शुक्रवार, 11 मार्च 2022
पीएम ने अहमदाबाद हवाई अड्डे से रोड शो शुरू किया
केजरीवाल से मुलाकात के लिए दिल्ली जाएंगे भगवंत
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,194 नए मामलें
भारत: 24 घंटे में कोरोना के 4,194 नए मामलें
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,194 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,29,84,261 हो गई, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 42,219 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, महामारी से 255 और मरीजों के जान गंवाने के बाद मृतकों की कुल संख्या 5,15,714 हो गई गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर सुधरकर 98.70 प्रतिशत हो गई है। मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 2,269 मामलों की कमी दर्ज की गयी है। संक्रमण की दैनिक दर 0.52 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.55 प्रतिशत दर्ज की गयी। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,24,26,328 हो गयी है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गयी। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.72 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।
देश में जीवित लौटना, किसी चमत्कार जैसा: छात्र
कमजोर: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी खुले
कमजोर: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी खुले
कविता गर्ग
मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के कारण शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी भी कमजोर खुले। हालांकि कुछ ही मिनट के बाद ये लाभ में कारोबार करने लगे। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 414.44 अंक की गिरावट के साथ 55,049.95 पर था। हालांकि कुछ ही मिनट बाद यह घाटे से उबरा और 268.39 अंक चढ़कर 55,732.78 पर आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 124 गिरकर 16,470.90 पर आ गया। लेकिन जल्द लिवाली शुरू हो गई और यह 70.70 अंक की बढ़त के साथ 16,665.60 पर आ गया। सेंसेक्स में टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा और बजाज फिनसर्व के शेयर लाभ में थे जबकि मारुति सुजुकी इंडिया, नेस्ले, इंफोसिस और विप्रो के शेयर नुकसान में थे। पिछले सत्र में तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स कारोबार के अंत में 817.06 अंक यानी 1.50 प्रतिशत बढ़कर 55,464.39 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 249.55 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की उछाल के साथ 16,594.90 अंक के स्तर पर जाकर बंद हुआ था।
इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.36 प्रतिशत गिरकर 108.90 डॉलर प्रति बैरल हो गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को सकल आधार पर 1,981.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
सिक्किम के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उपराष्ट्रपति
'आईसीबीएम' के 2 सफलतापूर्वक परीक्षणों को अंजाम
'आईसीबीएम' के 2 सफलतापूर्वक परीक्षणों को अंजाम
अखिलेश पांडेय
वाशिंगटन डीसी/ प्रीटोरिया। उत्तर कोरिया ने हाल ही में एक नए इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) के दो सफलतापूर्वक परीक्षणों को अंजाम दिया। अमेरिका ने न केवल इसकी निंदा की है, बल्कि बार-बार उत्तर कोरिया द्वारा किए जा रहे मिसाइलों के परीक्षण की बात पर भी गहरी चिंता व्यक्त की है।
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'काफी गहरी सोच समझ के बाद अमेरिकी सरकार ने निष्कर्ष निकाला है कि उत्तर कोरिया ने इस साल 26 फरवरी और 4 मार्च को दो बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिनमें एक अपेक्षाकृत नई अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम भी शामिल है। उत्तर कोरिया ऐसा बार-बार कर रहा है, जो एक गंभीर मुद्दा है।'
अधिकारी ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षणों की निंदा करता है और यह भी मानता है कि उनके द्वारा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन तरह के परीक्षणों से न केवल अनावश्यक रूप से तनाव बढ़ता है बल्कि शांति भंग होने का भी जोखिम बना रहता है।
3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया
3 अंतर्राज्यीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया भानु प्रताप उपाध्याय शामली। जनपद शामली में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन अंतर्राज्यीय वाहन चोरों...
-
महर्षि कश्यप के पुत्र पक्षीराज गरुड़ को भगवान विष्णु का वाहन कहा गया है। एक बार गरुड़ ने भगवान विष्णु से मृत्यु के बाद प्राणियों की स्थिति, ...
-
उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी संदीप मिश्र लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। यूपी कीे क...
-
80 वर्षीय बुजुर्ग ने 34 साल की महिला से मैरिज की मनोज सिंह ठाकुर आगर मालवा। अजब मध्य प्रदेश में एक बार फिर से गजब हो गया है। आगर मालवा जिले...