स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं, फिर भी बैटरी की खपत
अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। आज के दौर में आ रहे स्मार्टफोन तरह-तरह के फीचर्स से भरपूर होते हैं। जिसका इस्तेमाल हम कॉलिंग के साथ और भी कई दूसरे कामों में करते हैं। स्मार्टफोन में होने वाले इतने फीचर्स के लिहाज से वह हम सबके लिए बेहद खास हो जाता है। लेकिन जहां एक ओर स्मार्टफोन में इतने सारे फीचर्स होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसका एक पहलू होता है, जो थोड़ा बहुत परेशान करता है। दरअसल, ज्यादा चीजों के इस्तेमाल की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म होती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी उसकी बैटरी की खपत होती है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिनका ध्यान रखकर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।
अक्सर आपने देखा होगा कि समय-समय पर आपके स्मार्टफोन में मौजूद अधिकतर ऐप कोई न कोई नोटिफिकेशंस भेजते रहते हैं। नोटिफिकेशंस अलर्ट होने के लिहाज से तो ठीक है, लेकिन यह आपकी बैटरी की खपत भी करता है। जितना ज्यादा नोटिफिकेशन आएगा, बैटरी भी उतनी जल्दी खत्म होगी। ऐसे में जरूरी है कि एक बार हर ऐप को चेक करें और आप जिस ऐप का यूज नहीं करते उसके नोटिफिकेशन को बंद कर दें। आपको समय-समय पर यह चेक करना चाहिए कि आपके फोन की बैटरी का यूज कहां-कहां ज्यादा हो रहा है। यानी किस ऐप में कितनी बैटरी ड्रेन हो रही है। यह चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाकर बैटरी मेन्यू पर क्लिक करें। बता दें यहां आपको बैटरी की पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी। जो ऐप ज्यादा बैटरी भी यूज करे उसे बंद कर दें। वहीं, आप फोन को बैटरी सेवर मोड में भी लगा सकते हैं।
ज्यादातर यूजर्स फोन के सिस्टम अपडेट को लेकर आने वाले नोटिफिकेशंस पर ध्यान नहीं हैं, लेकिन यह सही नहीं है। फोन की बेहतर बैटरी लाइफ के लिए लेटेस्ट सिस्टम का होना जरूरी है। दरअसल पुराने सॉफ्टवेयर कई बार बैटरी को तेजी से ड्रेन करता है। सिस्टम या सॉफ्टवेयर अपडेट इसलिए आते रहते हैं ताकि फोन अच्छे से चल सके। ऐसे में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर न होना बैटरी के अलावा कई और चीजों को भी प्रभावित करता है। फोन में बैटरी के जल्दी से ड्रेन होने की समस्या है तो बीच-बीच में यह चेक करें कि आपके फोन के बैकग्राउंड में कौन कौन से ऐप चल रहे हैं। फोन की सेटिंग में जाकर ऐप पर क्लिक करके देखें कि कौन कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं। ऐसे ऐप को फोर्सफुली बंद कर दें। इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बेहतर होगी।