शनिवार, 12 मार्च 2022

ध्रुवीकरण के नाम पर भाषण देकर भाजपा की जीत

ध्रुवीकरण के नाम पर भाषण देकर भाजपा की जीत  

नरेश राघानी        

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि हिन्दुत्व और ध्रुवीकरण के नाम पर चतुराई से भाषण देकर भाजपा ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की है। गहलोत ने कहा, सबको मालूम है कि देश में, उत्तर प्रदेश में कोरोना प्रबंधन कैसा रहा। जन-जन को मालूम है, लेकिन ये सभी बातें पीछे छूट गयी हैं क्योंकि आप (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) चतुराई से अपनी बातें रखते हैं और पूरा मीडिया उसमें आपका साथ देता है।
प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री चतुराई से भाषण देते हैं और लोगों को लगता है कि चूंकि प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, तो सबकुछ सच ही होगा। दांडी मार्च की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित ‘शांति यात्रा’ में हिस्सा लेने के बाद गहलोत ने कहा कि, प्रधानमंत्री विपक्ष पर आरोप लगाते हैं कि वह एजेंसियों (जांच एजेंसियों) को बदनाम कर रही है। जबकि पूरा देश देख रहा है कि क्या चल रहा है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए मामलें  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। कोविड-19 देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,614 नए मामलें सामने आए हैं। एक्टिव केस 40 हजार के करीब है। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 40,559 है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.91 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। 

रिकवरी रेट वर्तमान में 98.71% है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 5,185 लोग ठीक हुए हैं‌। इसके साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4,24,31,513 हो गई है। डेली पॉजिटिविटी रेट 0.44% है। विकली पॉजिटिविटी रेट 0.52% है। अब तक कुल 77.77 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है।

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रारंभ

एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती, आवेदन प्रारंभ    

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर हो सकती है। दरअसल, एनएमडीसी लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 मार्च है। योग्य अभ्यर्थी एनएमडीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए कुल 29 पदों पर आवेदन निकाली गई है। इस पद के लिए उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से संबंधित में स्नातक और पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा या एमबीए होनी चाहिए। इस पद के लिए चयन प्रक्रिया में यूजीसी- नेट दिसंबर 2022 और जून 2022 क्यूल स्कोर, जीडी के आधार पर किया जाएगा।
इस पद के लिए चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 50,000 रुपये से 1,80,000 रुपये तक दिया जाएगा।
उम्मीदवारों को इस पद की भर्ती के लिए 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पीडब्ल्यूडी / भूतपूर्व सैनिक श्रेणियों और अन्य के उम्मीदवारों को आवेदन के शुल्क का भुगतान करने में छूट दी जाएगी।
नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एनएमडीसी) के इस भर्ती अभियान में कुल 29 रिक्तियों को भरा जाना है जिसमें 13 पद अनारक्षित वर्ग के लिए, 6 ओबीसी और 4 एससी व 2 एससी के लिए हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nmdc.co.in पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके बाद करियर ऑप्शन को चुनना होगा। फिर उन्हें कार्यकारी प्रशिक्षु नौकरी रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवारों को जरूर क्लिक करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार जानकारी की जांच करने के बाद ही ऑनलाइन आवेदन करने का विकल्प चुनें। आवेदन पत्र को उम्मीदवार ध्यान से भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करे। जिसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और ऑनलाइन फॉर्म भरें और उपयोगानुसार दस्तावेज़ को डाउनलोड और प्रिंट करें।

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले में 2 शतक जड़े

वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले में 2 शतक जड़े    

मोमीन मलिक 

नई दिल्ली। महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया की ओर से इतिहास रचा गया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शनिवार को भारत की ओर से दो शतक जड़े गए हैं‌। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर  ने इस मैच में सेंचुरी जड़ी और कमाल कर दिया‌। वर्ल्डकप से पहले दोनों की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब जब सबसे बड़ा चैलेंज आया तो टीम की सीनियर्स प्लेयर्स ने ये धमाका किया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मुकाबले में भी शेफाली वर्मा को नहीं खिलाया गया था, लेकिन स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने बेहतर शुरुआत दिलवाई‌। दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा‌।

मंधाना ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और 119 बॉल में 123 रन बना दिए। स्मृति ने अपनी पारी में 13 चौके, 2 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर ही रहा। इस वर्ल्डकप में स्मृति शानदार फॉर्म में दिख रही हैं। तीसरे मैच में ये उनका पहला शतक है, जबकि वह एक अर्धशतक भी जमा चुकी हैं‌।स्मृति मंधाना के वनडे करियर की यह पांचवीं सेंचुरी है।

7,700 से अधिक बार शेयर, पायलट का वीडियो

7,700 से अधिक बार शेयर, पायलट का वीडियो     

अखिलेश पांडेय       
कीव/मास्को। यूक्रेन के सुरक्षा बल ने अपने वेरिफाइड फेसबुक अकाउंट से एक तस्वीर पोस्ट की है। इस तस्वीर में एक फाइटर पायलट को दिखाया गया है। इस तस्वीर का कैप्शन है- 'हेलो, रूसी खलनायकों, मैं तुम्हारी आत्मा के लिए आ रहा हूं। कीव का पिशाच। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। एक ही दिन में इस तस्वीर को एक फेसबुक पेज पर 7,700 से अधिक बार शेयर किया गया है।
असल में यूक्रेन में इस तरह की चर्चा चल रही है कि कीव का गोस्ट नाम के एक फाइटर पायलट ने 10 रूसी फाइटर जेट्स को मार गिराया है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है और कई लोग इसे काल्पनिक कहानी भी कह रहे है। लेकिन इसी बीच यूक्रेन के सुरक्षा बल ने जब यह तस्वीर पोस्ट की तो फिर से यूक्रेन के 'पिशाच' की चर्चा होने लगी। अब तक रूस के आक्रमण का मजबूती से सामना कर रही यूक्रेन की सेना और आम लोगों के लिए यह 'पिशाच' साहस का प्रतीक भी बन गया है। यूक्रेन की पूरी वायु सेना के लिए भी इस प्रतीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।हालांकि, यूक्रेन के सुरक्षा बल ने जो तस्वीर पोस्ट की है उसमें पायलट का नाम या पहचान जाहिर नहीं की गई है। इसमें एक पायलट ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए, डार्क वाइजर के साथ कॉकपिट में नजर आता है। वह एमआईजी-29 जेट में बैठा मालूम पड़ता है।
यूक्रेन दावा करता रहा है कि उसने रूस के कई एयरक्राफ्ट को मार गिराया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के वक्त रूस के पास करीब 1200 लड़ाकू जहाज थे। वहीं, यूक्रेन के पास सिर्फ 124 फाइटर एयरक्राफ्ट थे।

भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद ब्याज में कटौती की

भाजपा ने चुनाव जीतने के बाद ब्याज में कटौती की

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार विधानसभा में चुनाव जीतने के बाद मनमानी पर उतर आई है और वह उल्टे सीधे फैसले ले रही है। कांग्रेस प्रमुख संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कुछ अखबारों में छपी खबरों का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने विधानसभा के चुनाव जीतने के बाद पीएफ पर ब्याज में कटौती कर दी है और ब्याज दर 10 वर्ष के निकले स्तर पर पहुंचा दी है।
इसी तरह से लखीमपुर खीरी की घटना के गवाह को धमकाया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट किया , “ क्या यू.पी में चुनावी जीत का मतलब ये है कि लखीमपुर खीरी नरसंहार के मुख्य गवाह सरदार दिलजोत सिंह को पीट कर और जान से मारने की धमकी दे चुप कर दिया जाएगा। योगी सरकार को जनमत मिला है, ये सच है, लेकिन अपराधियों को गवाह को पीटने-मारने का हक़ नहीं मिला। न्याय की पुकार रहेगी।” श्री सुरजेवाला ने कहा , “ देश के 84 प्रतिशत लोगों की आमदनी घट चुकी है।क्या चुनावी जीत के आधार पर करोड़ों कर्मचारियों की बचत पर धावा बोलना सही है। ईपीएफओ ने पीएफ जमा पर मिलने वाली ब्याज़ दरों में कटौती करते हुए इसे दस साल के सबसे निचले स्तर पर पहुँचा दिया है। क्या यही भाजपा की जीत का ‘रिटर्न गिफ़्ट’ है।

पीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज की दर 8.1 फीसदी की

पीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज की दर 8.1 फीसदी की 

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव के बाद और होली से ठीक पहले केंद्रीय भविष्‍य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पीएफ पर मिलने वाले ब्‍याज की दर को घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया है। ईपीएफओ बोर्ड के फैसले पर वित्त मंत्रालय की मुहर लगने के बाद इसे अमल में लाया जाएगा। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पीएफ पर मिलने वाली ब्‍याज दर 8.5 फीसदी थी। विशेषज्ञों के मुताबिक ईपीएफओ द्वारा पीएफ की दर में 0.40 फीसदी की कटौती काफी बड़ी कटौती है, क्‍योंकि सामान्‍यत: ब्‍याज दर में चौथाई फीसदी तक की ही कटौती या बढ़ोतरी की जाती है।

ब्‍याज दर में कटौती का फैसला गुवाहाटी में ईपीएफओ सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की दो दिवसीय बैठक में लिया गया है। ईपीएफओ के फैसले से करीब 7 करोड़ ईपीएफ अंशधारकों को नुकसान उठाना पड़ेगा। मौजूदा बाजार की स्थिति और रूस-यूक्रेन क्राइसिस को देखते हुए यह माना जा रहा था कि इंट्रेस्ट रेट में कटौती की जा सकती है, पर इतनी बड़ी कटौती की उम्‍मीद नहीं थी। बता दें‍ कि पिछले दो सालों से ब्‍याज दर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया था। हालांकि, चालू वित्त वर्ष में इसें 40 बेसिस प्वाइंट्स से घटा दिया गया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...