बुधवार, 9 मार्च 2022

स्कूली छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच शुरू की

स्कूली छात्र की चाकू मारकर हत्या, जांच शुरू की    

संदीप मिश्र     

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कंधई क्षेत्र में बुधवार सुबह एक स्कूली छात्र की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इंटरमीडिएट के छात्र सागर सिंह की कंधई के कालूराम इंटर कालेज के पास चाकू मार कर हत्या कर दी गयी है। 

मृतक करमाही गांव का निवासी था और आज सवेरे कोचिंग के लिये घर से निकला था। पुलिस के अनुसार मृतक के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।

किसानों का हित, आंदोलन से सुरक्षित: टिकैत

 किसानों का हित, आंदोलन से सुरक्षित: टिकैत

संदीप मिश्र      

बुलंदशहर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि किसानों का हित, आंदोलन से भी सुरक्षित है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद किसान आंदोलनों की आगे की रणनीति निर्धारित की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भाकियू अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के आवास पर पहुंचने के बाद उनके बीमार भाई मुकेश त्यागी का हालचाल जाना। इस मौके पर आयोजित की गई पत्रकार वार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राकेश टिकैत ने कहा है कि अगर सरकार एमएसपी के आधार पर किसानों के गेहूं की खरीद नहीं करती है तो जिलाधिकारी कार्यालय पर गेहूं की तौल की जाएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणाम के दिन वह अपने घरों पर रहे और किसी भी तरह के विवाद में ना पड़े। 

प्रदेशों के भीतर किसी भी पार्टी की भले ही सरकार पर बने, लेकिन उसे किसानों को बिजली, स्वास्थ्य सेवाएं एवं उनके बच्चों को निशुल्क शिक्षा मुहैया कराने के बंदोबस्त करने चाहिए।उन्होंने डीजल एवं पेट्रोल के दामों की बढ़ोतरी को लेकर लगाई जा रही अटकलों के संबंध में कहा है कि अगर पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जाती है तो इसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा और उनके आर्थिक हालात बुरी तरह से प्रभावित होंगे। प्रेस वार्ता में डॉक्टर इरफान, मांगेराम त्यागी और सतीश त्यागी के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे।

मैसेज फॉरवर्ड को लेकर कई अपडेट जारी: व्हाट्सएप

मैसेज फॉरवर्ड को लेकर कई अपडेट जारी: व्हाट्सएप   

अकांशु उपाध्याय             

नई दिल्ली। व्हाट्सएप यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स जोड़ता रहता है। अगर आप एक व्हाट्सएप यूजर हैं, तो इसके मैसेज फॉरवर्ड फीचर से परिचित होंगे। जल्द ही व्हाट्सएप इस फीचर को सीमित कर सकता है। जिसकी वजह से आप किसी मैसेज को एक ग्रुप से ज्यादा फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं। फिलहाल, व्हाट्सएप इस फीचर को टेस्ट कर रहा है। अगर ऐप ये अपडेट जारी करता है, तो बहुत से यूजर्स के लिए व्हाट्सएप मैसेज फॉर्वर्ड करना मुश्किल हो सकता है। व्हाट्सएप इस कदम से 'फर्जी न्यूज' या 'गलत जानकारी' को फैलने से रोकने की कोशिश कर रहा है।

व्हाट्सएप ने इससे पहले भी मैसेज फॉरवर्ड को लेकर कई अपडेट जारी किए हैं। जिसके बाद यूजर्स एक वक्त में किसी मैसेज को सिर्फ 5 चैट को भी फॉर्वर्ड कर सकते हैं। साथ ही व्हाट्सएप ने किसी मैसेज के लगातार फॉर्वर्ड होने को भी सीमित कर दिया है। इससे पहले व्हाट्सएप ने फॉर्वर्ड किए गए मैसेज पर लेबल लगाना शुरू कर दिया है। ऐसा लगा रहा है कि व्हाट्सएप इस फीचर को एक्सपैंड करने की कोशिश कर रहा है। वाबीटेनफो के मुताबिक, व्हाट्सएप मैसेज फॉर्वर्ड को सिर्फ एक ग्रुप चैट तक सीमित करने की प्लानिंग कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब किसी मैसेज पर फॉर्वर्ड का लेबल लग जाता है, तो उसे एक वक्त में एक से ज्यादा ग्रुप में फॉर्वर्ड नहीं किया जा सकेगा। अगर आप एक ग्रुप से ज्यादा चैट में फॉर्वर्ड करना चाहते हैं, तो आपको मैसेज दोबारा सलेक्ट करना होगा और उसे वापस फॉर्वर्ड करना होगा।
आसान भाषा में समझें तो आप किसी एक मैसेज को एक बार में ही कई ग्रुप या चैट्स को फॉर्वर्ड नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा भी व्हाट्सएप कई नए फीचर जोड़ने वाला है। इन फीचर्स की मदद से यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा। हाल में आई रिपोर्ट्स की  व्हाट्सएप पर जल्द ही पोल फीचर भी जुड़ने वाला है, जिसकी मदद से यूजर्स वोटिंग कर सकेंगे। हालांकि, यह फीचर कब तक लॉन्च होंगे। इसकी जानकारी फिलहाल नहीं है।

वीडियो फुटेज की सत्यता, जांच कराएगी सरकार

वीडियो फुटेज की सत्यता, जांच कराएगी सरकार     

कविता गर्ग       

मुंबई। राकांपा प्रमुख शरद पंवार ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार निश्चित तौर पर भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस द्वारा सौंपी गई वीडियो फुटेज की सत्यता की जांच कराएगी। फडणवीस ने आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र का सत्तारूढ़ गठबंधन अपने राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है। पंवार ने पत्रकारों से बातचीत में यह भी कहा कि उनके नाम का कथित षड्यंत्र के संबंध में ”प्रत्यक्ष/अप्रत्यक्ष” तौर पर जिक्र किया गया है। लेकिन उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि पेन ड्राइव में 125 घंटे की वीडियो रिकार्डिंग है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि पुलिस और एमवीए (शिवसेना, राकांपा तथा कांग्रेस) के सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को झूठे मामलों में फंसाने के लिए किस तरह से साजिश रची। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख इस आरोप पर हंसते नजर आए कि वह फडणवीस और भाजपा नेता गिरीश महाजन का राजनीतिक करियर खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, ऐसा लगता है कि इसमें कुछ हास्यास्पद जानकारी भी है। किसी को भी इस तरह खत्म नहीं किया जा सकता। अगर यह सच है कि फडणवीस द्वारा सौंपी गई रिकॉर्डिंग 125 घंटे की है तो किसी शक्तिशाली एजेंसी के इस्तेमाल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता और ऐसी एजेंसियां केवल भारत सरकार के तहत काम करती हैं।

उन्होंने कहा कि महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार अपने विरोधियों पर निशाना साधने के लिए सत्ता का दुरुपयोग नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि, एक चीज गौर करने वाली है कि केंद्र और उसकी सभी एजेंसियों की सभी शक्तियां उन लोगों के हाथ में हैं जो देवेंद्र फडणवीस जैसी विचारधारा का अनुसरण करते हैं। पंवार ने दावा किया कि राज्य में एमवीए सरकार को अस्थिर करने की कोशिशें कामयाब नहीं हुईं और इसलिए उसे गिराने के लिए ”ऐसे विकल्प” तलाशे जा रहे हैं। राकांपा प्रमुख ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय एजेंसियों के कथित दुरुपयोग के संबंध में शिवसेना सांसद संजय राउत द्वारा उठाई गई शिकायत की जांच कराएंगे।

पूर्व 'पीएम' राजीव की हत्या मामलें में जमानत मंजूर

पूर्व 'पीएम' राजीव की हत्या मामलें में जमानत मंजूर  

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे ए. जी. पेरारिवलन की जमानत बुधवार को मंजूर कर ली। न्यायमूर्ति एल. नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति बी. आर. गवई की पीठ ने उन दलीलों का संज्ञान लिया, जिसमें कहा गया है कि दोषी पेरारिवलन 30 साल तक जेल में रहा है और उसका व्यवहार संतोषजनक रहा है, चाहे वह जेल के भीतर हो या पैरोल की अवधि के दौरान। शीर्ष अदालत 47-वर्षीय पेरारिवलन की उस याचिका पर सुनाई कर रही थी, जिसमें उसने एमडीएमए जांच पूरी होने तक उम्रकैद की सजा निलंबित करने का अनुरोध किया है। राजीव गांधी की हत्या 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बदुर में एक चुनावी रैली के दौरान महिला आत्मघाती विस्फोट के जरिये कर दी गयी थी। आत्मघाती महिला की पहचान धनु के रूप में की गयी थी। धनु सहित 14 अन्य लोगों की मौत हो गयी थी।

गांधी की हत्या देश में संभवत: पहली ऐसी घटना थी जिसमें किसी शीर्षस्थ नेता की हत्या के लिए आत्मघाती बम का इस्तेमाल किया गया था। न्यायालय ने मई 1999 के आदेश में चारों दोषियों – पेरारिवलन, मुरुगन, संथन और नलिनी- को मौत की सजा बरकरार रखी थी। शीर्ष अदालत ने 18 फरवरी 2014 को पेरारिवलन, संथन और मुरुगन के मृत्युदंड को कम करके उम्रकैद में तब्दील कर दी थी। न्यायालय ने केंद्र सरकार द्वारा उनकी दया याचिकाओं के निपटारे में 11 साल की देरी के आधार पर फांसी की सजा को उम्रकैद में बदलने का निर्णय लिया था।

सुष्मिता ने एक्ट्रेस के तौर पर विश्व में पहचान बनाई

सुष्मिता ने एक्ट्रेस के तौर पर विश्व में पहचान बनाई   

कविता गर्ग      

मुंबई। सुष्मिता सेन ने एक मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर ना सिर्फ भारत, बल्कि पूरे विश्व में पहचान बनाई है। उनको ग्लैमर वर्ल्ड में तकरीबन तीन दशक का समय हो गया है। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में इस खिताब को जीतने वाली को पहली भारतीय थीं। इस खिताब को जीतने के 28 साल बाद उन्होंने बताया है कि फाइनल राउंड में एक सवाल को वो ठीक से समझ नहीं सकी थीं क्योंकि वो काफी मुश्किल अंग्रेजी में पूछा गया था।

सुष्‍म‍िता सेन ने अपनी बेटी अलीशा के स्‍कूल मैगजीन के लिए एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पढ़ाई हिन्दी मीडियम स्कूल से हुई है और शुरू में उनकी इंग्लिश बहुत अच्छी नहीं थी। ऐसे में जब 18 साल की उम्र में वो मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल हुईं तो एक मौका ऐसा भी आया जब उनको सवाल ही समझ नहीं आया था क्योंकि वो काफी मुश्किल अंग्रेजी में था। सुष्‍म‍िता ने बताया कि मिस यूनिवर्स फाइनल राउंड में उनसे पूछा गया था कि एक महिला होने का एसेंस (सार) क्या है? जवाब में सुष्‍म‍िता ने कहा, एक महिला होना ही अपने आप में गॉड गिफ्ट है। बच्चे का जन्‍म मां से ही होता है, जो एक महिला होती हे। वह पुरुषों को यह दिखाती और समझाती है कि देखभाल करना, शेयर करना और प्यार करना क्या है। मेरे लिए एक महिला होने का यही मतलब है।

सुष्‍म‍िता सेन ने आगे कहा, मैं एक हिंदी मीडयम स्‍कूल में पढ़ी हूं, उन दिनों मुझे अच्छी अंग्रेजी नहीं आती थी। मुझे नहीं पता कि मैंने तब सवाल में पूछे गए ‘एसेंस ऑफ वुमन’ का मतलब कैसे समझा और उसका जवाब कैसे दिया। मुझे लगता है कि उस वक्‍त अच्छी किस्मत से मैं ये जवाब दे पाई। सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। 18 साल की उम्र में इस खिताब को जीतने के बाद साल 1996 में ने हिंदी सिनेमा में बतौर एक्ट्रेस कदम रखा था। 1996 में दस्तक रिलीज हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। कई हिट फिल्में उनके नाम पर हैं। बता दें कि सुष्मिता की दो बेटियां रिनी और अलीशा हैं।

फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पोस्टर रिलीज किया

फिल्म ‘शर्माजी नमकीन’ का पोस्टर रिलीज किया    

कविता गर्ग        
मुंंबई। इस फिल्म से हितेश भाटिया बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। ‘शर्माजी नमकीन’ ऐसी पहली हिंदी फिल्म है। जिसमें दो दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर और परेश रावल एक साथ एक ही किरदार निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का प्रीमियर 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों व क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा।
इंस्टाग्राम पर फरहान अख्तर ने फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में ऋषि कपूर का फर्स्ट लुक देखने को मिल रहा है।
नए पोस्टर में आप ऋषि कपूर की सुकून देने वाली मुस्कान देखी जा सकती है। पोस्टर को शेयर करते हुए फरहान अख्तर ने लिखा- आ रहे हैं शर्माजी, हमारी लाइफ में लगाने तड़का। 31 मार्च को वर्ल्ड प्रीमियर। कुछ ही देर में फरहान अख्तर की इस पोस्ट को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं।आपको बता दें कि ये फिल्म एक रिटायर्ड व्यक्ति की कहानी है जो एक बेचैन महिला के किटी सर्कल में शामिल होने के बाद कुकिंग को लेकर जुनूनी हो जाता है। इस फिल्म हितेश भाटिया ने डायरेक्टर किया है। वहीं, एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा मैकगफिन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया है। इसके प्रोड्यूसर अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान भी है। इस फैमिली ड्रामा में जूही चावला, परेश रावल, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार ने लीड रोल प्ले किया है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...