मंगलवार, 15 मार्च 2022

नामांकन: सपा ने विजय को प्रत्‍याशी घोषित किया

नामांकन: सपा ने विजय को प्रत्‍याशी घोषित किया    

संदीप मिश्र      
प्रतापगढ़। यूपी विधान परिषद सदस्य पद के लिए राजनीतिक दलों की ओर से नामों की घोषणा को लेकर लोगों में उत्‍सुकता बनी है। कौन पार्टी किसे उम्‍मीदवार बनाएगी, इसकी कयास भी लगाई जा रही है। इसी बीच मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने प्रतापगढ़ में उम्‍मीदवारों के कयास पर विराम लगाया। सपा ने विजय यादव को प्रत्‍याशी घोषित किया है। इसकी पुष्टि सपा के जिला अध्यक्ष छविनाथ यादव ने की। विजय यादव इस समय जिला पंचायत सदस्य हैं। एलएलसी के नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हुई है। यूपी एमएलसी चुनाव 2022 के कार्यक्रम की अधिसूचना जारी हुई थी। प्रतापगढ़ में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से अक्षय प्रताप सिंह ने नामांकन किया था। 
सपा, भाजपा में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन चल रहा था। भाजपा में अभी प्रत्याशी के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्रा ने बताया कि आज शाम तक प्रत्याशी की घोषणा हो सकती है। उधर सपा के प्रतापगढ़ जिला अध्‍यक्ष छविनाथ यादव ने बताया कि विजय यादव को पार्टी नेतृत्व ने यहां का प्रत्याशी घोषित किया है। विधान परिषद सदस्य के चुनाव की बेला आ गई है। भले ही यह चुनाव आम वोटर के वोट से नहीं होगा, पर पंचायत प्रतिनिधियों की मजबूत सहभागिता होने से लोगों से जुड़ा जरूर है। यह भी जनरुचि का चुनाव है। प्रतापगढ़ में चुनाव का माहौल धीरे-धीरे गरमाने लगा है। सपा के सामने अपनी कामयाबी की यात्रा को जारी रखने की चुनौती है। उसमें भी उम्मीदवारों की रैंकिंग हो रही है। कांग्रेस व बसपा का रुख अभी कुछ पता नहीं चला है कि वह क्या करती हैं। बाकी दलों में उम्मीदवारों के नाम के पैनल बन रहे हैं। एक नाम पर मुहर लगनी है। 
वह नाम किसका होगा, इस पर सब टकटकी लगाए हैं। भाजपा के कई नेता, पूर्व विधायक, हारे हुए उम्मीदवार स्तर के लोग संगठन के रास्ते टिकट तक पहुंचने में लगे हैं। इधर एक बार फिर से प्रशासन के सामने चुनाव की चुनौती आ गई है। हैं। वोटर चिह्नित होने से इसमें प्रशासन की रणनीति भी कुछ अलग होगी। उसे आचार संहिता का पालन भी कराना है। इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए जाने की तैयारी है। प्रतापढ़ के एडीएम मुकेश चंद्रा का कहना है कि एमएलसी की एक सीट के लिए चुनाव कराया जाना है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी ब्लाकों में व जिला पंचायत में मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। कोविड गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा।

उप डीएम की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक

उप डीएम की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक       

अरविंद कुमार मौर्य       
कौशाम्बी। होली और शब-ए-बारात के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से करारी थाने में उप जिलाधिकारी प्रखर उत्तम और क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई है। बैठक में उप जिलाधिकारी ने स्पष्ट तौर से कहा है कि होली और सब्बेरात का त्यौहार भाईचारे अमन चैन से मनाए। किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न ना करें उन्होंने कहा कि परंपरागत तरीके से जहाँ होलिका दहन होता है। वही, होलिका दहन होगा।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि उत्पात मचाने वालों कठोर कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान सभासद करारी कस्बे के मौलाना व मौलवी को शब-ए-बारात व होली के त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने का निर्देश दिया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुभाष कुमार यादव, ग्राम प्रधान रमेश मौर्य अदिलपुर, सुघर यादव पारा, हसनपुर सभासद सुएब अजलम, गुलाम मुस्तफ़ा, इमरान मौलाना, अजी, उबैस मौलाना सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सोनिया ने 5 चुनावी सूबों के प्रमुखों से इस्तीफा मांगा

सोनिया ने चुनावी सूबों के प्रमुखों से इस्तीफा मांगा   

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। पांच चुनावी सूबों में कांग्रेस की शर्मनाक हार के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक्शन में आ गई हैं। मंगलवार को एक घटनाक्रम के तहत सोनिया ने पांचों चुनावी सूबों के प्रमुखों से इस्तीफा देने को कहा है। उनका कहना है कि पार्टी को इनमें नए सिरे से खड़ा करना होगा। इसके लिए संगठन में आमूलचूल परिवर्तन किए जाने की बेहद ज्यादा जरूरत है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने ट्वीट में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी नेतृत्व हार को बेहद गंभीरता से ले रहा है। 
कांग्रेस का एक समृद्ध इतिहास रहा है। ऐसे में पार्टी लड़ाई से भी बाहर हो जाए, ये बात समझ से परे है। उनका कहना था कि सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में भी इस बात पर चर्चा हुई थी कि पार्टी को फिर से ताकतवर बनाने के लिए क्या किया जाए। सभी का कहना था कि सख्त फैसले लेने होंगे।

'मीडिया वन' के प्रसारण को एससी ने हरी झंडी दिखाई

'मीडिया वन' के प्रसारण को एससी ने हरी झंडी दिखाई 

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मलयालम समाचार चैनल ‘मीडिया वन’ को अंतरिम राहत देते हुए उसके प्रसारण को मंगलवार को हरी झंडी दिखा दी। 
शीर्ष अदालत ने केंद्र के फैसले को उचित ठहराने वाले केरल उच्च न्यायालय के फैसले पर अंतरिम रोक लगाते हुए चैनल का प्रसारण पहले की तरह सामान्य तरीके से जारी रखने की अनुमति दे दी। केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 31 जनवरी को ‘मीडिया वन’ का लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया था। पीठ ने मंगलवार को ‘मीडिया वन’ को प्रसारण की अनुमति देने के साथ ही केंद्र सरकार से 26 मार्च तक जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया। याचिकाकर्ता मलयालम समाचार चैनल ने केंद्र सरकार के फैसले को उचित ठहराने वाले उच्च न्यायालय के उस फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दी थी।

'आयुष्मान योजना' के तहत उपचार से इनकार नहीं

'आयुष्मान योजना' के तहत उपचार से इनकार नहीं  

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। सरकार ने मंगलवार को कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत किसी भी लाभार्थी को धन की कमी के चलते उपचार से इनकार नहीं किया गया। साथ ही उसने ध्यान दिलाया कि योजना के संशोधित बजट में कम आवश्यकता या राज्यों की मांग में कमी के चलते कटौती की गई है‌‌। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती पवार ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में इस योजना का बजट अनुमान 6,400 करोड़ रूपये था जो संशोधित अनुमान में क्रमश: 3,200 करोड़ रूपये, 3,100 करोड़ रूपये एवं 3,199 करोड़ रूपये रहा।

पंजाब: 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेगें भगवंत

पंजाब: 16 मार्च को सीएम पद की शपथ लेगें भगवंत  

अमित शर्मा       
चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है और अब भगवंत मान सीएम बनने जा रहे हैं। 16 मार्च को भगवंत मान सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। लेकिन इससे पहले पंजाब में कोरोना की पाबंदियों को लेकर बड़ा फैसला सामने आ गया है। 
मंगलवार को जारी एक आर्डर के अनुसार, पंजाब से कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार पाबंदी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है‌। अब पंजाब में कोरोना से संबंधित किसी भी प्रकार पाबंदी नहीं रहेगी। हालांकि, लोगों से कोरोना के नियमों का पालन करने को कहा गया है।

गिरावट: 51,564 रुपये का हुआ 10 ग्राम सोना

गिरावट: 51,564 रुपये का हुआ 10 ग्राम सोना    

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी के दाम जारी कर दिए गए हैं। सोना और चांदी मंगलवार को फिर से सस्ता हो गया है। 999 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 51,564 रुपये का हो गया है‌। जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी की कीमत घटकर 67,349 रुपये पर पहुंच गई है।

सोने-चांदी के रेट रोजाना दो बार जारी किए जाते हैं। एक बार सुबह और दूसरी बार शाम को। ibjarates.com के अनुसार, 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना मंगलवार को 51358 रुपये का मिल रहा है। 916 शुद्धता के सोने के दाम कम होकर 47,233 रुपये पर आ गए हैं। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाला सोना मंगलवार को 38,673 रुपये में मिल रहा है। वहीं, 585 प्योरिटी वाले सोने की बात करें तो इसकी कीमत आज 30165 रुपये हो गई है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली चांदी 67349 रुपये में बिक रही है।

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया

सीएम ने 'महाकुंभ' की तैयारियों का जायजा लिया  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी ...