फिल्म 'हीरामंडी' की शूटिंग प्रारंभ करेंगे भंसाली
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म हीरामंडी की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी हाल ही में प्रदर्शित हुयी है। भंसाली अब अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। 'हीरामंडी' संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे वह पिछले 12 सालों से पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस वेबसीरीज में प्यार, धोखा, उत्तराधिकार और राजनीति के हर पहलू को दिखाया जाएगा, भंसाली इसे अपने अब तक के करियर का मील का पत्थर मानते हैं।
बताया जा रहा है कि महिलाओं पर केंद्रित इस आठ ऐपिसोड वाली इस सीरीज में बॉलीवुड की 18 अभिनेत्री काम करती नजर आयेंगी। बताया जा रहा है कि हीरांमंडी वेबसीरीज को संजय लीला भंसाली और विभु पुरी निर्देशित करेंगे। इस फिल्म की कहानी भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान वेश्याओं और उनके पैसे वाले ग्राहकों की लाइफ पर आधारित है।