रविवार, 13 मार्च 2022

दूसरे चरण की कार्यवाही, अन्य मुद्दे उठाएगी कांग्रेस

दूसरे चरण की कार्यवाही, अन्य मुद्दे उठाएगी कांग्रेस   

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कांग्रेस संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की सोमवार से हो रही कार्यवाही के दौरान किसानों, बेरोजगारी और यूक्रेन से लौटे छात्रों के साथ ही कई अन्य मुद्दे उठाएगी और इस पर सरकार से जवाब मांगेगी।
कांग्रेस संसदीय दल की रविवार को यहां पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर हुई वरिष्ठ नेताओं को बैठक में इन मुद्दों को संसद में उठाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि इसमें संसद के कल से शुरू हो रहे सत्र में उठाये जाने वाले मुद्दों को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी संसद सत्र के दौरान महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी, यूक्रेन से लौटे छात्रों के भविष्य से जुड़े मुद्दों के साथ ही यूक्रेन में जारी संघर्ष के मामले को संसद के दोनों सदनों में उठाएगी।
प्रियंका गांधी की अध्यक्षता में हुई बैठक में  खड़गे के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी,  राहुल गांधी, एके एंटनी, आनंद शर्मा, जयराम रमेश, के. सुरेश, मनीष तिवारी और  अंबिका सोनी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

शेयर बाजार पर रूस-यूक्रेन संकट का असर रहेगा

शेयर बाजार पर रूस-यूक्रेन संकट का असर रहेगा  

कविता गर्ग 

मुंबई। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणाम और कच्चे तेल की कीमत में आई नरमी से उत्साहित निवेशकों को लिवाली की बदौलत दो प्रतिशत से अधिक की छलांग लगाकर पिछले चार सप्ताह की गिरावट से उबरे शेयर बाजार पर अगले सप्ताह रूस-यूक्रेन संकट, महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों का असर रहेगा।

बीते सप्ताह बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1216.49 अंक यानी 2.24 प्रतिशत की छलांग लगाकर 55 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 55550.30 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 385.1 अंक अर्थात 2.37 प्रतिशत उछलकर 16630.45 अंक पर पहुंच गया। समीक्षाधीन सप्ताह में दिग्गज कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा।बीएसई का मिडकैप 691.37 की तेजी के साथ 23309.95 अंक और स्मॉलकैप 854.77 अंक चढ़कर 27141.43 अंक हो गया। विश्लेषकों के अनुसार, अगले सप्ताह वैश्विक बाजार की दिशा निर्धारित करने में फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) की बैठक और रूस-यूक्रेन मुद्दा की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हालांकि पांच में से चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट से घरेलू शेयर बाजार पिछले लगातार चार सप्ताह की गिरावट से उबरने में कामयाब रहा है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक कारकों के अलावा स्थानीय स्तर पर 14 जनवरी को जारी होने वाले खुदरा और थोक महंगाई के आंकड़ों का बाजार पर असर रहेगा। इसके अलावा अगले सप्ताह औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) के आंकड़े जारी होने की संभावना है। बाजार पर इसका प्रभाव भी देखा जा सकेगा।

स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जारी

स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियां, अधिसूचना जारी  

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास हो सकती है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्टाफ नर्स के पदों पर भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों के लिए 11 मार्च 2022 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट cmdkerala.net के जरिए 21 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें यह भर्ती राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम), केरल की ओर से प्रबंधन विकास केंद्र (सीएमडी) के तहत निकाली गई है। स्टाफ नर्स के 1506 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए निर्धारित अंतिम तिथि तक ही आवेदन कर सकते है। बता दें इस भर्ती के लिए 10 मार्च 2022 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था।

इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएससी नर्सिंग की डिग्री होनी चाहिए। इन पदों पर भर्तियां राज्य के विभिन्न जिलों के लिए निकाली गईं हैं।आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष के अधिक नहीं होनी चाहिए।आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 325 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।

फडणवीस ने साइबर पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ाई

फडणवीस ने साइबर पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ाई    

कविता गर्ग 
मुंबई। पुलिस ने रविवार को महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वारिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस के दक्षिणी मुंबई स्थित आवास और बीकेसी साइबर पुलिस थाने की सुरक्षा बढ़ा दी। यह कदम कथित गैरकानूनी फोन टैपिंग मामले में फडणवीस के बयान दर्ज कराने से पहले उठाया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। मुंबई साइबर पुलिस ने फडणवीस को नोटिस जारी कर रविवार को मामले में पेश होने को कहा है।
फडणवीस ने हालांकि, शनिवार को कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें यह सूचित करने के लिए संपर्क किया कि पुलिस आवास पर जरूरी जानकारी लेने के लिए आएगी और उन्हें थाने आने की जरूरत नहीं है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की टीम वरिष्ठ भाजपा नेता के मालाबार हिल इलाके स्थित आवास में जाएगी और उस दौरान समर्थक वहां और बीकेसी साइबर पुलिस थाने के समक्ष इकट्ठा हो सकते हैं, इसलिए दोनों स्थानों पर महिला कर्मियों सहित अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
 लगाया था कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला जब राज्य की खुफिया प्रमुख थीं तब कांग्रेस की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले, मंत्री बाच्चू कडू, पूर्व विधायक आशीष देशमुख, पूर्व सांसद संजय काकडे सहित कई नेताओं के फोन टैप किए गए थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि, फडणवीस को जारी नोटिस में कहा गया है कि इससे पहले मामले से जुड़े सवालों को सीलबंद लिफाफे में भेजा गया था लेकिन उन्होंने उनका जवाब नहीं दिया। इसके अलावा उन्हें जवाब देने के लिए दो बार नोटिस जारी किया लेकिन उसका भी जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि इनके अलावा फडणवीस को तीन पत्र भेजे गए जिनमें पुलिस के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री ने उनका भी कोई जवाब नहीं दिया।

कांग्रेस का विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं

कांग्रेस का विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं  

इकबाल अंसारी    

पणजी। गोवा में कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी अपने विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं किया है। सूत्रों के मुताबिक, 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े (21 सीट) तक पहुंचने में विफल रहने के बाद गोवा कांग्रेस इकाई ने कोई बैठक नहीं की है।पणजी। गोवा में कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के तीन दिन बाद भी अपने विधायक दल के नेता पर फैसला नहीं किया है। 

सूत्रों के मुताबिक, 40 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के आंकड़े (21 सीट) तक पहुंचने में विफल रहने के बाद गोवा कांग्रेस इकाई ने कोई बैठक नहीं की है।कांग्रेस को 11 सीटें मिलीं, उसकी सहयोगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) ने एक सीट हासिल की, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 20 सीटें मिलीं। इससे पहले, कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा था कि कांग्रेस-जीएफपी गठबंधन चुनाव परिणाम आने के तुरंत बाद अपने नेता का नाम तय करेगा। हालांकि, रविवार को कांग्रेस के एक नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर कहा कि, हमें मतगणना के बाद बैठक के लिए अब तक कोई निमंत्रण नहीं मिला है। निर्वाचित कांग्रेस विधायक माइकल लोबो ने कहा कि विधायक दल के नेता पर निर्णय ”सही समय पर” लिया जाएगा।


शत्रुघ्न एवं बाबुल, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नामित

शत्रुघ्न एवं बाबुल, तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी नामित   

मिनाक्षी लोढी      
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए शत्रुघ्न सिन्हा और बालीगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बाबुल सुप्रियो को रविवार को तृणमूल कांग्रेस का प्रत्याशी नामित किया। टीएमसी प्रमुख ने ट्वीट किया, ”अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस की ओर से यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि आसनसोल लोकसभा सीट के उपचुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा हमारे उम्मीदवार होंगे।”
उन्होंने ट्वीट किया, ”पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रसिद्ध गायक बाबुल सुप्रियो बालीगंज विधानसभा सीट के उपचुनाव में हमारे उम्मीदवार होंगे। 
जय हिंद, जय बांग्ला, जय मां-माटी- मानुष।” आसनसोल लोकसभा सीट से दो बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे सुप्रियो के पिछले साल पार्टी छोड़ने और टीएमसी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हुई थी। वहीं, बालीगंज विधानसभा सीट राज्य के मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन के बाद खाली हुई थी।

टेलीग्राम ने नए डाउनलोड मैनेजर को रोलआउट किया

टेलीग्राम ने नए डाउनलोड मैनेजर को रोलआउट किया  

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को नए अपडेट जारी किए गए हैं। ऐसा दावा किया जा रहा है कि नए अपडेट के बाद टेलीग्राम इंस्टैंट मैजेसिंग ऐप वॉट्सऐप को पीछे छोड़ सकता है। अगर टेलीग्राम के नए फीचर की बात करें, तो टेलीग्राम ने मीडिया फाइल के लिए नए डाउनलोड मैनेजर को रोलआउट किया है। साथ ही टेलीग्राम में एक नया री-डिज़ाइन अटैचमेंट मेनू दिया गया है। इसके अलावा टेलीग्राम के एंड्रॉइड ऐप के लिए पर पारदर्शी इंटरफ़ेस का इस्तेमाल किया गया है।
टेलीग्राम के डाउनलोड मैनेजर को सर्च बार से एक लोगो के साथ पेश किया गया है। मतलब टेलीग्राम पर किसी फाइल के डाउनलोड होते ही एक सर्च बार ओपन होगा, जो आपको डाउनलोडेड फाइल तक पहुंचाएगा, जहां पहले से डाउनलोड मीडिया फाइस मौजूद होती हैं। इससे डाउनलोड फाइल को ढ़ूढ़ना आसान हो जाएगा।
टेलीग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया मेनू भी दिया है, जो उन्हें मल्टीपल फाइल्स को सेलेक्ट करके सिंगल टैप पर यूजर्स को भेजने की सुविधा देता है। साथ ही आईओएस यूजर्स को बिल्कुल नया अटैचमेंट मेनू दिया गया है। 
नए अपडेट में एल्बम का प्रीव्यू दिखेगा। यह यूजर्स को एक नया सर्च बार उपलब्ध कराएगा, जो नाम से हिसाब से सर्च करने का ऑप्शन देगा।टेलीग्रम यूजर्स को अनलिमिटेड यूजर्स के साथ लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा दी गयी है। इसमें ओबीएस स्टूडियो और एक्सस्प्लिट ब्रॉडकास्टर जैसे स्ट्रीमिंग टूल आपकी मदद करेंगे। इस लाइव ब्रॉडकास्ट में ओवरले जोड़ सकेंगे और आसानी से मल्टी-स्क्रीन लेआउट का इस्तेमाल कर पाएंगे। मतलब किसी वीडियो में दूसरी की आवाज जोड़ सकेंगे। साथ ही सिंगल स्क्रीन पर कई लोगों की स्क्रीन को जोड़ा जा सकेगा।कंपनी ने अपने एंड्रॉइड और मैकओएस-आधारित ऐप के लिए री-डिजाइन लॉगिन फ्लो जारी किया है। यह एंड्रॉइड इंटरफ़ेस नाइट मोड के साथ काम करता है। इस दौरान हल्का ट्रांसपेरेंट इफेक्ट दिखेगा।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...