सोमवार, 14 मार्च 2022
27 मार्च से फिर शुरू होगीं 'अंतरराष्ट्रीय उड़ानें'
राहत: कृपाण के साथ सफर कर सकेंगे सिख यात्री
राहत: कृपाण के साथ सफर कर सकेंगे सिख यात्री
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सिख यात्रियों को विमान यात्रा पर बड़ी राहत दी है। अब सिख यात्री कृपाण के साथ सफर कर सकेंगे। इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय की तरफ से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्रालय की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में कृपाण के ब्लेड की लंबाई 15.24 सेंटीमीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए, साथ ही कृपाण की कुल लंबाई 22.86 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। मंत्रालय ने कहा है कि सिख यात्रियों को यह परमिशन केवल घरेलू टर्मिनलों से संचालित होने वाले भारतीय विमानों में यात्रा करने के लिए मिली है।
मंत्रालय ने एक संशोधित आदेश में अपने पुराने आदेश में लिखे हुए उस हिस्से को हटा दिया है, जिसमें कहा गया था कि किसी भी घरेलू या अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल पर किसी भी कर्मचारी को व्यक्तिगत रूप से कृपाण ले जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। भाजपा नेता मनजिंदर सिरसा ने भी सिखों को मिली इस राहत पर ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘सिख यात्रियों और कर्मियों को ड्यूटी के दौरान हवाई सफर में कृपाण ले जाने की पाबंदी हटा दी है। सिख कर्मी और यात्री अब कृपाण को भारतीय एयरपोर्ट पर ले जा सकते हैं।’ उन्होंने इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को तुरंत कार्रवाई के लिए धन्यवाद भी दिया।
गिरावट: 52,712 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आया सोना
एजेंसी नासा की तकनीक, मिलेंगे 30 हजार डॉलर्स
बिहार विधानसभा के बजट सत्र में हंगामा, फटकार
बुजुर्ग महिलाओं को 'रोडवेज' की बसों में फ्री यात्रा
16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों का वैक्सीनेशन होगा
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें
यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें सुनील श्रीवास्तव मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...