गुरुवार, 10 मार्च 2022

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की

वनडे: झूलन ने फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की  

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय पेसर झूलन गोस्वामी ने इतिहास रच दिया है। झूलन महिला वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। झूलन ने ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के रिकॉर्ड की बराबरी की है। 
महिला विश्व कप में सबसे ज्यादा 39 विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन के पास है। भारतीय गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी की है। 2022 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच के दौरान केटी मार्टिन को आउट कर उन्होंने यह मुकाम पाया है। झूलन ने इस मैच में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। 12 मार्च को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट और लेते ही वो महिला वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन जाएंगी।
ऑस्ट्रेलिया की लिन फुलस्टन ने 1982 से 1988 के बीच वर्ल्ड कप के 20 मैच में कुल 39 विकेट लिए थे। विश्व कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में झूलन के अलावा केरोल होजेस (37), क्लेयर टेलर (36) और कैथरिन फिट्जपैट्रिक (33) भी शामिल हैं।

भाजपा प्रत्याशी ने 81,338 वोट से जीत हासिल की

भाजपा प्रत्याशी ने 81,338 वोट से जीत हासिल की     

संदीप मिश्र        

पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रवक्तानंद ने 81 हजार, 338 वोट से जीत हासिल की है। जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने एक लाख 51 हजार 498 वोट हासिल किए। जबकि सपा प्रत्याशी हेमराम वर्मा को 69,660 वोट मिले। प्रवक्तानंद ने बहुमत से जीत प्राप्त की है। बरखेड़ा में चारो ओर जश्न का माहौल है। 

कार्यकर्ता एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए नजर आ रहे हैं। बात करें अगर अन्य पार्टियों की तो बसपा प्रत्याशी मोहन स्वरूप को 9321 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी हरप्रीत सिंह चब्बा को 2635 वोटों से आगे नहीं बढ़ पाए। बरखेड़ा विधानसभा उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भी भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी।

'विजय जुलूस' निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया

'विजय जुलूस' निकालने पर लगे प्रतिबंध को हटाया      

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। निर्वाचन आयोग ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद विजय जुलूस निकालने पर लगे प्रतिबंध को बृहस्पतिवार को हटा दिया। आयोग ने एक बयान में कहा कि जिन राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए हैं, वहां कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है कि मतगणना के दौरान और बाद में विजय जुलूस निकालने से संबंधित दिशानिर्देशों में राहत दी जाए और विजय जुलूस निकालने पर लगा प्रतिबंध पूरी तरह हटा लिया जाए।

उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए निर्वाचन आयोग ने विजय जुलूस निकालने समेत चुनाव से जुड़े कई पहलुओं पर पाबंदी लगाई थी। बयान में कहा गया है, कोविड से जुड़े हालात में सुधार होने के मद्देनजर निर्वाचन आयोग।

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, आवेदन किए

स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती, 

आवेदन





 किए        




अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग में नौकरी पाने का शानदार मौका है। डाक विभाग ने स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत, कुल 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
भारतीय डाक विभाग के अनुसार, इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। अभ्यर्थी 15 मार्च, 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा, इसलिए इस बात का ध्यान रखें। वहीं कुल वैकेंसी में यूआर में 15, एससी 3 और ओबीसी कैटेगिरी में 08 में पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 3 पदों पर भर्ती की जाएंगी।
उम्मीदवारों के पास हल्के और भारी मोटर वाहनों के लिए वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। इसके बाद, मोटर मैकेनिज्म की नॉलेज होना चाहिए। इसके अलावा, कम से कम तीन साल के लिए हल्के और भारी मोटर वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्टाफ कार ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अपने आवेदन को मोटे कागज के लिफाफे के उचित आकार में स्पष्ट रूप से "दिल्ली में स्टाफ कार ड्राइवर (सीधी भर्ती) के पद के लिए आवेदन" के रूप में स्पष्ट रूप से स्पीड पोस्ट / रजिस्टर पोस्ट के माध्यम से भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों को द सीनियर मैनेजर, मेल मोटर सर्विस, सी-121, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया फेज-I, नारायणा, नई दिल्ली -110028 पर भेजना होगा। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।


जनता ने विधानसभा चुनावों में सीएम चन्नी को नकारा

जनता ने विधानसभा चुनावों में सीएम चन्नी को नकारा    

अमित शर्मा   

चंडीगढ। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब की जनता ने विधानसभा चुनावों में नकार दिया है। चन्नी गुरुवार को आए नतीजों में अपनी दोनों सीटों से चुनाव हार गए हैं। पंजाब अब आप का हो गया है। दिल्ली के बाद अब पंजाब में आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, बल्कि बहुमत के आंकड़े से भी बहुत आगे निकलती नजर आ रही है।

आप के सीएम कैंडिडेट भगवंत मान ने भी 45 हजार वोटों से रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। जीत के बाद भगवंत मान ने पंजाब की जनता को संबोधित किया। वे कल पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह भी राजभवन की जगह शहीदे आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में होगा। इससे पहले सीएम की शपथ राजभवन में होती रही है। शपथ लेने से पहले मान शहीदी स्मारक पर माथा टेकने भी जाएंगे।

कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज

कंपनी के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज      

दुष्यंत टीकम       

भिलाई। खुर्सीपार पुलिस ने एक इस्पात कंपनी के मालिक की शिकायत पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। शिकायकर्ता ने बताया कि उसने आयरन एंड स्टील सामग्री की खरीदी के लिए एक व्यक्ति 5 लाख रुपए एडवांस दिया था। एडवांस लेने के बाद आरोपी ने ना तो सामान की सप्लाई दी न रुपए वापस कर रहा है। खुर्सीपार टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम सुपेला निवासी मुकेश कुमार अग्रवाल (49) ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। उसने बताया कि सिरसा पदुम नगर पुरानी भिलाई निवासी प्रदीप दुबे से उसकी मुलाकात 4 जनवरी 2020 को उसके ऑफिस में हुई थी। दुबे दिनोदिया इस्पात कंपनी खुर्सीपार आया और बोला कि आयरन स्टील का सामान मध्य प्रदेश के इंदौर से दिलवा देगा। उसने सामान की फोटो भी दिखाई थी।

फोटोग्राफ्स देखने से मुकेश अग्रवाल उसके झांसे में आ गया और सामान के लिए 5 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। उसके बाद उसने सामान की सप्लाई नहीं की। मुकेश अग्रवाल जब भी उसे फोन लगाता तो वह आज सप्लाई देगा कल देगा की बात कहकर घुमाने लगा। रुपए वापस मांगने पर भी नहीं दे रहा था। इस तरह दो साल गुजर जाने के बाद भी जब उसने सामान की सप्लाई नहीं दो वह एफआईआर दर्ज करा दी।

मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप

मैसेज फीचर को यूजफुल बनाने पर काम: व्हाट्सएप    

अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। व्हाट्सएप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स टेस्ट करता रहता है, जिससे यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर किया जा सके। व्हाट्सएप अपने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को और भी ज्यादा यूजफुल बनाने पर काम कर रहा है‌।
नए फीचर के बाद व्हाट्सएप डिसअपीयरिंग मैसेज को आप चाहें तो डिसअपीयर होने से रोक भी सकेंगे। कुल मिलकार व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही एक नया फीचर मिल सकता है, जिसके बाद गलती से डिसअपीयर हुए मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे।
व्हाट्सएप पर इस नए फीचर को टेस्ट करते हुए स्पॉट किया गया है। इस फीचर की मदद से यूजर्स डिसअपीयर मैसेज को रेस्क्यू कर सकेंगे‌। दरअसल, कई बार हम किसी जरूरी मैसेज को डिसअपीयरिंग मैसेज इनेबल रखते हुए सेंड कर देते हैं। ऐसे में यह मैसेज एक स्पेसिफिक वक्त के बाद डिलीट हो जाता है‌। व्हाट्सएप इस दिक्कत को दूर करने के लिए नए फीचर पर काम कर रहा है।
इस फीचर की मदद से यूजर्स गलती से भेजे गए डिसअपीयरिंग मैसेज को रेस्क्यू कर सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह फीचर 'किप द डिसअपीयरिंग मैसेज' के नाम से आएगा। वाबेटेनफो ने इसकी जानकारी शेयर की है‌। रिपोर्ट की मानें तो व्हाट्सएप ऐसे फीचर को विकसित कर रहा है, जिसकी मदद से स्पेसिफिक मैसेज को चैट में रखा जा सकता है।
टिप्स्टर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक, जब आप कोई डिसअपीयरिंग मैसेज भेजेंगे, तो आपकी स्क्रीन पर एक मैसेज आएगा, जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप इस मैसेज को चैट में रखना चाहते हैं।अगर आपने पहले से डिसअपरीयरिंग मैसेज सेव कर रखा है, तो इसे डिसकार्ड कर सकते हैं‌। रिपोर्ट की मानें तो यह फीचर अभी अर्ली स्टेज पर है, इसलिए साफ नहीं है कि यह अब तक लॉन्च होगा‌। रिलीज होने से पहले इसमें कई बदलाव हो सकते हैं‌।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...