गुरुवार, 17 मार्च 2022

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'होली मिलन' कार्यक्रम

बड़ी धूमधाम के साथ मनाया 'होली मिलन' कार्यक्रम  

भानु प्रताप उपाध्याय           
शामली। हिंदू युवा वाहिनी, जिला शामली परिवार द्वारा 'होली मिलन' कार्यक्रम, बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली खेलते हुए वहिनी के संरक्षक माननीय श्री आदित्यनाथ योगी की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार बनने पर एक-दूसरे को हार्दिक शुभकामनाएं दी। हिंदू युवा वाहिनी जिला शामली, एक बैठक मोहल्ला नंदू प्रसाद में स्थित शिव मंदिर में चौधरी रविंदर सिंह कॉल खंडे जिला संयोजक की अध्यक्षता में व मनोज रूहेला नगर अध्यक्ष के संचालन में आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम भगवान के श्री चरणों में फूल चढ़ाते हुए होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके उपरांत वाहिनी के सभी कार्यकर्ताओं ने जमकर फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे के गले मिलकर होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। 
इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने होली पर प्रकाश डालते हुए कहा, कि हिरनाकुश, अपनी बहन होलिका को विष्णु हरि भक्त अपने बेटे पहलाद को जलाने के लिए आदेश दिया था जिसका पालन करते हुए होलीका  ने भक्त पहलाद को गोद में लेकर बैठ गई और आग लगा ली। जिसमें होलिका जलकर राख हो गई और भक्त पहलाद विष्णु हरि कृपा से आग से कुशल वापस लौट आए। इसी तरह से बुराई पर अच्छाई की जीत हुई। जिसे हम होली के रूप में मनाते आ रहे हैं। इसलिए हमें होली बड़ी सादगी के साथ बनानी चाहिए। यह होली का त्यौहार आपस में गले मिलकर भाईचारे का संदेश देता है। होली मिलन के आयोजित कार्यक्रम में विपिन गोयल (नेताजी), बिट्टू कुमार जिला प्रभारी, अरविंद कोशिश जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुधीर राणा जिला उपाध्यक्ष, प्रदीप नीरवाल जिला उपाध्यक्ष, अनुराग गोयल जिला मंत्री, सतीश अचार्य, मनी कंबोज, वरुण भारद्वाज, राकेश आदि उपस्थित थे।

यूपी: बुजुर्गों के साथ धूमधाम से मनाया 'होली' का पर्व

यूपी: बुजुर्गों के साथ धूमधाम से मनाया 'होली' का पर्व   

हरिओम उपाध्याय            

कुशीनगर। रोटरी क्लब के सदस्यों ने कसया स्थित वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गों के साथ होली का पर्व धूमधाम से मनाया। बुजुर्गों को गमछा, अबीर, रंग, फल, मिष्ठान, बिस्किट आदि सामग्री अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रोटरी क्लब कुशीनगर के सदस्यों ने वृद्धजनों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब कुशीनगर के संरक्षक राकेश जायसवाल ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। यह पर्व प्रत्येक वर्ष फाल्गुन मास की पूर्णिमा को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह त्योहार बसंत ऋतु के आगमन का संदेश वाहक है।

जिला महापौर द्वारा पिचकारी, रंग आदि चीजें वितरित

जिला महापौर द्वारा पिचकारी, रंग आदि चीजें वितरित   

बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। बृहस्पतिवार को प्रयागराज के माननीय महापौर अभिलाषा गुप्ता, रंगों का त्योहार 'होली' की पूर्व संध्या पर होलिका दहन के अवसर पर अपनी पुत्री जान्हवी गुप्ता के साथ बाबा का बाग दरियाबाद मलिन बस्ती एवं वृंदा प्रसाद अनाथालय, कटघर में जाकर उन्होंने गरीब एवं असहायों बच्चो को पिचकारी, रंग, गुब्बारे, मिठाई, टोपी आदि चीजें वितरित कर होली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष किशोरिलाल जायसवाल, पार्षद प्रतिनिधि नीरज टण्डन, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा स्वाति गुप्ता, मण्डल महामंत्री परमानंद वर्मा, मण्डल मंत्री, रोहित भारती आदि लोग उपस्थित रहे।

21 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे योगी

21 मार्च को दोबारा सीएम पद की शपथ लेंगे योगी     

संदीप मिश्र         
लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे सामने आ चुके हैं। भाजपा ने स्‍पष्‍ट बहुमत के साथ प्रदेश की सत्‍ता में वापसी की है। योगी आदित्‍यनाथ 21 मार्च को दोबारा मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शपथ ग्रहण समारोह को भव्‍य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। कार्यक्रम का आयोजन इकाना स्‍टेडियम में किया गया है।
योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में 70 हजार लोगों के शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। शासन ने योगी 2.0 सरकार के शपथ-ग्रहण समारोह के सफल आयोजन के लिए सात पीसीएस अधिकारियों को जिलाधिकारी लखनऊ से संबद्ध किया है। 

नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ

नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ    

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म के बाद आईपीएल के नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार हैं। वे अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पंत के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी डीसी के खेमे का हिस्सा बन चुके हैं। शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ बाकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बुधवार को कैपिटल्स की टीम को ज्वाइन किया है। फ्रेंचाइजी की ओर से बुधवार को जारी एक मीडिया बयान में कहा गया, "पंत, अक्षर पटेल, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मुंबई के टीम होटल में एकजुट हुए।"
पंत, अक्षर और भरत पहले ही बबल का पार्ट थे इसलिए उनका बबल-टू-बबल ट्रांसफर कर दिया गया है। डीसी की टीम ने हाल में ही अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग के लिए सहायक कोच शेन वाटसन की नियुक्ति की है।
40 वर्षीय रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) भी डीसी कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं।
इस अवसर पर वाटसन ने कहा, "आईपीएल, दुनिया का सबसे अच्छा टी20 टूर्नामेंट है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास अविश्वसनीय यादें हैं, सबसे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने इसे जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हाल में ही मुंबई में हमला हुआ था जिसके चलते कोलाबा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ट्रांसपोर्ट विंग वाइस प्रेसीडेंट प्रशांत गांधी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने बात में जानकारी दी कि पांचों आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं।

अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया

अभिनेत्री दिशा ने मीडिया पर वीडियो वायरल किया   

कविता गर्ग             
मुंबई। टीवी सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की प्रिया यानी, दिशा परमार को फैंस काफी पसंद करते हैं। होली में हर जगह रंगों की बौछार होती है। कहीं से भी कोई भी रंग लगा सकता है। ऐसे में अभिनेत्री दिशा परमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह रंगों से बचकर भागती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दरअसल, दिशा परमार पैपराजी को पोज दे रही थीं। इसी बीच उनके पीछे कुछ लोग होली खेल रहे थे और उसमें से एक लड़की रंग लगाने पर चीखती है। ऐसे में दिशा को लगता है कि उन पर किसी ने रंग डाला है तो वह भी जोर से चीखती हैं। पैरराजी उन्हें कहते भी हैं कि उन पर कोई रंग नहीं डालेगा लेकिन वह ये कहती हुई वहां से अपनी गाड़ी की ओर भाग जाती हैं कि निकल लो इससे पहले कोई कलर लगाए।अपनी गाड़ी के पास पहुंचकर दिशा ने पैपराजी को पोज देने के साथ ही सुरक्षित होली खेलने की नसीहत भी दी। दिशा ने कहा कि सभी को हैप्पी होली, सुरक्षित रहें, अपने घर पर होली खेलें, ज्यादा बाहर न निकलें। दिशा परमार के इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं‌।

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर 202 रुपये गिरा सोना  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। सर्राफा की खरीदारी करने वालों के लिए यह अच्‍छी खबर है। सोना व चांदी सस्‍ता हो गया है। सोने और चांदी की कीमतों में बृहस्पतिवार को फिर गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर सोने का भाव 202 रुपये गिर गया है। इस तरह गत 5 दिनों में गोल्ड के दामों में 3500 रुपये से ज्‍यादा की ग‍िरावट देखी जा चुकी है। सोने का भाव आज क्रमश: 24 कैरेट और 22 कैरेट 10 ग्राम के लिए 540 रुपये और 500 रुपये कम हो गया है।पिछले 24 घंटों में भारत के विभिन्न मेट्रो शहरों में सोने की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखा गया।
तीन दक्षिणी शहरों में 24 कैरेट शुद्धता का मूल्य 10 ग्राम के लिए 51,930 रुपये है। इसके अलावा, केरल में 22 कैरेट कीमती धातु का कारोबार 47,600 रुपये पर हो रहा है। 24 कैरेट शुद्धता वाले 10 ग्राम की कीमत राज्य में 51,930 रुपये है। नासिक और पटना में 22 कैरेट शुद्धता वाला 10 ग्राम 47,680 रुपये में खरीदा जा रहा है, जबकि इतनी ही मात्रा में 24 कैरेट सोना 52,010 रुपये पर कारोबार कर रहा है। लखनऊ और चंडीगढ़ में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत फिलहाल 47,750 रुपये है। समान मात्रा में 22 कैरेट शुद्धता का मूल्य आज दोनों उत्तरी शहरों में 52,080 रुपये है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...