वेस्टइंडीज़ के खिलाफ मुकाबले में 2 शतक जड़े
मोमीन मलिक
नई दिल्ली। महिला वर्ल्डकप में टीम इंडिया की ओर से इतिहास रचा गया है। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शनिवार को भारत की ओर से दो शतक जड़े गए हैं। स्मृति मंधाना के अलावा हरमनप्रीत कौर ने इस मैच में सेंचुरी जड़ी और कमाल कर दिया। वर्ल्डकप से पहले दोनों की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब जब सबसे बड़ा चैलेंज आया तो टीम की सीनियर्स प्लेयर्स ने ये धमाका किया है। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इस मुकाबले में भी शेफाली वर्मा को नहीं खिलाया गया था, लेकिन स्मृति मंधाना और यास्तिका भाटिया की जोड़ी ने बेहतर शुरुआत दिलवाई। दोनों के बीच 49 रनों की साझेदारी हुई, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने एक छोर संभाले रखा।
मंधाना ने अपने ही अंदाज में बल्लेबाजी की और 119 बॉल में 123 रन बना दिए। स्मृति ने अपनी पारी में 13 चौके, 2 छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 100 से ऊपर ही रहा। इस वर्ल्डकप में स्मृति शानदार फॉर्म में दिख रही हैं। तीसरे मैच में ये उनका पहला शतक है, जबकि वह एक अर्धशतक भी जमा चुकी हैं।स्मृति मंधाना के वनडे करियर की यह पांचवीं सेंचुरी है।