मंगलवार, 8 मार्च 2022

मतगणना स्थल की तैयारियों का निरीक्षण: डीएम

'मतगणना स्थल की तैयारियों का निरीक्षण: डीएम      

संदीप मिश्र       
बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने मतगणना स्थल मण्डी समिति का निरीक्षण किया तथा वहां पर पांचों विधानसभाओं की मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। उन्होने पालिटेक्निक परिसर में जाकर प्रत्याशी एवं उनके एजेण्ट के वाहन पार्किंग स्थल का जायजा लिया। उन्होने निर्देश दिया कि पालिटेक्निक और मण्डी समिति के बीच टूटी दीवार के स्थान पर मजबूत बैरिकेडिंग करके सुरक्षित किया जायेंगा।
उन्होने विधानसभा हर्रैया, कप्तानगंज, रूधौली, बस्ती सदर एवं महादेवा के मतगणना पांडाल का निरीक्षण किया। उन्होने निर्देश दिया है कि मतगणना कार्मिको के साथ-साथ अन्य कार्यो के लिए भी समुचित संख्या में कर्मचारी तैनात करें। सभी कर्मचारियों को ड्यिूटी पास जारी किया जाय। मतगणना के दौरान स्ट्रांग रूम से ईवीएम का कंट्रोल यूनिट मतगणना पांडाल मे लाने तथा वापस ले जाने, इनको पुनः सील करने आदि कार्यो के लिए अलग से कर्मचारी तैनात किए जाय। मतगणना डाटा पोर्टल पर अपलोड करने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर तैनात किए जायेंगे।
इस दौरान प्रत्याशी के एजेण्ट भी ट्रेजरी में तथा मण्डी में उपस्थित रह सकते है। एडीएम ने बताया कि इसकी सूचना सभी प्रत्याशियों को संबंधित आर.ओ. द्वारा दी जा रही है।
अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि मण्डी समिति के तीनों गेट पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया जायेंगा, जो प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों की समुचित जॉच करेंगे। उन्होने बताया कि टेलीफोन, इंटरनेट, खान-पान एवं अन्य व्यवस्थाओं में लगे सभी कर्मचारियों को पास जारी किए जायेंगे। उन्होने बताया कि मीडिया मतगणना केन्द्र में पॉच जिला स्तरीय अधिकारियों को अलग से ड्यिूटी लगायी गयी है, जो पत्रकारों को बारी-बारी से मतगणना का निरीक्षण करायेंगे तथा समय-समय पर उन्हें अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध करायेंगे। उन्होने बताया कि मण्डी परिषद स्थित सभी शौचालय सक्रिय रखें जायेंगे। इसके अलावा मोबाइल ट्वालेट भी लगाये जायेंगे।
उन्होने बताया कि प्रत्येक विधानसभा मतगणना पांडाल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक उपस्थित रहेंगे, जिनके पर्यवेक्षण में समस्त मतगणना कार्य सम्पन्न कराया जायेंगा। प्रत्याशी या उनके एजेण्ट संबंधित प्रेक्षक अथवा रिटर्निंग आफिसर से अपनी समस्या दर्ज करा सकेंगे। मतगणना के दौरान आरक्षित मतगणना कार्मिक भी तैनात किए जायेंगे, जो आवश्यकतानुसार मतगणना कार्य में लगाये जायेंगे। निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सूरज यादव उपस्थित रहें।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि की संभावना जताईं

पेट्रोल-डीजल की कीमत में वृद्धि की संभावना जताईं     

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। आम आदमी के लिए एक खबर परेशान करने वाली है। इस सप्ताह देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में अप्रत्याशित वृद्धि हो सकती है। यूक्रेन संकट की वजह से वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में रिकाॅर्ड वृद्धि हुई है, जिसकी वजह से सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि करेगी, इसकी पूरी संभावना जताईं है। एक्सपर्ट्‌स का कहना है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि पहले ही हो जाती लेकिन पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की वजह से चार महीने तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि नहीं की गयी थी, लेकिन अब वृद्धि तय है।

गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के 13 वर्ष के रिकॉर्ड स्तर 140 डॉलर प्रति पर पहुंचने के बावजूद ईंधन की कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होने के बाद पेट्रोलियम कंपनियां अब अपने घाटे की भरपाई करने के लिए तैयार है। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल, अमेरिकी तेल बेंचमार्क रविवार शाम को बढ़कर 130.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। यह जुलाई, 2008 के बाद कच्चे तेल का उच्चतम स्तर है।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में हो सकती है 15 रुपये की वृद्धि ज्ञात हो कि भारत अपनी कच्चे तेल की 85 प्रतिशत जरूरत आयात के जरिये पूरा करता है। तेल की कीमतों में इस साल पहले से ही 60 प्रतिशत से अधिक वृद्धि हो चुकी है और कमजोर रुपया देश के लिए और परेशानी बढ़ रहा है। उद्योग से जुड़े सूत्रों ने कहा कि ईंधन खुदरा विक्रेताओं के घाटे को कम करने के लिए पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की जरूरत है।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामलें      

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,993 नए मामलें समाने आए है। इसी के साथ कोरोना के एक्टिव केस हुए 50,000 से कम पर पहुंच गए है। वहीं बीते दिन देश में कोरोना के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मामले घटकर 49,948 हो गए हैं। 108 मौतों के साथ, अब तक मरने वालों की संख्या 5,15,210 हो गई है।
कोविड-19 के मामलों में सबसे कम दर्ज किए गए। पिछली बार भारत में कोरोना के नए मामले 4,000 से नीचे 15 मई 2020 को दर्ज किए गए थे, जब देश में 3,967 ताजा मामले सामने आए थे। लगातार 30 दिनों तक दैनिक कोविड-19 मामले एक लाख से कम रहे हैं, और यह दूसरा सीधा दिन है। जब नए मामलों की संख्या 5,000 से कम रही है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 179.13 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

महिलाओं को सम्मानित कर डूडल समर्पित: गूगल

महिलाओं को सम्मानित कर डूडल समर्पित: गूगल      

अखिलेश पांडेय    
वाशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। मंगलवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर गूगल ने भी अपने तरीके से महिलाओं को सम्मानित करते हुए एक खास गूगल डूडल, उन्हें समर्पित किया है। गूगल ने एनिमेटेड डूडल के जरिए, मंगलवार को महिलाओं की जिंदगी को दर्शाया है। इस माध्यम से उनके त्याग, परिश्रम, धैर्य और निश्छल प्रेम को भी दिखाने की कोशिश की गई है। गूगल ने रोचक अंदाज में दिखाया है कि आज के दौर में किस तरह से महिलाएं कामकाजी मां से लेकर मोटर मैकेनिक तक की जिम्मेदारी निभाती हैं। कैसे वह एक घर से लेकर अंतरिक्ष तक को संभाल रही हैं। हर सेक्टर में महिलाएं के सामने चुनौतियां और परेशानियां आईं लेकिन वह इनका मुकाबला करते हुए खुद को और मजबूती के साथ स्थापित करती जा रही हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद साल 2020 और 2021 के लिए 29 उत्कृष्ट महिलाओं को नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे। सप्ताह भर से चल रहे कार्यक्रम का समापन आज होगा। इस मौके पर राष्ट्रपति भवन में एक खास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद साल 2020 और 2021 के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित करेंगे। साल 1908 में एक महिला मजदूर आंदोलन की वजह से महिला दिवस मनाने की परंपरा की शुरुआत हुई। इस दिन 15 हज़ार महिलाओं ने नौकरी के घंटे कम करने, बेहतर वेतन और कुछ अन्य अधिकारों की मांग को लेकर न्यूयार्क शहर में प्रदर्शन किया था। एक साल बाद सोशलिस्ट पार्टी ऑफ़ अमेरिका ने इस दिन को पहला राष्ट्रीय महिला दिवस घोषित किया। 1910 में कोपेनहेगन में कामकाजी महिलाओं का एक अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ, जिसमें इस दिन को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाने का सुझाव दिया गया और धीरे-धीरे यह दिन दुनिया भर में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में लोकप्रिय होने लगा। इस दिन को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मान्यता 1975 में मिली, जब संयुक्त राष्ट्र ने इसे एक थीम के साथ मनाने की शुरुआत की।

एक्ट्रेस मल्ला ने धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया

एक्ट्रेस मल्ला ने धमाकेदार डांस वीडियो शेयर किया    

कविता गर्ग       

मुंंबई। एक्ट्रेस-मॉडल नम्रता मल्ला अब रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। उनके सफर की बात नहीं कर रहे हैं। इस वक्त जिक्र हो रहा है उनके टैलेंट का। असल में नम्रता अब उन एक्ट्रेसेस में शुमार हो चुकी हैं, जिनके जलवों से दुनिया वाकिफ हो चुकी है। यही वजह है कि वो दिन पर दिन खुद को और बेहतर साबित कर रही हैं। शेयर किया धमाकेदार डांस, यूं तो नम्रता मल्ला हर दिन ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें और डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं। पर इन दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही तहलका मचा रखा है। अब उनकी लेटेस्ट पोस्ट को ही ले लीजिये, जिसमें वो इंस्टाग्राम के ट्रेडिंग वीडियो पर अपने डांस मूव्स दिखाती नजर आईं नजर आ रही है।  ब्लैक कलर पोल्का डॉट मोनोकनी पहनकर नम्रता ने जिस तरह अपनी कमरिया हिलाई है।

वो देख कर जमाना ही झूमता दिख रहा है। ट्रेडिंग वीडियो में नम्रता सिर्फ अच्छा डांस ही नहीं कर रही हैं, बल्कि दिल किल करने वाले एक्सप्रेशन भी दे रही हैं। डांस, एक्सप्रेशन और नम्रता की अदाओं से मिल कर बना ये वीडियो हर किसी का दिल बेकाबू कर रहा है। यही नहीं, नम्रता का डांस देखने के बाद लोग उनसे इतने इंप्रेस हुए कि उन्हें नोरा फतेही से बेहतर डांसर तक बता डाला। डांस से है प्यार, नम्रता मल्ला एक फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट हैं। जिन्हें डांस से काफी प्यार है। नम्रता मल्ला के लिये डांस सिर्फ एक कला नहीं, बल्कि जिंदगी है। जिससे उनकी सांसें चलती हैं। इस बात का जिक्र वो कई बार अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कर चुकी हैं। धीरे-धीरे ही सही नम्रता अपने हुस्न और हुनर से लोगों के दिलों में जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं।

492 करोड़, 43 लाख का अनुपूरक बजट पारित

492 करोड़, 43 लाख का अनुपूरक बजट पारित   

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने साल 2021-22 के तीसरे अनुपूरक बजट में नोनी सुरक्षा योजना का बजट आवंटन किया है। इस योजना के तहत कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूरों की पहली दो बेटियों के खातों में एकमुश्त 20-20 हजार रुपए जमा कराए जाएंगे। संक्षिप्त चर्चा के बाद 492 करोड़ 43 लाख रुपए का अनुपूरक बजट पारित कर दिया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सदन में हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश के गांवों को आवागमन की बेहतर सुविधा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा 24 हजार करोड़ रुपए की लागत से सड़क और पुल-पुलिया निर्माण किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में अन्य प्रावधानों के साथ नवीन अंशदायी पेंशन योजना के लिए 14% अंशदान के लिए राशि का प्रावधान भी किया गया है। 
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के समय प्रज्वलित की गई अमर जवान ज्योति जो बुझा दी गई है। उस अमर जवान ज्योति को प्रज्वलित करने का फैसला छत्तीसगढ़ ने किया है। इसका शिलान्यास राहुल गांधी ने किया है। इस अनुपूरक बजट में अमर जवान ज्योति की स्थापना के लिए भी प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, महिलाएं स्वावलंबी हो सकें, इसके लिए महिला स्व-सहायता समूहों के 12 करोड़ 77 लाख रुपए के ऋण माफ किए गए हैं। ऐसे समूहों को दिए जाने वाले ऋण की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। बालिकाओं को उच्च शिक्षा का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश के 25 जिला मुख्यालयों पर महिला महाविद्यालयों की स्थापना की जा रही है। इनमें सुकमा, कोण्डागांव, बीजापुर और नारायणपुर जैसे दूरस्थ आदिवासी बहुल जिले में इन महाविद्यालयों का संचालन इसी वर्ष से प्रारंभ हो गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा, किसानों के पुराने कृषि ऋण, जलकर माफ किए गए हैं। 2500 रुपए प्रति क्विंटल धान का मूल्य किसानों को दिया गया। किसान आसानी से खाद, बीज ले सकें इसके लिए 725 नई सहकारी समितियों का गठन किया गया। इस वर्ष लगभग 98 लाख मीट्रिक टन धान का समर्थन मूल्य पर खरीदी की गई। नई सहकारी समितियों के गठन के कारण किसानों को भुगतान में कोई परेशानी नहीं आई।
पिछले कई वर्षों से लंबित किसानों के 35 हजार 161 कृषि पंपों के कनेक्शन देने की मंजूरी दी गई। अब तक इनमें से 90 प्रतिशत पम्पों को कनेक्शन दिया जा चुका है, शेष पम्पों को 31 मार्च तक बिजली कनेक्शन देने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करार दिया: ठाकरे

सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करार दिया: ठाकरे   

कविता गर्ग     

मुंंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और उनके करीबियों के अलग-अलग ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमार कार्रवाई की है। आयकर विभाग शिवसेना नेताओं और महाराष्ट्र के मंत्रियों आदित्य ठाकरे और अनिल परब के करीबी सहयोगियों के कार्यालय और आवास पर छापेमारी कर रहा है। बता दें मुंबई और पुणे में छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस रेड को आदित्य ठाकरे ने भाजपा द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग करार दिया।

इधर आदित्य ठाकरे ने केंद्रीय एजेंसियां पर भारतीय जनता पार्टी की प्रचार मशीनरी होने का आरोप लगाया है। आदित्य ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की प्रचार मशीनरी बन गई हैं, लेकिन महाराष्ट्र झुकेगा नहीं। यह टिप्पणी आयकर विभाग की ओर से शिवसेना नगरसेवक और बृहन्मुंबई नगर निगम की स्थायी समिति के अध्यक्ष यशवंत जाधव के परिसरों की तलाशी के बाद आई है। इस मामले में शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि ”मुझे लगता है जबतक बीएमसी का चुनाव नहीं हो जाता है तब तक हर वार्ड में आईटी जाएगी। अब केंद्रीय एजेंसियों को यही काम रह गया है। पूरा देश जानना चाहता है कि केंद्रीय एजेंसी सिर्फ़ महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में ही छापेमारी क्यों करती है। 

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...