मंगलवार, 8 मार्च 2022

भुगतान: 'आरबीआई' के गवर्नर ने नई सेवा प्रारंभ की

भुगतान: 'आरबीआई' के गवर्नर ने नई सेवा प्रारंभ की   

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मंगलवार को एक नई सेवा शुरू की।जिसके जरिए 40 करोड़ से अधिक फीचर फोन या सामान्य मोबाइल फोन उपयोगकर्ता सुरक्षित तरीके से डिजिटल भुगतान कर सकेंगे। जिन लोगों के पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, वे यूपीआई ‘123पे’ नाम से शुरू की गई इस सेवा के जरिए डिजिटल भुगतान कर सकते हैं और यह सेवा साधारण फोन पर काम करेगी।
दास ने कहा कि अब तक यूपीआई की सेवाएं मुख्य रूप से स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध हैं, जिसके चलते समाज के निचले तबके के लोग इनका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि खासतौर से ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा है। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक यूपीआई लेनदेन 76 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 41 लाख करोड़ रुपये था। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं है, जब कुल लेनदेन का आंकड़ा 100 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा। एक अनुमान के मुताबिक देश में 40 करोड़ मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं के पास सामान्य फीचर फोन हैं। 

डिप्टी गवर्नर टी रविशंकर ने कहा कि इस समय यूपीआई सेवाएं यूएसएसडी-आधारित सेवाओं के जरिए ऐसे उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध हैं, लेकिन यह काफी बोझिल है और सभी मोबाइल परिचालक ऐसी सेवाओं की अनुमति नहीं देते हैं। आरबीआई ने कहा कि फीचर फोन उपयोगकर्ता अब चार तकनीकी विकल्पों के आधार पर कई तरह के लेनदेन कर सकते हैं। इनमें 1) आईवीआर (इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पॉन्स) नंबर पर कॉल करना, 2) फीचर फोन में ऐप की कार्यक्षमता, 3) मिस्ड कॉल आधारित विधि और 4) सामिप्य ध्वनि आधारित भुगतान शामिल हैं।

इस सेवा के जरिए उपयोगकर्ता दोस्तों और परिवार को धन भेज सकते हैं, विभिन्न उपयोगिता बिलों का भुगतान कर सकते हैं और वाहनों के फास्ट टैग को रिचार्ज करने तथा मोबाइल बिलों का भुगतान करने की सुविधा भी इसमें मिलेगी। दास ने मंगलवार को डिजिटल भुगतान के लिए एक हेल्पलाइन भी शुरू की गई, जिसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने तैयार किया है।

नेता जयप्रकाश ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा

नेता जयप्रकाश ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा       

मिनाक्षी लोढी        

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता जयप्रकाश मजूमदार ने मंगलवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया। वह पिछले कुछ महीनों से पश्चिम बंगाल में भगवा दल के नेतृत्व की लगातार आलोचना कर रहे थे। मजूमदार को टीएमसी का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मजूमदार यहां नजरूल मंच में पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की मौजूदगी में सत्तारूढ़ दल में शामिल हुए। उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता फिरहाद हाकिम ने पार्टी का झंडा दिया। बनर्जी ने कहा कि जयप्रकाश मजूमदार टीएमसी के प्रदेश उपाध्यक्ष होंगे। मजूमदार और रितेश तिवारी को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में भाजपा ने जनवरी में निलंबित कर दिया था।

202 से ज्यादा स्कूल एवं 34 अस्पताल तबाह कियें

202 से ज्यादा स्कूल एवं 34 अस्पताल तबाह कियें    

अखिलेश पांडेय    

कीव/मास्को। रूस एवं यूक्रेन के बीच चल रही जंग से चौतरफा तबाही मची हुई है। अब अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे यूक्रेन की ओर से दावा किया गया है कि रूस के आक्रमण में उसके 202 से ज्यादा स्कूल और 34 अस्पताल पूरी तरह तबाह हो गए हैं। इसके अलावा 1500 से ज्यादा आवासीय भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। साथ ही सार्वजनिक परिवहन को करीब 10 अरब डॉलर की क्षति हुई है। मंगलवार को रूस के साथ चल रही जंग को लेकर यूक्रेन की ओर से कहा है गया है कि उसकी सेना ने खार्किव में एक रूसी मेजर जनरल को मार गिराया है। रूस-यूक्रेन जंग के बीच राष्ट्रपति जेलेंस्की आज ब्रिटेन की संसद को संबोधित करेंगे। वह वर्चुअली हाउस ऑफ कॉमन्स का हिस्सा होंगे। वह यूक्रेन के लिए हथियार और नो फ्लाई जोन की मांग कर सकते हैं। रूस ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि हवाई हमले में उसने यूक्रेन के 26 सैन्य ढांचों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी का कहना है कि रूस की गोलीबारी में यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में परमाणु ऊर्जा केंद्र को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, अभी तक किसी भी प्रकार के रेडिएशन की सूचना नहीं है।

युद्ध के 13वें दिन यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने खार्किव में एक रूसी जनरल को मार गिराया है। उसकी पहचान मेजर जनरल विटैली गेरासिमोव के रूप में हुई है। हालांकि रूस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिलहाल कीव इलाके के इरपिन में लड़ाई जारी है। मकारोव, गोस्टोमेल जिलों में बमबारी हो रही है। वासिल्कोव, बिला तसेरकवा, गोस्टोमेल, यूज़ीन में लगातार खतरे के सायरन बज रहे हैं। खेरसों में आज सुबह धमाकों की तेज आवाज आई और जितोमीर में तेल डिपो को निशाना बनाया गया था।

1,000 साल पुरानी ममी के पास से कुछ अवशेष मिले

1,000 साल पुरानी ममी के पास से कुछ अवशेष मिले  

अखिलेश पांडेय        

लीमा। पेरू में 1000 साल पुरानी ममी के पास से कुछ ऐसे अवशेष मिले हैं। जिनसे पता चलता है कि उस समय वहां पर बच्चों की बलि दी जाती थी। यह ममी पिछले साल मिली था। तब से उसके आसपास खोजबीन जारी थी। यह ममी एक पुरुष की है, जो राजधानी लीमा से बाहर मौजूद प्राचीन शहर काजारमारकिला  में मिली थी। यह ममी घुटने को मोड़कर लेटी हुई थी। इस ममी के मिलने की खबर पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गई थी।

जब यह ममी मिली तब यह माना जा रहा था कि मौत के समय इस पुरुष की उम्र करीब 18 से 22 साल के बीच रही होगी। लेकिन बाद में जांच करने पर पता चला कि जब इसकी ममी बनाई गई, तब यह करीब 35 साल का था। आर्कियोलॉजिस्ट ने इस ममी का नाम चबेलो  रखा है।
चबेलो के आसपास खनन का काम जारी था. इस बीच आठ बच्चों के अवशेष मिले जो अंतिम संस्कार की विधियों के तहत बोरे और रस्सियों में लिपटे हुए थे। इनके अलावा 12 बच्चों के कंकाल भी मिले हैं। पुरातत्वविदों ने बताया कि इनमें से कुछ बच्चों के अवशेषों को देखकर लगता है कि उन्हें मारने से पहले या बलि देने से पहले प्रताड़ित किया गया था। उनकी हड्डियां टूटी हुई थीं।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सैन मार्कोस में आर्कियोलॉजी के प्रोफेसर पीटर वैन डालेन लूना ने बताया कि हम जानते हैं कि एंडियन समुदायों में अंतिम संस्कारों को लेकर कई विधाएं थी। वो दुनिया को अलग तरह से देखते थे। उनके यहां पर मृत्यु को लेकर जो मान्यताएं थीं, वो उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण थीं। यह एक समानांतर दुनिया थी। वो मृत लोगों के सम्मान के लिए कई ऐसे काम करते थे, जो बाकी दुनिया के लिए विचित्र और हैरान करने वाली हो सकती हैं।
प्रो. पीटर वैन ने बताया कि उनकी टीम ने इन अवशेषों का डीएनए एनालिसिस और रेडियोकार्बन डेटिंग की। ताकि उस समय के लोगों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल सके। काजारमारकिला शहर में चार पिरामिड मिले थे, जो करीब 1000 साल पुराने थे। उस समय यह शहर पेरू के तटों और पहाड़ों पर रहने वाले लोगों के बीच व्यापार का मुख्य मार्ग हुआ करता था। हालांकि अभी तक सिर्फ इस इलाके के एक फीसदी जगह को ही खनन कार्य में शामिल किया गया है।
प्रो. पीटर ने बताया कि हमें उस समय पेरू में किसी तरह के लिखित दस्तावेज, पांडुलिपियां, पत्थरों पर लिखावट आदि नहीं मिले हैं। इसलिए पुरातत्वविदों को उस समय के इतिहास और संस्कृति को समझने के लिए प्राचीन अवशेषों की अलग तरह से स्टडी करनी पड़ रही है।

उम्मीद: भाजपा को 21 सीटों से अधिक सीटें मिलेगी

उम्मीद: भाजपा को 21 सीटों से अधिक सीटें मिलेगी   

इकबाल अंसारी     

पणजी। गोवा विधानसभा चुनाव की मतणगना से दो दिन पहले, मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी सरकार बनाने के लिए बहुमत के आंकड़े से दूर रहती है तो महाराष्ट्रवादी गोमंतक पार्टी (एमजीपी) से समर्थन मांगने के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व पहले ही बातचीत कर रहा है। गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 14 फरवरी को हुए थे और नतीजों की घोषणा 10 मार्च को होगी।

सावंत ने कहा कि भाजपा को उम्मीद है कि उसे बहुमत के आंकड़े 21 सीटों से अधिक सीटें मिलेगी। लेकिन अगर संख्याबल कम रहता है तो ”पार्टी ने निर्दलीयों और एमजीपी से समर्थन मांगने का विकल्प भी खुला रखा है। उन्होंने कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चुनाव बाद गठबंधन के लिए एमजीपी से बातचीत कर रहा है। गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 17 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी लेकिन 13 सीटें जीतने वाली भाजपा ने फौरन दीपक धावलिकर के नेतृत्व वाली एमजीपी, गोवा फॉरवर्ड पार्टी और निर्दलीयों से गठबंधन करके मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में सरकार बना ली थी। पर्रिकर के निधन के बाद 2019 में जब सावंत मुख्यमंत्री बने तो राज्य मंत्रिमंडल से एमजीपी के दो मंत्रियों को हटा दिया गया। इस बार एमजीपी ने ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा। एमजीपी विधायक सुदिन धावलिकर ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी टीएमसी को विश्वास में लेकर गोवा चुनाव के नतीजों के बाद अपने रुख पर फैसला लेगी लेकिन कभी प्रमोद सावंत को मुख्यमंत्री के तौर पर ‘समर्थन नहीं’ देगी।

धावलिकर के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सावंत ने कहा कि अगर कोई भी पार्टी हमें समर्थन देती है तो वह हमारे नेतृत्व पर निर्णय नहीं ले सकती। एमजीपी को सरकार से इसलिए हटाया गया क्योंकि उसने 2019 में उपचुनाव में हमारे आधिकारिक उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ा था।’ सावंत ने यह भी कहा कि उनके धावलिकर बंधुओं से कोई निजी मतभेद नहीं हैं। उन्होंने कहा कि मतभेद राजनीतिक थे।’ यह पूछने पर कि अगर भाजपा तटीय राज्य में सत्ता में लौटती है तो क्या वह अगले मुख्यमंत्री होंगे, इस पर सावंत ने कहा, ”चुनाव मेरे नेतृत्व में लड़ा गया। हमारे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर राज्य अध्यक्ष तक हर किसी ने कहा है और यह अक्सर दोहराया गया है कि हम मेरे नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व एक बार फिर अगली सरकार का नेतृत्व करने में मुझ पर विश्वास जताएगा।

आईगियर ने म्यूज़िक स्पीकर सिस्टम को लॉन्च किया

आईगियर ने म्यूज़िक स्पीकर सिस्टम को लॉन्च किया    

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। भारतीय गैजेट्स और एक्सेसरीज़ निर्माता आईगियर ने गोल्डी, एक विंटेज-शैली पोर्टेबल मल्टीफ़ंक्शनल ब्लूटूथ म्यूज़िक स्पीकर सिस्टम को लॉन्च किया है। जिसे चलते-फिरते मनोरंजन के लिए डिज़ाइन किया गया है। 1200एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ, यह सीधे सूर्य के प्रकाश का उपयोग करके भी चार्ज कर सकता है। इसके अलावा, गोल्डी में एक इनबिल्ट टॉर्च भी है जो बाहर इस्तेमाल होने पर एक इमरजेंसी टूल गैजेट है। आइए जनते हैं आईगियर गोल्डी की कीमत और फीचर्स।

गोल्ड और ब्लैक एक्सेंट में उपलब्ध आईगियर गोल्डी की कीमत 2,000 रुपये है। बीटी स्पीकर 1 साल की मुफ्त रिप्लेसमेंट वारंटी के साथ आता है। गोल्डी, आईगियर का एक बहु-कार्यात्मक और पोर्टेबल वायरलेस म्यूजिक सिस्टम है। यह एक मजबूत एबीएस प्लास्टिक एनक्लोजर का उपयोग करके बनाया गया है और एक विंटेज-स्टाइल लुक का उपयोग करके डिज़ाइन किया गया है। जो कंपनी के अनुसार, 50-शैली के रेडियो के रंगरूप जैसा दिखता है। एक टेलीस्कोपिक एंटीना और एक आसान पट्टा के साथ पूरा, यह स्पीकर सिस्टम बाहरी उपयोग के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। आईगियर गोल्डी ब्लूटूथ स्पीकर में 5-वाट स्पीकर सिस्टम है और इसमें ब्लूटूथ, यूएसबी, माइक्रोएसडी, और ऑक्स-इन जैसे कनेक्टिविटी विकल्प शामिल हैं, ताकि आप अपने लगभग सभी डिवाइस के साथ गोल्डी का उपयोग कर सकें। जो दिन के उजाले या सीधी धूप होने पर इन-बिल्ट बैटरी को रिचार्ज करते रहते हैं। अंत में, जब आप कैंपिंग या ट्रेकिंग कर रहे हों तो एक अंतर्निर्मित आपातकालीन फ्लैशलाइट आपको सही रास्ते पर रखने में मदद करता है।

सेंसेक्स में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में गिरावट

सेंसेक्स में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में गिरावट   


कविता गर्ग           

मुंबई। रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव और कमजोर वैश्विक रुझानों के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को लगातार 5वें कारोबारी सत्र में गिरावट हुई। तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार बिकवाली के चलते 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला और खबर लिखे जाने तक 432.36 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,410.39 पर आ गया।इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी शुरुआती कारोबार में 115.75 अंक या 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,747.40 पर था। इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 1,491.06 अंक या 2.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,842.75 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 382.20 अंक या 2.35 प्रतिशत टूटकर 15,863.15 पर आ गया।

सेंसेक्स में मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, एनटीपीसी, टीसीएस और टेक महिंद्रा में बढ़त देखने को मिली। इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.50 फीसदी उछलकर 126.1 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 7,482.08 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें

यूक्रेन द्वारा कजान पर ड्रोन के माध्यम से हमलें  सुनील श्रीवास्तव  मॉस्को। यूक्रेन द्वारा अमेरिका के 9 /11 जैसा अटैक करते हुए कजान पर ड्रोन ...