गुरुवार, 17 मार्च 2022

डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन

डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती, नोटिफिकेशन  

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। एनबीसीसी द्वारा जूनियर इंजीनियर एवं डिप्टी जनरल मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल वेबसाइट nbccindia.com पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मार्च 2022 से शुरू होगी और 14 अप्रैल 2022 तक चलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को लिंक एक्टिव होने के बाद वेबसाइट के करियर सेक्शन पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।
इस भर्ती के तहत कुल 81 पद भरे जाएंगे। इनमें 60 पद जूनियर इंजीनियर सिविल के, 20 जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के और 1 पद डिप्टी जनरल मैनेजर का है।
जूनियर इंजीनियर पदों के लिए 23 वर्ष तक के जबकि डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए 40 वर्ष तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
जूनियर इंजीनियर पदों पर सिलेक्टेड उम्मीदवारों को ₹27270 प्रति माह सैलरी दी जाएगी। वहीं डिप्टी जनरल मैनेजर पदों के लिए यह 70000 से लेकर 200000 प्रति माह तक रहेगी।

पंजाब: 23 से एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत

पंजाब: 23 से एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत  

अमित शर्मा    
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ ग्रहण के अगले दिन ही एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने घोषणा की है कि 23 मार्च से पंजाब में एंटी करप्शन हेल्पलाइन की शुरूआत की जाएगी। जिससे व्हाट्सएप पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करा पाएंगे। यह पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की ओर एक बड़ा कदम साबित होगा। भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए कहा कि “भगत सिंह जी के शहीदी दिवस पर हम एंटी करप्शन हेल्पलाइन नंबर जारी करेंगे वह मेरा पर्सनल व्हाट्सएप नंबर होगा। 
अगर आपसे कोई भी रिश्वत मांगे तो उसको उसकी वीडियो या ऑडियो रिकॉर्डिंग करके मुझे भेज देना। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पंजाब में अब भ्रष्टाचार नहीं चलेगा।
बता दें इससे पहले भगवंत मान ने आज सुबह ही ट्वीट करके बताया था कि वह कुछ बड़ा फैसला लेने वाले हैं जो पंजाब के इतिहास में किसी ने भी नहीं लिया। जिसके बाद आज शाम 4:00 बजे लगभग भगवंत मान ने ट्वीट कर बताया कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए उनका यह कदम है।

‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी‌ सरकार

‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी‌ सरकार    

इकबाल अंसारी         

गुवाहाटी। असम सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह एक ‘राज्य ओबीसी आयोग’ गठित करेगी‌।जो अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की मौजूदा आरक्षण सीमा के भीतर विभिन्न जन-जातियों के लिए उप-वर्गीकरण पर फैसला करेगी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक रूपेश गोवाला द्वारा चाय बागान में कम करने वाली जनजातियों को लेकर एक सवाल के जवाब में शिक्षा मंत्री रनोज पेगू ने कहा कि वर्तमान में शिक्षण संस्थानों में इन जनजातियों के लिए कोई अलग आरक्षण नहीं है और वे ओबीसी श्रेणी में आते हैं।

पेगू ने कहा कि ओबीसी आरक्षण 27 प्रतिशत है। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि क्या मौजूदा 27 प्रतिशत के भीतर अलग-अलग ओबीसी जनजातियों के लिए आरक्षण और उप वर्गीकरण की व्यवस्था की जा सकती है। पेगू ने सदन को सूचित किया कि ‘राज्य ओबीसी आयोग’ का गठन किया जाएगा और विभिन्न समुदायों के लिए आरक्षण मानदंडों के उपवर्गीकरण पर फैसला किया जाएगा।वहीं मंत्री ने कहा कि वर्तमान में केवल डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय में कला, वाणिज्य और विज्ञान धाराओं में उच्च अध्ययन के लिए चाय बागान से जुड़ी जनजातियों के छात्रों के लिए आठ सीटों पर आरक्षण है। साथ ही कहा कि राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में चाय बागान के समुदाय के छात्रों के लिए ऐसा कोई सीधा आरक्षण नहीं है।

ब्रिटिश मॉडल ने पोज देती हुई फोटोज साझा की

ब्रिटिश मॉडल ने पोज देती हुई फोटोज साझा की    

सुनील श्रीवास्तव          
लंदन। ब्रिटिश मॉडल डेमी रोज आए दिन अपनी बॉल्डनेस को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं। इसके साथ ही वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं, जहां वो न्यूड और सेक्सी पिक्चर्स को शेयर करने के लिए बेहद फेमस हैं। बता दें कि वो सोशल मीडिया पर अपनी छवि को बनाए रखने का एक मौका भी जाने नहीं देतीं। ऐसा ही उन्होंने हाल ही में किया, जब डेमी रोज ने जंगल में पोज देती हुई अपनी फोटोज साझा की। आप देखकर हैरान हो जाएंगे। उनका ये हिला देना वाला अवतार, जिसमें वो खुले जंगल में इतने फ्रीली कपड़े पहने दिखाई दे रही हैं। उनकी इस तरह की हॉट फोटोज ने इंटरनेट पर हॉटनेस की गर्मी कर दी है। इतना ही नहीं उनके इस लुक को देखकर फैंस उनकी तस्वीरों को निहारे जा रहे हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि डेमी रोज जो पेशे से एक मॉडल हैं वो महज 26 साल की हैं। इस उम्र में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी हॉट एंड बॉल्ड इमेज सेट कर ली है। देखा जाए तो उनके एक-एक पोज से ग्लैमर की बरसात होती है। करियर की बात करें तो डेमी रोज ने 18 साल की उम्र में ही मॉडल‍िंग की शुरूआत कर दी थी। इसके बाद से ही डेमी रोज पिछले 8 साल से मॉडलिंग की दुनिया में अपने कदम जमाए हुए हैं। इतना ही नहीं डेमी रोज ने अमेरिका में अंडर गार्मेंट्स की मॉडल‍िंग से अपने कर‍ियर की शुरूआत की थी। आगे की जानकारी के लिए बता दें कि डेमी रोज कहना है कि वो हमेशा से मॉडलिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती थी। इसके अलावा उनकी इन सभी फोटोज को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। बता दें कि डेमी के लिए बॉल्डनेस की कोई सीमा नही है, इसलिए डेमी ने कई बार टॉपलेस होकर भी फोटोशूट कराया है। आप खुद ये उनकी इंस्टाग्राम हैंडल पर जाकर देख सकते हैं कि वह कई बार एक भी कपड़ा नहीं पहनती हैं। डेमी रोज के इंस्टाग्राम पर 19 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोवर्स है। बता दें कि उनकी तस्वीरें बड़ी तेजी से वायरल हो जाती हैं।

बता दें कि डेमी रोज का जन्म इंग्लैंड में हुआ है और वह पढ़ाई करने के बाद अमेर‍िका श‍िफ्ट हो गईं थी। इसके अलावा डेमी रोज साल 2016 में अपने रिलेशनश‍िप को लेकर खूब सुर्खियों में आईं थी। खबरें थी कि वो काइली जेनर के एक्स-बॉयफ्रेंड टायगा के साथ रिलेशन में हैं।

1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास

1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास    

मनोज सिंह ठाकुर        
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बैंक नोट प्रेस से जूते में छिपाकर करीब एक करोड़ रुपये चुराने वाले डिप्टी कंट्रोलर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने चार साल पुराने इस मामले में आरोपी के पास से 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए थे। बता दें कि प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप साबित होने पर आरोपी मनोहर वर्मा को तीन धाराओं में दंडित किया गया है। उस पर आजीवन कारावास के साथ ही लगभग 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने लगाया है।
अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने देवास बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी। बाद में उसके कार्यालय और घर पर भी दबिश दी गई, इस दौरान तकरीबन 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपी ने घर में गद्दों के अंदर नोट छिपा रखा था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था। बाद में जांच के दौरान कुछ सुपरवाइजरों को निलंबित भी किया गया था।
बीएनपी पुलिस ने मामले की जांच पूरी करने के बाद न्यायालय में चार्जशीट पेश किया था। वहीं मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई। मामले के जांच अधिकारी व वर्तमान कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया आरोपी वर्मा को धारा 489 बी व सी और धारा 409 में सजा सुनाई गई है‌। दो धाराओं में आजीवन कारावास और एक में 7 साल की सजा दी गई है। इसके अलावा तीनों धाराओं में 75 हजार रुपए का अर्थदंड किया गया है।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।

2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी

2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी   

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के लेबर बजट में 2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन का लक्ष्य साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस से बढ़कर 15 करोड़ 72 लाख मानव दिवस हो जाएगा। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में लेबर बजट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
छत्तीसगढ़ ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के तहत निर्धारित साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य विगत फरवरी माह में ही हासिल कर लिया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने मनरेगा के अंतर्गत हो रहे व्यापक कार्यों और लक्ष्य की पूर्णता को देखते हुए लेबर बजट बढ़ाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को दिए थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले और मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक की केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सशक्त समिति की हाल ही में हुई बैठक में लेबर बजट बढ़ाने के राज्य शासन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष अब तक मनरेगा के अंतर्गत 28 लाख से अधिक परिवारों के करीब 54 लाख पांच हजार श्रमिकों को काम दिया गया है। इस दौरान चार लाख 75 हजार 374 परिवारों को 100 दिनों से अधिक का रोजगार भी मुहैया कराया गया है।

सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड    

इकबाल अंसारी       
अहमदाबाद। देश के अधिकांश हिस्सों में पारा तेजी से बढ़ रहा है और गर्मी का असर बढ़ने लगा है। गुजरात में आम तौर पर अप्रैल में गर्मी की शुरुआत होती है। लेकिन इस साल मध्यमार्च से ही गर्मी दस्तक दे चुकी है। सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अहमदाबाद में लू और हीटवेव ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पारा लगातार बढ़ रहा है। गुजरात के 10 शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
20 साल में पहली बार मार्च के महीने में अहमदाबाद का पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सुरेन्द्रनगर में 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग गुजरात के डिरेक्टर मनोरमा मोहंती के मुताबिक़ गुजरात में अगले कुछ दिनों गर्मी के चलते पारे में बढ़ोतरी हो सकती हैं।साथ ही हीट वेव होने की वजह से लू का प्रकोप जारी रहेगा।‌अहमदाबाद में आम तौर पर 25 मार्च के बाद पारा 40 डिग्री को पार जाता है। लेकिन इस बार अभी से गर्मी का पारा 41.5 डिग्री छू चुका है।

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी

फिर से मेरे खिलाफ छापामार कार्यवाही की जाएगी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भविष्यवाणी क...