सोमवार, 14 मार्च 2022

'आप' ने दूसरे प्रदेश में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई

'आप' ने दूसरे प्रदेश में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई 

राणा ओबरॉय     
चंडीगढ़। राजनीति के इतिहास में आप पहली क्षेत्रीय पार्टी है‌। जिसने किसी दूसरे प्रदेश में भी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई है। अभी हाल ही में पंजाब में स्वीप करने के बाद आप पार्टी के संयोजक का फोकस दूसरे प्रदेशों पर हो गया है। पंजाब जीत का सीधा असर पंजाब के साथ लगते प्रदेशो में होगा। दिल्ली से बाहर निकलकर पंजाब में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने वाली आम आदमी पार्टी की निगाह अब हरियाणा पर है। केजरीवाल जानते हैं, कई पार्टीयो के दुखी नेता अपना राजनीतिक भविष्य तलाश रहे हैं। पंजाब की कुर्सी अपने साथी भगवंत मान को सौंपने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल बुलन्द हौंसले के कारण हरियाणा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए काम करेंगे। 
पंजाब में हुए सियासी बदलाव के बाद न केवल हरियाणा की अफसरशाही, बल्कि दूसरे दलों के असंतुष्ट नेता भी अब आम आदमी पार्टी के करीब आने की जुगत भिड़ा रही है। एमपी, डा. सुशील गुप्ता ने हालांकि, पार्टी की गतिविधियों को चालू रखने की कोशिश की है। लेकिन वह जनता से अपना सीधा कनेक्शन नहीं जोड़ पाए। पंजाब चुनाव के अप्रत्याशित नतीजों के बाद राज्य में एक बार फिर आम आदमी पार्टी की राजनीतिक गतिविधियों को उड़ान मिलने की उम्मीद है। पार्टी का अगले कुछ माह के भीतर होने वाले शहरी निकाय चुनाव अपने सिंबल झाड़ू पर लड़ने का ऐलान इस बात का संकेत है कि अरविंद केजरीवाल अब अपने गृह राज्य हरियाणा को लेकर काफी गंभीर हैं। ऐसा भी हो सकता है कि प्रदेश की जनता वर्तमान मुख्यमंत्री को त्याग कर केजरीवाल को प्रदेश में लाने का मन न बना ले।

ईपीएफ निदेशालय में 'सीबीआई' ने छापामारी की

ईपीएफ निदेशालय में 'सीबीआई' ने छापामारी की  

श्रीराम मौर्य          

शिमला। ईपीएफ ऑफिस में सीबीआई की टीम ने छापामारी की है। कसुम्पटी स्थित ईपीएफ निदेशालय में सीबीआई ने रेड मारी है। जानकारी के अनुसार, सीबीआई के अधिकारी रिकॉर्ड अपने साथ ले गए हैं। प्राइवेट संस्थाओं और कॉन्ट्रैक्टरों के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के ईपीएफओ खातों से छेड़छाड़ का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने सोमवार शाम कसुम्पटी स्थित ईपीएफओ के दफ्तर में जाकर वहां एक बड़े अधिकारी से बात की और पूछताछ करने के बाद अपने साथ 5 से अधिक फाइलें लेकर गई है। टीम फिलहाल जांच की जा रही है।

राजधानी शिमला में जहां एक तरफ विधानसभा का सत्र चला हुआ है और विधानसभा का घेराव हो रहा था। वहीं, दूसरी तरफ ईपीएफ के दफ्तर में सीबीआई के रेड से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि इस रेड से ईपीएफ के दफ्तर में हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम शाम को दफ्तर में पहुंची और सीधे बड़े अधिकारी के कमरे में जाकर पूछताछ करने लगी और उनसे जांच संबंधित फाइलें लेकर चली गई। सीबीआई की रेड किस संबंध में थी, अभी यह जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।लेकिन ईपीएफ में हुई गड़बड़ियों को लेकर यह जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि लोगों की शिकायतों के बाद सीबीआई ने वहां रेड की थी।

'होली' पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बैठक

'होली' पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत बैठक  

बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। जनपद में होली सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने होली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत सोमवार को संगम सभागार में बैठक की। उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक को होली के दृष्टिगत अपने-अपने क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए कहा है। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मार्गों पर जो भी तार जर्जर है, पोल तथा ट्रांसफार्मर खराब है, उन्हे तत्काल बदल दे।
उन्होंने आबकारी विभाग को निर्देशित किया है कि संयुक्त टीम बनाकर छापेमारी आदि की कार्यवाही सुनिश्चित करें। कहीं पर भी अवैध शराब आदि की बिक्री नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई, छिड़काव तथा पानी आदि की व्यवस्था दुरूस्त करा ली जाये तथा नगर पंचायतों के अधिशाषी अधिकारी भी ये सुनिश्चित कर लें कि साफ-सफाई, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने अभिहित अधिकारी (फूड आफिसर) को निर्देशित किया है कि त्यौहारों के समय खाद्य पदार्थों पर विशेष निगरानी रखे, किसी भी दशा में मिलावटी खाद्य पदार्थ की बिक्री न होने पाये, मिलावटी खाद्य-पदार्थों की बिक्री करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जाये। 
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि बिना अनुमति के डीजे न चलाया जाये तथा मानक के अनुसार ही डीजे का संचालन सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया है कि होली के दृष्टिगत सभी अस्पतालों में डाॅक्टर, एम्बुलेंस तथा दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रहें।

सामाजिक कार्यकर्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित: सीएम

सामाजिक कार्यकर्ता के चित्र पर पुष्प अर्पित: सीएम    

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को रायपुर जिले की तिल्दा तहसील के अंतर्गत ग्राम खौलीडबरी पहुंचकर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री मण्डल दास गिलहरे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्री गिलहरे के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की और शोकसंतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री मंण्डलदास के देहावसान को अपूरर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि वे सीधे-साधे, सरल और लोकप्रिय व्यक्ति थे। उन्होंने सामाजिक क्षेत्र में काफी काम किया है। इस दौरान धरसींवा विधायक,अनिता योगेन्द्र शर्मा, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन और स्वर्गीय श्री मण्डल दास गिलहरे के सुपुत्र खरोरा नगर पंचायत में पार्षद सुरेन्द्र गिलहरे,हेमलाल गिलहरे,पुन्नाराम गिलहरे एवं राजेन्द्र गिलहरे सहित परिवारजन एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

कौशाम्बी: संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित

कौशाम्बी: संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित    

सुशील केसरवानी      
कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में होली एवं शबे बरात के त्यौहार को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से मनाये जाने हेतु जनपद के संभ्रांत नागरिकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने होली के मद्देनजर जनपद में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेर्श दिये उन्होने जनपद के संवेदनशील स्थलों पर कड़ी नजर बनाये रखने एवं आसामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। 
उन्होने कहा कि होली पर्व पर आसामाजिक तत्वों के द्वारा अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कारर्वाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि 17 और 18 मार्च को होली का त्यौहार पूरे जनपद में शान्ति और सौहार्द के साथ मनाया जायेगा। जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर होली पर्व पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने का निदेर्श दिया है। 
उन्होने होलिका दहन वाले स्थानों की साफ-सफाई कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। उन्हेाने ढीले, लटकते एवं जजर्र विद्युत तारों को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत को दिया है। उन्होने पानी की टंकियों के पाइप के लीकेज को तत्काल ठीक कराये जाने का निर्देश अधिशासी अभियंता जल निगम को दिया है जिलाधिकारी ने कहा है कि नवीन व विवादित स्थल पर होलिका दहन का प्रयास नहीं किया जायेगा। शरारती तत्वों द्वारा होलिका में छप्पर गुमटी/लकड़ी आदि डालते हुए पाये जाने वालों के विरूद्ध कड़ी कारर्वाई की जायेगी। उन्होने कहा कि होलिका का दहन समय से ही किया जाय तथा धार्मिक उन्माद फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाये। किसी के धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाई जाये ऐसे लोगों के मकान व घरों पर रंग व कीचड़ न फेंके जायें जो दूसरे सम्प्रदाय से तालुक रखते हैं। महिलाओं से अश्लील हरकत करने वालों के विरूद्ध कड़ी कारर्वाई की जायेगी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर, सभी उप जिलाधिकारीगण, सभी पुलिस क्षेत्राधिकारीगण, जिला आबकारी अधिकारी, अधिशासी अभियंता, विद्युत, सभी थाने के थानाध्यक्ष, जनपद के सम्भ्रान्त नागरिकगणों के साथ-साथ सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बच्चों ने स्कूल के अंतिम दिन, गुलाल उड़ाकर बधाई दीं

बच्चों ने स्कूल के अंतिम दिन, गुलाल उड़ाकर बधाई दीं  

सुनील पुरी        
फतेहपुर। रंगों के त्योहार होली के अवसर पर विद्यालय में होने वाले अवकाश व होली की खुशियां, बच्चों ने स्कूल के अंतिम दिन अबीर व गुलाल उड़ाकर एक-दूसरे को बधाई देकर मनाई। सोमवार को शहर के सिविल लाइन स्थित लिल्स बगिया पटेल इंटर कालेज में होली के अवकाश की घोषणा होते ही बच्चे खुशी से झूम उठे। कक्षाओं के समाप्ति के बाद छात्र छात्राओं, शिक्षक शिक्षिकाओं व स्टाफ के बीच जमकर अबीर व गुलाल उड़ाए। साथ ही फिल्मी धुन संगीत पर जमकर थिरकते हुए त्योहार से पहले ही माहौल को रंग बिरंगे रंग से रंगीन कर दिया।
शिक्षक शिक्षिकाओं ने एक दूसरे को होली के रंग से रंग दिया। वहीं बच्चों ने एक दूसरे को अबीर व गुलाल लगाकर होली की खुशियां मनाई व पर्व की बधाई दी। बच्चों ने अपने अपने टीचरों के चेहरे पर गुलाल लगाया। जवाब में शिक्षकों ने भी बच्चों को गुलाल लगाकर घर पर सुरक्षित तरीके से होली मनाने की जानकारी दी। उन्होने सिंथेटिक रंगों से परहेज़ करने व रासायनिक रंगों से बचने की भी सलाह दी। इस मौके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र सिंह, आशुकांत प्रजापति, प्रदीप कुमार, सेजल भारती, विवेक कुमार आदि रहे।

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर की

एक्ट्रेस उर्फी ने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर की   

कविता गर्ग      
मुंबई। एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं‌। ऐसा कोई दिन नहीं होता, जब वह किसी अतरंगी ड्रेस में नजर न आए। इस बीच उर्फी जावेद का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उनका कातिलाना अवतार देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे‌‌।
दरअसल, खुद उर्फी जावेद ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खुले घुंघराले बालों में हरे रंग की फ्लोरल बिकिनी पहने उर्फी डांस करती नजर आ रही हैं‌। अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करते हुए उर्फी इठलाती हुई नजर आ रही हैं।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...