपनी इस मॉडल को एमजी ई-230 के नाम से कुछ चुनिंदा बाजारों में बेच रही है। जानकारी के अनुसार, कंपनी अगले साल इस इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करेगी और इसे भारत से निर्यात भी किया जाएगा।