बुधवार, 9 मार्च 2022

सर्विस कमीशन के अंतर्गत ऑफिसर के पदों पर भर्ती

सर्विस कमीशन के अंतर्गत ऑफिसर के पदों पर भर्ती  

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। अगर आप भी भारतीय सेना में नौकरी कर देश की सेवा करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। दरअसल भारतीय सेना ने एसएससी यानी शॉर्ट सर्विस कमीशन के अंतर्गत ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली हैं। जिसके तहत पुरुषों के 59वें कोर्स और महिलाओं के 30वें कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी एसएससी रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है। बता दें ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी जरूरी है।

इस भर्ती के द्वारा भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमिशन के कुल 191 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें अविवाहित पुरुष के लिए 175 पद, अविवाहित महिला के लिए 14 पद और रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए 2 पद शामिल किए गए हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सरकार के मानदंडों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के बाद संबंधित अधिकारियों द्वारा चिकित्सकीय रूप से फिट घोषित किए गए उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। वहीं ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ही उम्मीदवारों को अधिकारी के रूप में काम करने की अनुमति प्रदान की जाएगी।

सबसे पहले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर ऑफिसर सिलेक्शन सेक्शन में दिए गए ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन पर क्लिक करें। फिर उम्मीदवारों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं। साथ ही ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद उम्मीदवार उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

ओपिनियन व एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए

ओपिनियन व एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए      

अमित शर्मा     

चंडीगढ़। पंजाब में इस साल हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होना है। वहीं रिजल्ट से पहले एग्जिट पोल आ चुके हैं। इस एग्जिट पोल में संभावित पार्टियों की जीत और हार का आकलन किया गया है। इसी एग्जिट पोल पर अब पार्टियों के नेता भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

इसी बीच पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने मीडिया से कहा है कि मुझे लगता है कि कोई भी पंजाबी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता है। ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए। चुनाव आयोग का कहना है कि इससे मतदाता प्रभावित नहीं होते हैं लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण करवाती हैं। आम आदमी पार्टी जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुये इस समय यही कर रही है।

कारोबारी की याचिका पर सुनवाई 10 तक स्थगित

कारोबारी की याचिका पर सुनवाई 10 तक स्थगित     

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने 9,000 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की पेशी से संबंधित याचिका पर सुनवाई 10 मार्च तक स्थगित कर दी। पेशी से जुड़ी यह याचिका अवमानना के मामले से संबद्ध है जिसमें उसे दोषी ठहराया गया है। न्यायमूर्ति यू यू ललित, न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट और न्यायमूर्ति पी एस नरसिम्हा ने बुधवार को अवमानना मामले पर सुनवाई के लिए बृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे का समय दिया। इससे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता और न्याय मित्र जयदीप गुप्ता ने इस आधार पर सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था कि वह एक अन्य मामले में व्यस्त होंगे। शीर्ष न्यायालय ने 10 फरवरी को माल्या के खिलाफ अवमानना मामले पर सुनवाई के लिए बुधवार की तारीख तय की थी और भगोड़े कारोबारी को उसके समक्ष निजी तौर पर या वकील के जरिए पेश होने का आखिरी मौका दिया था।

पीठ ने कहा था कि उसने माल्या को निजी तौर पर या किसी वकील के जरिए पेश होने के कई मौके दिए तथा 30 नवंबर 2021 के अपने आखिरी आदेश में विशेष दिशा निर्देश भी दिए थे। न्याय मित्र गुप्ता ने कहा था कि अदालत ने माल्या को अदालत की अवमानना का दोषी पाया है और उसे सजा सुनायी जाएगी। केंद्र की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा था कि अवमानना मामलों में अदालत का अधिकार क्षेत्र निहित है और उसने माल्या को पर्याप्त मौके दिए हैं, जिसका उसने फायदा नहीं उठाया। पिछले साल 30 नवंबर को शीर्ष अदालत ने कहा था कि वह और इंतजार नहीं कर सकती और माल्या के खिलाफ अवमानना मामले में सजा के पहलू पर अंतिम रूप से विचार करना होगा। माल्या को 2017 में अवमानना का दोषी ठहराया गया था और उसकी सजा पर सुनवाई के लिए मामले को सूचीबद्ध किया गया।। गौरतलब है कि माल्या मार्च 2016 से ब्रिटेन में है। वह 18 अप्रैल 2017 को स्कॉटलैंड यार्ड द्वारा तीन साल पहले जारी प्रत्यर्पण वारंट में जमानत पर है।

चुनाव: पंजाब में किसकी सरकार, बेसब्री से इंतजार

चुनाव: पंजाब में किसकी सरकार, बेसब्री से इंतजार    

अमित शर्मा      

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजों से एक दिन पहले सियासी हलचल तेज हो गई है। पंजाब में किसकी सरकार बनेगी, इसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, नतीजों से पहले बस्सी पठाना से विधायक गुरप्रीत सिंह जीपी ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। 

इसके साथ ही विधायक ने कहा कि चन्नी ने बस्सी पठाना में अपने भाई की मदद की और पार्टी के खिलाफ काम किया। उन्होंने कहा कि जब मुखिया ही पार्टी के खिलाफ काम कर रहा हो तो आप जीत के बारे में कैसे सोच सकते हैं।


एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने ग्लैमरस अंदाज में जलवे बिखेरे

एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने ग्लैमरस अंदाज में जलवे बिखेरे    

कविता गर्ग         
मुंंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ अपने लुक्स के लिए भी चर्चा में रहती हैं। ज्यादातर सिंपल आउटफिट्स में अपनी सादगी से फैंस को इंप्रेस करने वाली रकुल प्रीत सिंह ने अब अपने ग्लैमरस अंदाज में जलवे बिखेरे हैं।
रकुल प्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ग्रीन कलर की स्टनिंग शॉर्ट ड्रेस में अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ड्रेस में सबसे हाईलाइटिंग फीचर उनकी स्टाइलिश बलून स्टाइल स्लीव्ज हैं, जो उनकी पूरी ड्रेस को काफी ग्लैमरस लुक दे रही हैं।
रकुल की ड्रेस सिंपल होने के साथ ग्लैमरस और बेहद स्टनिंग भी हैं। डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाली ड्रेस में रकुल का लुक किसी डीवा से कम नहीं लग रहा है।

रकुल ने ग्रीन स्टनिंग ड्रेस के साथ न्यूड ग्लॉसी मेकअप किया है। पिंक टोन की न्यूड लिपस्टिक के साथ रकुल ने न्यूड ब्राउनिश आईशैडो लगाकर अपना आई लुक क्रिएट किया है। हाईलाइटर और ब्लशर के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप को फाइनल टच दिया है।
इस ड्रेस में रकुल के ग्लैमरस फोटोज को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। फैंस एक्ट्रेस के लुक पर फिदा हो रहे हैं और हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
आपको अगर रकुल प्रीत सिंह की ये ड्रेस पसंद आ रही है तो आप इसे डिजाइनर अमित अग्रवाल की वेबसाइट से खरीद सकती हैं। इस ड्रेस की कीमत 54,500 रुपये है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिल्म अटैक पार्ट 1 में नजर आएंगी। इस फिल्म में रकुल के साथ जॉन अब्राहम लीड रोल में होंगे। फिल्म 1 अप्रैल को रिलीज होगी।

रैंकिंग: दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनें जडेजा

रैंकिंग: दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बनें जडेजा   

मोमीन मलिक       

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट में ऐसा कमाल किया कि अब वह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर बन गए हैं। आईसीसी द्वारा बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की गई है। जिसमें रवींद्र जडेजा टॉप पर हैं। ऑलराउंडर की टेस्ट रैंकिंग में रवींद्र जडेजा की 406 रेटिंग हो गई हैं।
मोहाली के टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी, इसके अलावा उन्होंने मैच में 9 विकेट भी झटके थे। मैच से पहले रवींद्र जडेजा रैंकिंग में नंबर-3 पर थे। मोहाली में खेली गई इस पारी के बाद ही रवींद्र जडेजा को मौजूदा वक्त का बेस्ट ऑलराउंडर बताया जा रहा था और अब रैंकिंग में इसका असर भी दिखने लगा है।

रवींद्र जडेजा इससे पहले भी ऑलराउंडर की रैंकिंग में नंबर-1 रह चुके हैं। साल 2017 में रवींद्र जडेजा सबसे पहले ऑलराउंडर रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे थे, तब उनके 438 प्वाइंट थे। टीम इंडिया की ओर से ऑलराउंडर की रैंकिंग में लंबे वक्त के बाद कोई जलवा देखने को मिला है। अभी तक टेस्ट की बॉलर्स, बैटर की लिस्ट में ही भारतीय बाज़ी मार रहे थे।

सेहत के लिए फायदेमंद हैं आम की पत्तियांं, जानिए

सेहत के लिए फायदेमंद हैं आम की पत्तियांं, जानिए      

सरस्वती उपाध्याय         

आम एक ऐसा फल है। जिसे शायद ही कोई ऐसा होगा, जो पसंद न करता हो। आम को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि, इसमें कई तरह के औषधीय गुण मौजूद हैं। खाने में बेहद स्वादिष्ट आम के अलावा इसकी पत्तियां भी हमारे शरीर के लिए कई मायनों में फायदेमंद मानी जाती हैं। आम की पत्तियां में कई ऐसे गुण मौजूद हैं, जो हेल्थ ही नहीं, स्किन और बालों के लिए भी लाभकारी हैं। कहते हैं कि आम के पत्तों में विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-बी जैसे कई पोषक तत्वों की भरमार होती है। साथ ही इनमें स्टेरॉयड, एल्कलॉइड, राइबोफ्लेविन, थायमिन, फेनोलिक, बीटा-कैरोटीन, फ्लेवोनोइड्स आदि जैसे कंपाउंड होते हैं। इन पत्तियों की खासियत है कि इससे बालों का झड़ना से लेकर स्किन की जलन तक को दूर किया जा सकता है।आम के पत्तों को कई तरीकों से स्किन और बालों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हम आपको स्किन और बालों के लिए आम की पत्तियों को कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है, ये बताने जा रहे हैं।

स्किन की जलन और ड्राईनेस...

आम की पत्तियों की खासियत है कि इससे स्किन की ड्राइनेस के अलावा जलन को भी दूर किया जा सकता है। इसके लिए आपको आम की पत्तियों को जलाना होगा। आम की पत्तियों को जलाने के बाद इनकी राख को प्रभावित एरिया पर लगाएं। इससे जलन में राहत मिलेगी और ड्राइनेस भी दूर होगी।

ताजी पत्तियां...

आप चाहे तो आम की ताजी पत्तियों का फेस मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए 4 से 5 आम की पत्तियां लें और इन्हें पीसने के बाद इनमें एक चम्मच शहद मिलाएं।अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद नॉर्मन पानी से चेहरा धो लें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें और आप कुछ दिनों में फर्क देख पाएंगे।

बालों के लिए...

आम की पत्तियों में विटामिन-ए और विटामिन-सी प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होते हैं। इसे अगर सही तरीके से बालों में लगाया जाए, तो हेयर ग्रोथ को बेहतर किया जा सकता है। इसके लिए आम की पत्तियों को पीसकर पेस्ट को स्कैल्प लगाएं। करीब 15 मिनट बाद बालों को शैंपू से साफ कर लें। आम की पत्तियों से जुड़ी इस टिप को अपनाने से बालों की रंगत सुधरती है और उनमें मजबूती भी आती है।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...