नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार ऋषभ
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कैपिटल्स टीम के कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म के बाद आईपीएल के नए सीजन का आगाज करने के लिए तैयार हैं। वे अपनी टीम के साथ जुड़ चुके हैं। आईपीएल का अगला सीजन 26 मार्च से शुरू होने जा रहा है। पंत के साथ ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी डीसी के खेमे का हिस्सा बन चुके हैं। शार्दुल ठाकुर, केएस भरत, कुलदीप यादव और पृथ्वी शॉ बाकी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बुधवार को कैपिटल्स की टीम को ज्वाइन किया है।
फ्रेंचाइजी की ओर से बुधवार को जारी एक मीडिया बयान में कहा गया, "पंत, अक्षर पटेल, केएस भरत, पृथ्वी शॉ, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव मुंबई के टीम होटल में एकजुट हुए।"पंत, अक्षर और भरत पहले ही बबल का पार्ट थे इसलिए उनका बबल-टू-बबल ट्रांसफर कर दिया गया है। डीसी की टीम ने हाल में ही अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग के लिए सहायक कोच शेन वाटसन की नियुक्ति की है।
40 वर्षीय रिकी पोंटिंग (मुख्य कोच), प्रवीण आमरे (सहायक कोच), अजीत अगरकर (सहायक कोच) और जेम्स होप्स (गेंदबाजी कोच) भी डीसी कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं।
इस अवसर पर वाटसन ने कहा, "आईपीएल, दुनिया का सबसे अच्छा टी20 टूर्नामेंट है। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे पास अविश्वसनीय यादें हैं, सबसे पहले 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने इसे जीता था।
दिल्ली कैपिटल्स टीम की बस पर हाल में ही मुंबई में हमला हुआ था जिसके चलते कोलाबा पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। जिसमें महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के ट्रांसपोर्ट विंग वाइस प्रेसीडेंट प्रशांत गांधी का नाम भी शामिल है। पुलिस ने बात में जानकारी दी कि पांचों आरोपी गिरफ्त में आ चुके हैं।