शनिवार, 12 मार्च 2022

मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया

मेधावी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया    

अश्वनी उपाध्याय       

गाजियाबाद। दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद, मेरठ रोड में 12 मार्च, 2022 को विद्यार्थियों की अकादमिक उत्कृष्टता को स्वीकृत व सम्मानित करने के उद्देश्य से, शैक्षणिक सत्र 2020 -21 के लिए वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया था। आशा शर्मा, महापौर गाजियाबाद- मुख्य अतिथि और रोहित पाठक, निदेशक- एचआर- डीपीएसजी सोसायटी विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना से किया गया। तत्पश्चात, केवीपीवाई और एनटीएसई स्कालर्स के साथ मेधावी छात्रों को गणमान्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या संगीता मुखर्जी रॉय ने गर्वित विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को जीवन में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए पोषित करता है और बेहतर इंसान बनाने में अपनी प्रमुख भूमिका निभाता है।

मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को उनके बच्चों के उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और कहा कि विद्यालय को विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति और परिवार प्रणाली के पारंपरिक मूल्यों को विकसित करना चाहिए। इस अवसर पर रोहित पाठक ने कहा कि राजनीति और अर्थव्यवस्था के क्षेत्र में देश को मजबूत बनाने के लिए छात्र ब्रिगेड को तैयार रहना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ हुआ।

यूपी: 'होली' पर्व की कुशलता को लेकर बैठक संपन्न

यूपी: 'होली' पर्व की कुशलता को लेकर बैठक संपन्न     

गणेश साहू         
कौशाम्बी। आगामी होली के त्यौहार की कुशलता को लेकर क्षेत्र के गणमान्य संभ्रांत लोगों की एक बैठक चरवा थाने में शनिवार को संपन्न हुई है। पीस कमेटी की बैठक में उपस्थित क्षेत्र के संभ्रांत गणमान्य लोगों से थानेदार संतोष शर्मा ने कहा कि होली का त्यौहार और होलिका दहन परंपरागत तरीके से मनाया जाएगा‌। नई व्यवस्था नहीं कायम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शांति पूर्वक हर्ष उल्लास के साथ होली के त्योहार सभी लोग मनाए और त्यौहार का आनंद लें। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि होली के त्यौहार के दौरान अराजकता और खुशी के इस त्यौहार में खलल डालने का प्रयास करने वालों को चिन्हित करने में सहयोग करें। 
उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि यदि होली के पर्व पर किसी ने अराजकता फैलाने या खलल डालने का प्रयास किया तो अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिससे इलाके के लोग परंपरागत तरीके से शांतिपूर्वक अमन-चैन के साथ होलिका दहन करें और रंगो के इस पर्व की खुशियां मनाएं उन्होंने कहा कि बेवजह के विवाद से बचें और शराब पीकर सार्वजनिक स्थल पर उपद्रव करने वाले लोगो को थानेदार ने चेतावनी देते हुए सावधान रहने की नसीहत दी है।
होली पर्व को लेकर आयोजित पीस कमेटी की बैठक में चरवा पावर हाउस जेई बलवंत राम भारतीय, लोकीपुर पॉवर हाउस जेई रामबहादुर भारतीय, नायब तहसीलदार मोवीन अहमद और क्षेत्र के सभी लेखपाल उपस्थित रहे।नगर पंचायत चरवा को थाने में आयोजित पीस कमेटी की बैठक के विषय में सूचित किया गया‌। किंतु नगर पंचायत चरवा से कोई भी मीटिंग में नहीं आए।
चरवा थाना क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान पति आशीष कुमार पाण्डे समसपुर, पन्नोई ग्राम प्रधान विनोद कुमार, सैय्यद सरावा मो असद, बली पुर टाटा ग्राम प्रधान पति वीरेंद्र कुमार,पंसौर ग्राम प्रधान गुड्डू, मलाक नागर ग्राम प्रधान लालता प्रसाद,आदि ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

परिवहन मंत्री ने 'बस स्टैंड' का औचक निरीक्षण किया

परिवहन मंत्री ने 'बस स्टैंड' का औचक निरीक्षण किया      

राणा ओबरॉय       

चंडीगढ़। पंजाब में आप की जीत का असर हरियाणा पर भी दिखना शुरू हो गया है। हरियाणा की भाजपा सरकार के मंत्री भी अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा ने 'सोहाना बस स्टैंड' का औचक निरीक्षण किया। मंत्री के अचानक बस अड्डा पर पहुंचने पर कर्मचारियों में अफरा तफरी मच गई। मंत्री ने बस स्टैंड पर कर्मचारियों की हाजिरी चैक की तो सोहाना बस स्टैंड का स्टेशन सुपर वाइजर और एक सब इंस्पेक्टर मिले गैर हाजिर मिले। 

इस पर परिवहन मंत्री ने खुद रजिस्टर में उनकी गैर हाजिरी भरी। मंत्री ने बस स्टैंड पर मौजूद एक यात्री से पूछा कि आपने कहां जाना है। इस पर यात्री ने कहा कि नूंह की बस का इंतजार कर रहा है। मंत्री ने कर्मचारी को बुलाकर पूछा कि नूंह की बस का समय कितने बजे का है। तब कर्मचारी ने बताया कि 11 बजे का है। मंत्री ने कहा कि एक घंटे की देरी के बाद भी बस नहीं आई। इस पर मंत्री ने कहा कि जांच करके रिपोर्ट दें कि एक घंटे की देरी के बाद भी बस क्यों नहीं आई। मंत्री ने कर्मचारी को लताड़ लगाते हुए कहा कि 70 हजार रुपए तनख्वाह ले रहे हैं‌।

पीएम ने महिलाओं की संख्या पर संतोष व्यक्त किया

पीएम ने महिलाओं की संख्या पर संतोष व्यक्त किया    

इकबाल अंसारी       
अहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोक मानस में पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की छवि में सुधारने की आवश्यकता पर बल देते हुए शनिवार को कहा कि वर्दी से अब लोगों को डर नहीं सुरक्षा का आश्वासन मिलता है। प्रधानमंत्री ने सुरक्षा के क्षेत्र में लड़कियों और महिलाओं की बढ़ती संख्या पर संतोष व्यक्त किया। नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय का एक भवन राष्ट्र को समर्पित करने के बाद संस्थान में पहला दीक्षांत भाषण दिया। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने पुलिस और सुरक्षाकर्मियों की छवि बदलने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भारत में लोकप्रिय संस्कृति में भी पुलिस का चित्रण जिस तरह से किया जाता है वह उसकी क्षवि के संबंध में मददगार नहीं है। श्री मोदी ने कहा कहा, “स्वतंत्रता के बाद, देश के सुरक्षा तंत्र में सुधार की आवश्यकता थी। एक धारणा विकसित की गई थी कि हमें वर्दीधारी कर्मियों से सावधान रहना होगा, लेकिन अब यह बदल गया है। जब लोग अब वर्दीधारी कर्मियों को देखते हैं, तो उन्हें मदद का आश्वासन मिलता है।” उन्होंने इसी संदर्भ में कोविड-19 महामारी के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा किए गए मानवीय कार्यों के बारे में चर्चा की।
नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा, “देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए तनाव मुक्त प्रशिक्षण गतिविधियां समय की आवश्यकता है।” प्रधानमंत्री ने पुलिस कर्मियों के लिए नौकरी के तनाव से निपटने में संयुक्त परिवार के घटते समर्थन के बारे में भी चर्चा की। उन्होंने बलों में योग विशेषज्ञों सहित तनाव से निपटने के लिए विशेषज्ञों और विश्राम की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "देश के सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए तनाव मुक्त प्रशिक्षण गतिविधियां समय की आवश्यकता है।” 
प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी और दांडी मार्च में भाग लेने वालों को श्रद्धांजलि दी। आज ही के दिन महान मार्च की शुरुआत की गई थी। प्रधानमंत्री ने कहा, “अंग्रेजों के अन्याय के खिलाफ गांधी जी के नेतृत्व में जो आंदोलन चला, उसने अंग्रेजी हुकूमत को हम भारतीयों के सामूहिक सामर्थ्य का एहसास करा दिया था।” श्री मोदी ने कहा कि औपनिवेशिक काल के दौरान आंतरिक सुरक्षा की धारणा औपनिवेशिक शासकों के लिए शांति बनाए रखने के लिए जनता में भय पैदा करने पर आधारित थी।
उन्होंने यह भी कहा कि आज की पुलिसिंग के लिए बातचीत और अन्य सॉफ्ट स्किल्स जैसे कौशल की आवश्यकता होती है जो लोकतांत्रिक परिदृश्य में कार्य करने के लिए आवश्यक हैं।
उन्होंने सुरक्षा और पुलिसिंग कार्य में प्रौद्योगिकी के महत्व पर बल देते हुए कहा अगर अपराधी तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन्हें भी पकड़ने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी पर जोर देने से दिव्यांग लोग भी इस क्षेत्र में योगदान करने में सक्षम होंगे।
उन्होंने सुरक्षा के क्षेत्र में लड़कियों और महिलाओं की बढ़ती संख्या पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “हम रक्षा क्षेत्र में महिलाओं की अधिक भागीदारी देख रहे हैं। विज्ञान हो, शिक्षा हो या सुरक्षा, महिलाएं आगे बढ़कर नेतृत्व कर रही हैं।”
नरेंद्र मोदी ने कहा कि गांधीनगर क्षेत्र में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, रक्षा विश्वविद्यालय और फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय हैं। उन्होंने इन संबंधित क्षेत्रों में समग्र शिक्षा कायम करने को लेकर नियमित संयुक्त संगोष्ठियों के माध्यम से इन संस्थानों के बीच तालमेल की आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होंने कहा, “इसे पुलिस यूनिवर्सिटी मानने की गलती कभी न करें। यह एक रक्षा विश्वविद्यालय है जो देश की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखता है।” उन्होंने भीड़ और भीड़ मनोविज्ञान, वार्ता, पोषण और प्रौद्योगिकी जैसे विषयों के महत्व को दोहराया।
राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (आरआरयू) की स्थापना पुलिस, अपराध संबंधी न्याय और सुधारात्मक प्रशासन के विभिन्न अंगों में उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षित मानव शक्ति की आवश्यकता को पूरा करने के लिए की गई थी। सरकार ने 2010 में गुजरात सरकार द्वारा स्थापित रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय को उन्नत करके राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय नाम से एक राष्ट्रीय पुलिस विश्वविद्यालय की स्थापना की है। अक्टूबर, 2020 से इसका संचालन शुरू किया गया। यहां पुलिस विज्ञान और प्रबंधन, आपराधिक कानून और न्याय, साइबर मनोविज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और साइबर सुरक्षा, अपराध जांच, रणनीतिक भाषाओं, आंतरिक रक्षा और रणनीति, शारीरिक शिक्षा और खेल, तटीय और समुद्री सुरक्षा जैसे पुलिस और आंतरिक सुरक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में डिप्लोमा से डॉक्टरेट स्तर तक शैक्षणिक पाठ्यक्रम प्रस्तुत करता है।
वर्तमान में इन कार्यक्रमों में 18 राज्यों के 822 छात्र नामांकित हैं।

ध्रुवीकरण के नाम पर भाषण देकर भाजपा की जीत

ध्रुवीकरण के नाम पर भाषण देकर भाजपा की जीत  

नरेश राघानी        

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि हिन्दुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से भाषण देकर भाजपा ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है। गहलोत ने कहा, सबको मालूम है कि देश में, उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन कैसा रहा। जन-जन को मालूम है, लेकिन ये सभी बातें पीछे छूट गयी हैं क्योंकि आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) चतुराई से अपनी बातें रखते हैं और पूरा मीडिया उसमें आपका साथ देता है।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री चतुराई से भाषण देते हैं और लोगों को लगता है कि चूंकि प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, तो सबकुछ सच ही होगा। दांडी मार्च की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘शांति यात्रा’ में हिस्सा लेने के बाद गहलोत ने कहा कि, प्रधानमंत्री विपक्ष पर आरोप लगाते हैं कि वह एजेंसियों (जांच एजेंसियों) को बदनाम कर रही है। जबकि पूरा देश देख रहा है कि क्या चल रहा है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कोविड-19 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए मामलें सामने आए हैं। एक्टिव केस 40 हजार के करीब है। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 40,559 है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.91 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। 

रिकवरी रेट वर्तमान में 98.71% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5,185 लोग ठीक हुए हैं‌। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,24,31,513 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.44% है। विकली पॉजिटिविटी रेट 0.52% है। अब तक कुल 77.77 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है।

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रारंभ

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रारंभ    

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, एनएमडीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। योग्य अभ्यर्थी एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 29 पदों पर आवेदन निकाली गई है। इस पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित में स्नातक और पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा या एमबीए होनी चाहिए। इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में यूजीसी- नेट दिसंबर 2022 और जून 2022 क्यूल स्कोर, जीडी के आधार पर किया जाएगा।
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को इस पद की भर्ती के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों और अन्य के उम्मीदवारों को आवेदन के शुल्क का भुगतान करने में छूट दी जाएगी।
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) के इस भर्ती अभियान में कुल 29 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें 13 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 6 ओबीसी और 4 एससी व 2 एससी के लिए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके बाद करियर ऑप्शन को चुनना होगा। फिर उन्हें कार्यकारी प्रशिक्षु नौकरी रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को जरूर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार जानकारी की जांच करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प चुनें। आवेदन पत्र को उम्मीदवार ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें और उपयोगानुसार दस्तावेज़ को डाउनलोड और प्रिंट करें।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...