गूगल ने 'फंक्शनलिटी आरचिवींग' को मेंशन किया
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। फोन के पुराना होने के बाद ये दिक्कत और भी बढ़ जाती है। हम लोग कई ऐप्स और गेम्स इंस्टॉल्ड करते हैै। जिसका यूज हम बाद में नहीं करते हैं। स्पेस की दिक्कत आने के बाद यूजर के पास कम यूज होने वाले ऐप्स को डिलीट करने का ही ऑप्शन बचता है। अब टेक जायंट गूगल ने इसका अल्टरनेटिव खोज लिया है। अपने एक नए ब्लॉग पोस्ट में गूगल ने एंड्राइड फोन्स के लिए नए फंक्शनलिटी आरचिवींग को मेंशन किया है। स्टोरेज की दिक्कत को दूर करने के लिए गूगल ऐसे फीचर पर काम कर रहा है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि ये ऐप स्टोरेज को टेम्पोरैली कम कर देगा।
इससे ऐप को पूरी तरह से हटाने की जगह ऐप के कुछ पार्ट्स को हटा देगा। गूगल ने कहा कि आरचीव ऐप डिवाइस पर ही रहेगा और वो यूजर के डेटा को रिटेन भी करेगा। इससे किसी यूजर के लिए ऐप को लेटेस्ट उपलब्ध कंपिटिबल वर्जन पर रिस्टोर करना आसान हो जाएगा, अगर इसे लंबे समय के बाद यूज किया जाता है। इस फंक्शन की वजह से गैर-जरूरी ऐप्स को एक्स्ट्रा स्पेस के लिए डिलीट करने की जरूरत नहीं होगी और इसका फायदा ऐप डेवलपर्स को भी मिलेगा। आरचीव ऐप को पब्लिक के लिए कुछ समय के बाद जारी किया जा सकता है।