गुरुवार, 17 मार्च 2022

1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास

1 करोड़ चुराने वाले कंट्रोलर को आजीवन कारावास    

मनोज सिंह ठाकुर        
भोपाल। मध्य प्रदेश के देवास जिले में बैंक नोट प्रेस से जूते में छिपाकर करीब एक करोड़ रुपये चुराने वाले डिप्टी कंट्रोलर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। पुलिस ने चार साल पुराने इस मामले में आरोपी के पास से 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए थे। बता दें कि प्रकरण की सुनवाई के दौरान आरोप साबित होने पर आरोपी मनोहर वर्मा को तीन धाराओं में दंडित किया गया है। उस पर आजीवन कारावास के साथ ही लगभग 75 हजार रुपए का अर्थदंड भी न्यायालय ने लगाया है।
अधिकारी उमराव सिंह ने बताया कि 19 जनवरी 2018 को सीआईएसएफ ने देवास बैंक नोट प्रेस में डिप्टी कंट्रोलर मनोहर वर्मा को संदिग्ध अवस्था में पकड़ा था। तलाशी लेने पर इसके पास से नोटों की गड्डी मिली थी। बाद में उसके कार्यालय और घर पर भी दबिश दी गई, इस दौरान तकरीबन 90.59 लाख रुपए जब्त किए गए। आरोपी ने घर में गद्दों के अंदर नोट छिपा रखा था। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जूते में रुपए छुपाकर घर ले जाता था। बाद में जांच के दौरान कुछ सुपरवाइजरों को निलंबित भी किया गया था।
बीएनपी पुलिस ने मामले की जांच पूरी करने के बाद न्यायालय में चार्जशीट पेश किया था। वहीं मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया और सजा सुनाई। मामले के जांच अधिकारी व वर्तमान कोतवाली टीआई उमराव सिंह ने बताया आरोपी वर्मा को धारा 489 बी व सी और धारा 409 में सजा सुनाई गई है‌। दो धाराओं में आजीवन कारावास और एक में 7 साल की सजा दी गई है। इसके अलावा तीनों धाराओं में 75 हजार रुपए का अर्थदंड किया गया है।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।

2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी

2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी, मंजूरी   

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के लेबर बजट में 2 करोड़, 22 लाख मानव दिवस की बढ़ोतरी की मंजूरी दे दी है। अब प्रदेश में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए मनरेगा के तहत रोजगार सृजन का लक्ष्य साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस से बढ़कर 15 करोड़ 72 लाख मानव दिवस हो जाएगा। राज्य शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव एवं अन्य अधिकारियों के बीच हाल ही में हुई बैठक में छत्तीसगढ़ में लेबर बजट बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
छत्तीसगढ़ ने चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में मनरेगा के तहत निर्धारित साढ़े 13 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन का लक्ष्य विगत फरवरी माह में ही हासिल कर लिया था। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने मनरेगा के अंतर्गत हो रहे व्यापक कार्यों और लक्ष्य की पूर्णता को देखते हुए लेबर बजट बढ़ाने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने के निर्देश वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को दिए थे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की अपर मुख्य सचिव श्रीमती रेणु जी. पिल्ले और मनरेगा आयुक्त श्री मोहम्मद कैसर अब्दुलहक की केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारियों के साथ सशक्त समिति की हाल ही में हुई बैठक में लेबर बजट बढ़ाने के राज्य शासन के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में इस वर्ष अब तक मनरेगा के अंतर्गत 28 लाख से अधिक परिवारों के करीब 54 लाख पांच हजार श्रमिकों को काम दिया गया है। इस दौरान चार लाख 75 हजार 374 परिवारों को 100 दिनों से अधिक का रोजगार भी मुहैया कराया गया है।

सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

सीजन शुरू होने से पहले ही गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड    

इकबाल अंसारी       
अहमदाबाद। देश के अधिकांश हिस्सों में पारा तेजी से बढ़ रहा है और गर्मी का असर बढ़ने लगा है। गुजरात में आम तौर पर अप्रैल में गर्मी की शुरुआत होती है। लेकिन इस साल मध्यमार्च से ही गर्मी दस्तक दे चुकी है। सीजन शुरू होने से पहले ही गुजरात में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अहमदाबाद में लू और हीटवेव ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पारा लगातार बढ़ रहा है। गुजरात के 10 शहरों में पारा अभी से 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
20 साल में पहली बार मार्च के महीने में अहमदाबाद का पारा 41.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं सुरेन्द्रनगर में 41.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग गुजरात के डिरेक्टर मनोरमा मोहंती के मुताबिक़ गुजरात में अगले कुछ दिनों गर्मी के चलते पारे में बढ़ोतरी हो सकती हैं।साथ ही हीट वेव होने की वजह से लू का प्रकोप जारी रहेगा।‌अहमदाबाद में आम तौर पर 25 मार्च के बाद पारा 40 डिग्री को पार जाता है। लेकिन इस बार अभी से गर्मी का पारा 41.5 डिग्री छू चुका है।

अगर पानी में भीग जाए स्मार्टफोन, आजमाएं उपाय

अगर पानी में भीग जाए स्मार्टफोन, आजमाएं उपाय      

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। रंगों का त्योहार होली, काफी उत्साह के साथ मनाया जाता है। लेकिन, रंग में भंग तब पड़ जाता है, जब होली खेलते समय आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाता है। कोई भी कंपनी पानी में भीग फोन को वारंटी में कवर नहीं करती है। इस वजह से आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। ताकि फोन भीगने पर भी सेफ रहे।
फोन के पानी में भीगने पर सबसे पहले स्मार्टफोन को ऑफ कर दें। इसके बाद फोन के बैक कवर और स्क्रीन प्रोटेक्टर को भी हटा दें, ताकि एक्सेस पानी हट जाए। इसके बाद फोन को एक साफ और सूखे कपड़े से साफ करके सुखाने की कोशिश करें। इससे सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड को नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके बाद फोन को वैक्यूम बैग में रख दें। इसके लिए आप एक प्लास्टिक जिपलॉक बैग को लें। इसमें एक स्ट्रॉ और फोन डाल दें। इसके बाद इसे सील कर दें।
इसके बाद स्ट्रॉ की मदद से सभी हवा बैग से निकाल लें और बैग को सील कर दें। इसके अलावा आप चावल की बोरी में भी फोन को कुछ घंटों के लिए रखकर इससे पानी को हटा सकते हैं।
इसके लिए आपको 48 से उससे ज्यादा समय तक आपको फोन बोरी में रखना होगा। जब फोन भीगा हो तो कभी भी इसे चार्ज में ना लगाएं। इसके चार्जिंग को टेस्ट करने के लिए भी ये भूल कर ना करें। इससे इलेक्ट्रिक शॉक लगने के अलावा शॉर्ट सर्किट का भी खतरा रहता है। कई लोग फोन को हेयर ड्रायर से भी सुखाने की कोशिश करते हैं। इतना ज्यादा हॉट एयर फोन के लिए सही नहीं है इससे इंटरनल वायरिंग डैमेज हो सकती है और फोन डैमेज हो सकता है।
पानी में फोन भींगने के बाद कई लोग इस शेक करते हैं। ये गलत तरीका है। इससे पानी दूसरे पार्ट्स में भी जा सकता है। इससे फोन ज्यादा डैमेज हो सकता है।
होली होली न्यूज़ स्मार्टफोन पानी में स्मार्टफोन में पानी स्मार्टफोन पानी से भीगना।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।

कार ने बस को मारीं टक्कर, 4 की मौंत, 6 घायल

कार ने बस को मारीं टक्कर, 4 की मौंत, 6 घायल   

संदीप मिश्र/सत्येंद्र पंवार      
मेरठ/बदायूं। बदायूं जिले के मुजरिया क्षेत्र में बदायूं-मेरठ मार्ग पर बुधवार दोपहर होली मनाने के लिए, घर लौट रहे लोगों की कार ने खराब होने के कारण रास्ते में खड़ी रोडवेज बस को पीछे से टक्कर मार दी। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।
इस घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक (देहात क्षेत्र) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि, "बदायूं-मेरठ राजमार्ग स्थित मुजरिया के समीप खराब होने के कारण सड़क किनारे खड़ी रोडवेज बस में पीछे से एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। उन्होंने आगे बताया कि, "दुर्घटना में कार सवार टिप्लू उम्र 50 साल और बलवीर उम्र 35 साल समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, "इस दुर्घटना में घायल 6 लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्होंने कार सवारों के संबंध में बताया कि, "कार सवार सभी लोग हजरत पुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले थे।यह सभी लोग होली का त्यौहार मनाने के लिए दिल्ली से लौट रहे थे।
इस दुर्घटना की सूचना के मिलते के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना में घायल लोगों के इलाज के तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया। 
फिलहाल, पुलिस ने इस दुर्घटना में मृत शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर, आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
भारत के भले ही किसी कोने में आप रह रहे हों, जनता से रिश्ता वेबसाइट पर आपके राज्य की हर छोटी-बड़ी खबर मिलेगी। राजनीति, खेल, चुनाव, बिजनेस, सिनेमा, इस प्लैटफॉर्म पर बस एक क्लिक करते ही हमेशा पाएं ताजा खबरें। उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल समेत देश के बाकी राज्यों और शहरों की कोई जानकारी हो, हम आपको देते हैं। सियासी रण हो या बजट का मौसम, कहां चल रहा क्या सियासी दांव-पेच, आपके गांव में किसकी सरकार, हर अपडेट यहां आपको मिलेंगे। तो फिर अपने राज्य की हर हलचल के लिए जुड़े रहिए जनता से रिश्ता के साथ।

सीएमईआरआई ने सबसे बड़ा 'सोलर ट्री' बनाया

सीएमईआरआई ने सबसे बड़ा 'सोलर ट्री' बनाया    

अमित शर्मा      

लुधियाना। लुधियाना में सेंटर ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर) के सेंट्रल मैकेनिकल इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमईआरआई) ने विश्व का सबसे बड़ा सोलर ट्री बनाया है। जिसके लिए उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से भी नवाजा गया है। इस सोलर पैनल का कुल दायरा 309.83 स्क्वायर मीटर है, जबकि इससे पहले 67 स्क्वायर मीटर का विश्व रिकॉर्ड था।

इस सोलर पैनल को तैयार करने वाली टीम से अश्विनी कुमार कुशवाहा, सीनियर प्रिंसीपल साइंटिस्ट ने बताया कि इस सोलर ट्री की कुल क्षमता 53.6 किलोवाट है और यह दिन में करीब 160 से 200 युनिट बिजली पैदा कर सकता है। सोलर ट्री की फाउंडेशन बहुत कम रहती है व पूरा स्ट्रक्चर हवा में है। यह खेती के लिए इंटीग्रेटेड फार्मिंग के मद्देनजर तैयार किया गया है जो दूरदराज के इलाकों में किसानों को बिजली मुहैया करवाने में मदद करेगा। इसे बनाने में 41.2 लाख रुपये की लागत आई है और तैयार करने में करीब 9 माह का वक्त लगा है। हालांकि यह युनिट अभी सिर्फ प्रदर्शनी के लिए है। इसे आप अपने खेत में सोलर पंप चला सकते हैं। ई रिक्शा चार्ज कर सकते हैं और अपनी बिजली भी पैदा कर सकते हैं। अब इसकी बिजली पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड को दे रहे हैं।
प्रिंसिपल साइंटिस्ट हनुमत प्रसाद इकृति ने बताया कि इस सोलर ट्री के इलेक्ट्रिकल पार्ट का काम संभाला। इसमें करीब 160 सोलर पैनल लगे हैं। इसकी इकट्ठी करके वे पीएसपीसीएल के ग्रिड को दे रहे हैं‌। जनवरी के आखिरी महीने से शुरुआत के बाद से अब तक करीब 6300 युनिट तक बिजली पैदा कर चुके हैं। हालांकि जनवरी और फरवरी में मौसम इतना अच्छा नहीं होने के चलते ज्यादा बिजली नहीं पैदा हुई, लेकिन बीते 15 से 20 दिनों में प्रोडक्शन अच्छी हो रही है और 200 मिनट तक पैदा हो रहे हैं और 160 से 200 मिनट तक बिजली पैदा होने की औसत है।

मां ने नवजात बच्चे को जिंदा दफनाने की कोशिश की

मां ने नवजात बच्चे को जिंदा दफनाने की कोशिश की  

संदीप मिश्र         
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर जन्म देने वाली मां हैवान बन गई। उसने अपने नवजात बच्चे को जिंदा दफनाने की कोशिश की। लेकिन मासूम के जीवन की डोर नहीं टूटी और समय रहते बच्चे को बचा लिया गया।
दरअसल, एक महिला ने नवजात के रोने की आवाज सुनी और उसने पास जाकर देखा तो उसका आधा शरीर जमीन के अंदर था। महिला ने तुरंत ही इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने नवजात को जमीन से निकला और अस्पताल के चिल्‍ड्रन वार्ड में भर्ती कराया। 
जहां पर उसका इलाज जारी है।
इस घटना से हर कोई हैरान है, जिला अस्‍पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सरफराज और अस्‍पताल स्‍टाफ नवजात की देखभाल में जुटा हुआ है। डॉक्‍टर और स्‍टाफ के अथक प्रयास के बाद नवजात को बचा लिया गया। बच्ची डॉक्टर के ऑब्जर्वेशन में है।
बताया जा रहा है कि एसआई रिजवान अली, हेड कांस्‍टेबल शेषनाथ, होमगार्ड इन्‍द्रमणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बच्‍चे को सुरक्षित बाहर निकाला। तुरंत ही बच्चे को जिला अस्‍पताल के चिल्‍ड्रन वार्ड में भर्ती कराया गया। डॉक्टर की एक टीम बच्चे का ध्यान रख रही है।
वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जन्म देने वाली महिला ने बच्चे की हत्या का प्रयास क्यों किया।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...