रविवार, 6 मार्च 2022

ओवेरब्रिज से नीचे गिरीं कार, 1 की मौंत, 4 घायल

ओवेरब्रिज से नीचे गिरीं कार, 1 की मौंत, 4 घायल    

दुष्यंत टीकम    

रायपुर। राजधानी से एक दर्दनाक सड़क हादसे के ख़बर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, एक तेज रफ़्तार कार छेरीखेड़ी ओवेरब्रिज से नीचे गिर गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार नाबालिग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिसे शहर के अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ मृतक अंकुश केपीएस में ग्यारहवीं का छात्र है। वे सभी दोस्त बीते कल सुबह नाश्ता करने कार से निकले थे। इस बीच कार छेड़ीखेड़ी ओवरब्रिज के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी वहीं अन्य चार घायल हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव जब्त कर मामले की विवेचना कर रही है।

बैंक में सरकारी नौकरी करने का मौका, आवेदन

बैंक में सरकारी नौकरी करने का मौका, आवेदन     

अमित शर्मा    

चंडीगढ़। अगर आप भी बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो यह आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक ने चपरासी के पदों पर भर्ती करने के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसके अनुसार 12वीं पास कर चुके युवा इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है। भर्ती अभियान के तहत चपरासी के 21 पदों को भरा जाना है। वहीं चयनित अभ्यर्थियों को चंपारण की अलग-अलग शाखाओं में नियुक्त किया जाएगा। बता दें इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 21 मार्च 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें चपरासी के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 12वीं पास का प्रमाण पत्र होना चाहिए। इसके अलावा उन्हें अंग्रेजी पढ़ना और लिखना भी आना चाहिए। खास बात यह है कि किसी भी आवेदक के पास 1 जनवरी 2022 तक किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री नहीं होनी चाहिए। 12वीं कक्षा से अधिक योग्यता वाले आवेदकों के आवेदन को खारिज कर दिया जाएगा।

इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 वर्ष से 24 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को उम्र में 5 साल और ओबीसी को 3 साल की छूट प्रदान की जाएगी। भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कक्षा 10 और 12 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर होगा। अभ्यर्थियों को भरे हुए फॉर्म के साथ शैक्षिक योग्यता, जन्म तिथि, मतदाता कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, डोमिसाइल सर्टिफिकेट आदि दस्तावेजों की स्व-सत्यापित फोटोकॉपी लगानी होगी। सभी अभ्यर्थियों को डाक्यूमेंट्स मुख्य प्रबंधक, पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, उज्ज्वल कॉम्प्लेक्स, चांदमारी, मोतिहारी, पूर्वी चंपारण – 845401 को भेजने होंगे।

जीएसटी में छूट वाले उत्पादों की सूची में काट-छांट

जीएसटी में छूट वाले उत्पादों की सूची में काट-छांट  

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की शीर्ष नीति-निर्धारक इकाई जीएसटी परिषद की अगली बैठक में सबसे निचली कर दर को पांच प्रतिशत से बढ़ाकर आठ प्रतिशत करने पर विचार कर सकती है। इसके अलावा राजस्व बढ़ाने और क्षतिपूर्ति के लिए केंद्र पर राज्यों की निर्भरता खत्म करने के लिए जीएसटी प्रणाली में छूट वाले उत्पादों की सूची में भी काट-छांट की जा सकती है। सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्यों के वित्त मंत्रियों की एक समिति जीएसटी परिषद को इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप सकती है। जिसमें सबसे निचले कर स्लैब को बढ़ाने और स्लैब को तर्कसंगत बनाने जैसे कई कदमों के सुझाव दिए जाएंगे। अभी जीएसटी में चार-स्तरीय कर ढांचा है। जिसमें कर की दर पांच फीसदी, 12, 18 और 28 फीसदी है। आवश्यक वस्तुओं को या तो इस कर से छूट प्राप्त है या फिर उन्हें सबसे निचले स्लैब में रखा जाता है जबकि लग्जरी वस्तुओं को सबसे ऊपरी कर स्लैब में रखा जाता है।

सूत्रों के मुताबिक मंत्री समूह कर की दर पांच फीसदी से बढ़ाकर आठ फीसदी करने का प्रस्ताव रख सकता है जिससे सालाना 1.50 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होने की उम्मीद है। निचले स्लैब में एक फीसदी की वृद्धि करने पर सालाना 50,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होगा, इस स्लैब में पैकेटबंद खाद्य पदार्थ आते हैं। कर प्रणाली को तर्कसंगत बनाने के लिए मंत्री समूह इसका ढांचा तीन स्तरीय करने पर भी विचार कर रहा है जिसमें कर की दर आठ, 18 और 28 फीसदी रखी जा सकती है। अगर यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो 12 फीसदी के दायरे में आने वाले सभी उत्पाद एवं सेवाएं 18 फीसदी के स्लैब में आ जाएंगी।

इसके अलावा मंत्री समूह जीएसटी से छूट प्राप्त वस्तुओं की संख्या कम करने का भी प्रस्ताव देगा। अभी बिना ब्रांड वाले और बिना पैकेज वाले खाद्य पदार्थ और डेयरी वस्तुएं जीएसटी के दायरे से बाहर हैं। सूत्रों ने बताया कि जीएसटी परिषद की बैठक इस महीने के अंत में या अगले महीने की शुरुआत में हो सकती है। इसमें मंत्री समूह की रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी।

केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड़ का निधन हुआ

केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड़ का निधन हुआ    

इकबाल अंसारी      

तिरूवनंतपुरम। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड़ सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 74 साल के थे। थंगल का यहां पास में अंगमाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह कई बीमारियों से पीड़ित थे। आईयूएमएल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि उनका दोपहर 12 बजे के कुछ देर बाद इंतकाल हो गया। उनकी मय्यत (पार्थिव देह) को उनके गृहनगर ले जाने का इंतज़ाम किया जा रहा है।

प्रदेश के मंत्री वी शिनकुट्टी और एस चेरियन ने आईयूएमएल नेता के निधन पर दुख जताया। चेरियन ने अपने संदेश में कहा, “राज्य की राजनीति की एक वरिष्ठ शख्सियत के तौर पर उनके हर किसी से करीबी रिश्ते थे और वह सभी का सम्मान करते थे। थंगल का निधन केरल की सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन के लिए बड़ा नुकसान है।

स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं, फिर भी बैटरी की खपत

स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं, फिर भी बैटरी की खपत   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। आज के दौर में आ रहे स्मार्टफोन तरह-तरह के फीचर्स से भरपूर होते हैं। जिसका इस्तेमाल हम कॉलिंग के साथ और भी कई दूसरे कामों में करते हैं। स्मार्टफोन में होने वाले इतने फीचर्स के लिहाज से वह हम सबके लिए बेहद खास हो जाता है। लेकिन जहां एक ओर स्मार्टफोन में इतने सारे फीचर्स होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसका एक पहलू होता है, जो थोड़ा बहुत परेशान करता है। दरअसल, ज्यादा चीजों के इस्तेमाल की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म होती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी उसकी बैटरी की खपत होती है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिनका ध्यान रखकर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

अक्सर आपने देखा होगा कि समय-समय पर आपके स्मार्टफोन में मौजूद अधिकतर ऐप कोई न कोई नोटिफिकेशंस भेजते रहते हैं। नोटिफिकेशंस अलर्ट होने के लिहाज से तो ठीक है, लेकिन यह आपकी बैटरी की खपत भी करता है। जितना ज्यादा नोटिफिकेशन आएगा, बैटरी भी उतनी जल्दी खत्म होगी। ऐसे में जरूरी है कि एक बार हर ऐप को चेक करें और आप जिस ऐप का यूज नहीं करते उसके नोटिफिकेशन को बंद कर दें। आपको समय-समय पर यह चेक करना चाहिए कि आपके फोन की बैटरी का यूज कहां-कहां ज्यादा हो रहा है। यानी किस ऐप में कितनी बैटरी ड्रेन हो रही है। यह चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाकर बैटरी मेन्यू पर क्लिक करें। बता दें यहां आपको बैटरी की पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी। जो ऐप ज्यादा बैटरी भी यूज करे उसे बंद कर दें। वहीं, आप फोन को बैटरी सेवर मोड में भी लगा सकते हैं।

ज्यादातर यूजर्स फोन के सिस्टम अपडेट को लेकर आने वाले नोटिफिकेशंस पर ध्यान नहीं हैं, लेकिन यह सही नहीं है। फोन की बेहतर बैटरी लाइफ के लिए लेटेस्ट सिस्टम का होना जरूरी है। दरअसल पुराने सॉफ्टवेयर कई बार बैटरी को तेजी से ड्रेन करता है। सिस्टम या सॉफ्टवेयर अपडेट इसलिए आते रहते हैं ताकि फोन अच्छे से चल सके। ऐसे में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर न होना बैटरी के अलावा कई और चीजों को भी प्रभावित करता है। फोन में बैटरी के जल्दी से ड्रेन होने की समस्या है तो बीच-बीच में यह चेक करें कि आपके फोन के बैकग्राउंड में कौन कौन से ऐप चल रहे हैं। फोन की सेटिंग में जाकर ऐप पर क्लिक करके देखें कि कौन कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं। ऐसे ऐप को फोर्सफुली बंद कर दें। इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बेहतर होगी।

वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग, जिम्मेदारियों से भाग चुका

वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग, जिम्मेदारियों से भाग चुका   

मिनाक्षी लोढी    

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग, जो अतीत में जिम्मेदारियों से भाग चुके है। वे हाल में हुए निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए राज्य के नेतृत्व पर दोषारोपण कर रहे हैं। घोष का बयान ऐसे समय आया है, जब भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और प्रदेश इकाई के अन्य नेताओं ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल भाजपा को तृणमूल कांग्रेस पर चुनावी धांधली करने का आरोप लगाने की बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए और निकाय चुनावों तथा उपचुनावों में भगवा दल के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाना चाहिए।

घोष ने किसी का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा कि टिप्पणी करना आसान काम होता है। चुनाव के दौरान जिन्होंने जनता के बीच जाकर काम नहीं किया और अपनी जिम्मेदारियों से भाग गए, वे ऐसे बयान दे रहे हैं और पार्टी पर दोषारोपण कर रहे है। लेकिन उन्होंने हाल में संगठन के लिए क्या किया है। पिछले महीने हुए निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को 108 में से 102 नगर निकायों में जीत मिली थी। तृणमूल कांग्रेस को 63.45 प्रतिशत मत मिले थे और भाजपा को मात्र 12.57 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा था। भाजपा को कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी खराब प्रदर्शन किया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने भी हाल में ट्वीट किया था कि प्रदेश इकाई के शुतुरमुर्गी रवैये के कारण निकाय चुनावों में पार्टी ने खराब प्रदर्शन किया।

दावा: 25 साल तक एमपी में नहीं आएगी कांग्रेस

दावा: 25 साल तक एमपी में नहीं आएगी कांग्रेस    

मनोज सिंह ठाकुर     

भोपाल। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसे मप्र में झूठ बोला था एक बार फिर वहां भी बोल दिया। उन्होंने कहा था 10 दिन में किसानों को 2 लाख का कर्जा माफ करेंगे। कर्जा माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार में बिना लेनदेन के कुछ नहीं होता था। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि 25 साल तक एमपी में अब कांग्रेस नहीं आएगी। 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बजट सत्र पर कहा कि कमलनाथ पूरे सत्र के दौरान मौजूद रहे हैं। उनकी संसदीय का विधायकों को लाभ मिले। पिछली बार चले गए थे, फिर विधायकों का क्या हाल हुआ था। सब जानते हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 11 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर गृह मंत्री ने कहा मैं सीएम शिवराज का आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि यह कर्मचारी हितेषी सरकार है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कोरोना के 156 नए मामले आये हैं। ठीक होने वाले 400 मरीज हैं। एक्टिव मामले 1315 है। जबकि 49 हजार लोगों के सैंपल लिए हैं। जिसमें 24 पुलिसकर्मी पॉजिटिव है। गृह मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में मध्य प्रदेश के 454 लोग फंसे थे। जिसमें से 421 लोग घर आ चुके हैं, कुछ रास्ते में है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवानी से बात हो गई है, वो भी इंडिया वापस आ रही है।

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया

'बीएसए' द्वारा विद्यालय का निरीक्षण किया गया  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार द्वारा कस्तूरब...