रविवार, 6 मार्च 2022

केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड़ का निधन हुआ

केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड़ का निधन हुआ    

इकबाल अंसारी      

तिरूवनंतपुरम। इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल) की केरल इकाई के प्रमुख पनक्कड़ सैय्यद हैदर अली शिहाब थंगल का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह 74 साल के थे। थंगल का यहां पास में अंगमाली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह कई बीमारियों से पीड़ित थे। आईयूएमएल के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि उनका दोपहर 12 बजे के कुछ देर बाद इंतकाल हो गया। उनकी मय्यत (पार्थिव देह) को उनके गृहनगर ले जाने का इंतज़ाम किया जा रहा है।

प्रदेश के मंत्री वी शिनकुट्टी और एस चेरियन ने आईयूएमएल नेता के निधन पर दुख जताया। चेरियन ने अपने संदेश में कहा, “राज्य की राजनीति की एक वरिष्ठ शख्सियत के तौर पर उनके हर किसी से करीबी रिश्ते थे और वह सभी का सम्मान करते थे। थंगल का निधन केरल की सामाजिक-सांस्कृतिक जीवन के लिए बड़ा नुकसान है।

स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं, फिर भी बैटरी की खपत

स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं, फिर भी बैटरी की खपत   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। आज के दौर में आ रहे स्मार्टफोन तरह-तरह के फीचर्स से भरपूर होते हैं। जिसका इस्तेमाल हम कॉलिंग के साथ और भी कई दूसरे कामों में करते हैं। स्मार्टफोन में होने वाले इतने फीचर्स के लिहाज से वह हम सबके लिए बेहद खास हो जाता है। लेकिन जहां एक ओर स्मार्टफोन में इतने सारे फीचर्स होते हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसका एक पहलू होता है, जो थोड़ा बहुत परेशान करता है। दरअसल, ज्यादा चीजों के इस्तेमाल की वजह से स्मार्टफोन की बैटरी बहुत जल्दी-जल्दी खत्म होती है। कई बार तो ऐसा भी होता है कि हम स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं। लेकिन फिर भी उसकी बैटरी की खपत होती है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे उपाय, जिनका ध्यान रखकर आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

अक्सर आपने देखा होगा कि समय-समय पर आपके स्मार्टफोन में मौजूद अधिकतर ऐप कोई न कोई नोटिफिकेशंस भेजते रहते हैं। नोटिफिकेशंस अलर्ट होने के लिहाज से तो ठीक है, लेकिन यह आपकी बैटरी की खपत भी करता है। जितना ज्यादा नोटिफिकेशन आएगा, बैटरी भी उतनी जल्दी खत्म होगी। ऐसे में जरूरी है कि एक बार हर ऐप को चेक करें और आप जिस ऐप का यूज नहीं करते उसके नोटिफिकेशन को बंद कर दें। आपको समय-समय पर यह चेक करना चाहिए कि आपके फोन की बैटरी का यूज कहां-कहां ज्यादा हो रहा है। यानी किस ऐप में कितनी बैटरी ड्रेन हो रही है। यह चेक करने के लिए सेटिंग्स में जाकर बैटरी मेन्यू पर क्लिक करें। बता दें यहां आपको बैटरी की पूरी रिपोर्ट मिल जाएगी। जो ऐप ज्यादा बैटरी भी यूज करे उसे बंद कर दें। वहीं, आप फोन को बैटरी सेवर मोड में भी लगा सकते हैं।

ज्यादातर यूजर्स फोन के सिस्टम अपडेट को लेकर आने वाले नोटिफिकेशंस पर ध्यान नहीं हैं, लेकिन यह सही नहीं है। फोन की बेहतर बैटरी लाइफ के लिए लेटेस्ट सिस्टम का होना जरूरी है। दरअसल पुराने सॉफ्टवेयर कई बार बैटरी को तेजी से ड्रेन करता है। सिस्टम या सॉफ्टवेयर अपडेट इसलिए आते रहते हैं ताकि फोन अच्छे से चल सके। ऐसे में लेटेस्ट सॉफ्टवेयर न होना बैटरी के अलावा कई और चीजों को भी प्रभावित करता है। फोन में बैटरी के जल्दी से ड्रेन होने की समस्या है तो बीच-बीच में यह चेक करें कि आपके फोन के बैकग्राउंड में कौन कौन से ऐप चल रहे हैं। फोन की सेटिंग में जाकर ऐप पर क्लिक करके देखें कि कौन कौन से ऐप बैकग्राउंड में चल रहे हैं। ऐसे ऐप को फोर्सफुली बंद कर दें। इससे आपके फोन की बैटरी लाइफ बेहतर होगी।

वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग, जिम्मेदारियों से भाग चुका

वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग, जिम्मेदारियों से भाग चुका   

मिनाक्षी लोढी    

कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि वरिष्ठ नेताओं का एक वर्ग, जो अतीत में जिम्मेदारियों से भाग चुके है। वे हाल में हुए निकाय चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन के लिए राज्य के नेतृत्व पर दोषारोपण कर रहे हैं। घोष का बयान ऐसे समय आया है, जब भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी और प्रदेश इकाई के अन्य नेताओं ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल भाजपा को तृणमूल कांग्रेस पर चुनावी धांधली करने का आरोप लगाने की बजाय आत्मचिंतन करना चाहिए और निकाय चुनावों तथा उपचुनावों में भगवा दल के खराब प्रदर्शन के कारणों का पता लगाना चाहिए।

घोष ने किसी का नाम लिए बिना संवाददाताओं से कहा कि टिप्पणी करना आसान काम होता है। चुनाव के दौरान जिन्होंने जनता के बीच जाकर काम नहीं किया और अपनी जिम्मेदारियों से भाग गए, वे ऐसे बयान दे रहे हैं और पार्टी पर दोषारोपण कर रहे है। लेकिन उन्होंने हाल में संगठन के लिए क्या किया है। पिछले महीने हुए निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस को 108 में से 102 नगर निकायों में जीत मिली थी। तृणमूल कांग्रेस को 63.45 प्रतिशत मत मिले थे और भाजपा को मात्र 12.57 प्रतिशत मतों से संतोष करना पड़ा था। भाजपा को कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी खराब प्रदर्शन किया था। भाजपा के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने भी हाल में ट्वीट किया था कि प्रदेश इकाई के शुतुरमुर्गी रवैये के कारण निकाय चुनावों में पार्टी ने खराब प्रदर्शन किया।

दावा: 25 साल तक एमपी में नहीं आएगी कांग्रेस

दावा: 25 साल तक एमपी में नहीं आएगी कांग्रेस    

मनोज सिंह ठाकुर     

भोपाल। उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए कहा कि जैसे मप्र में झूठ बोला था एक बार फिर वहां भी बोल दिया। उन्होंने कहा था 10 दिन में किसानों को 2 लाख का कर्जा माफ करेंगे। कर्जा माफ नहीं किया तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांंग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि एमपी में कांग्रेस की सरकार में बिना लेनदेन के कुछ नहीं होता था। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दावा किया कि 25 साल तक एमपी में अब कांग्रेस नहीं आएगी। 

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बजट सत्र पर कहा कि कमलनाथ पूरे सत्र के दौरान मौजूद रहे हैं। उनकी संसदीय का विधायकों को लाभ मिले। पिछली बार चले गए थे, फिर विधायकों का क्या हाल हुआ था। सब जानते हैं। वहीं मध्य प्रदेश में 11 प्रतिशत डीए बढ़ाने पर गृह मंत्री ने कहा मैं सीएम शिवराज का आभार व्यक्त करता हूं। क्योंकि यह कर्मचारी हितेषी सरकार है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि एमपी में कोरोना के 156 नए मामले आये हैं। ठीक होने वाले 400 मरीज हैं। एक्टिव मामले 1315 है। जबकि 49 हजार लोगों के सैंपल लिए हैं। जिसमें 24 पुलिसकर्मी पॉजिटिव है। गृह मंत्री ने कहा कि यूक्रेन में मध्य प्रदेश के 454 लोग फंसे थे। जिसमें से 421 लोग घर आ चुके हैं, कुछ रास्ते में है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शिवानी से बात हो गई है, वो भी इंडिया वापस आ रही है।

पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया

पीएम मोदी ने पुणे मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया   

कविता गर्ग    

पुणे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (छह मार्च, 2022) को पुणे मेट्रो विस्तार का उद्घाटन किया। उन्होंने इसके बाद टिकट लेकर बच्चों के साथ मेट्रो ट्रेन में सफर किया। इस दौरान वह कुछ स्कूली बच्चों से मुखातिब हुए। बच्चे पीएम मोदी को अपने आसपास देखकर और उनसे बात कर के काफी खुश नजर आए। पीएम के टि्वटर हैंडल से उन बच्चों से जुड़े चार फोटो भी शेयर किए गए, जो मोदी के साथ मेट्रो के सफर में साथ रहे थे। कैप्शन में साथ लिखा गया, “अपने युवा मित्रों के साथ पुणे मेट्रो ट्रेन की सवारी करते हुए।” पीएम ने मेट्रो में गढ़वैयर कॉलेज स्टेशन से आनंद नगर स्टेशन तक की यात्रा की। इस बीच, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी। 

शिवसेना ने भी इसके पीछे का कारण नहीं स्पष्ट किया कि आखिरकार वह किस वजह से इस मेगा इवेंट में शामिल नहीं हुए। हालांकि, कुछ पार्टी नेताओं की ओर से बताया गया कि सीएम ठाकरे पीएम मोदी को इसके जरिए कड़ा संदेश देना चाहते हैं कि शिवसेना और महाविकास अघाड़ी (महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन) के नेताओं खिलाफ उनकी सरकार जो कुछ भी कर रही, वह उन्हें रत्ती भर भी नहीं पसंद आया है।मोदी की मेट्रो रेल यात्रा में जो बच्चे उनके हमसफर बने, उनमें से कुछ कैजुअल ड्रेस में थे, जबकि कई स्कूली ड्रेस में थे। चूंकि, यह कार्यक्रम रविवार को आयोजित हुआ, लिहाजा सोशल मीडिया पर फोटो देख यूजर्स ने तरह-तरह की राय भी जाहिर की, जिसमें कुछ आपस में ही भिड़ गए।

82 वर्षीय बुजुर्ग ने 38 साल की महिला से शादी रचाई

82 वर्षीय बुजुर्ग ने 38 साल की महिला से शादी रचाई   

मनोज सिंह ठाकुर  

उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बुजुर्ग और एक महिला ने अनोखी शादी रचाई है। यह शादी इसलिए चर्चा में है, क्योंकि दूल्हे की उम्र 82 साल और दुल्हन की 38 की है। अपने से आधी उम्र की महिला से बुजुर्ग ने विशेष विवाह अधिनियम के तहत कोर्ट मैरिज की। जहां दोनों ने एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कही है।

बुजुर्ग पीडब्ल्यूडी विभाग में सेक्शन हेड पद से रिटायर्ड हैं, वह फरवरी 1999 में सेवानिवृत होने के बाद पत्नी बच्चे नहीं होने से अकेले रहते थे। उन्होंने एडीएम के पास विशेष विवाह अधिनियम के तहत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था। इसमें पुरुष की उम्र अधिक है, जबकि महिला की उम्र कम है। लिहाजा आवेदन पर विचार करते हुए विधि संगत विवाह कराया गया है।
इस विवाह में दूल्हे की उम्र लगभग 82 साल और दुल्हन की करीब 38 साल बताई जा रही है। एडीएम संतोष टैगोर ने बताया कि दोनों ने ही अपनी जानकारी डिस्क्लोज न करने का अनुरोध किया था और दोनों के आवेदन अनुसार हमारे द्वारा विधिवत विवाह संपन्न कराया गया है।
बताया जा रहा है कि महिला अपने पति की मौत के बाद से अकेली रह रही थी और बुजुर्ग भी रिटायरमेंट के बाद से अकेले रह रहे थे। उनकी करीब 30 हजार रुपये महीने की पेंशन आती है और यही इनका सहारा है।महिला के बच्चे भी हैं लेकिन उसके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं था। इसलिए दोनों ने सहमति से एक-दूसरे का सहारा बनने की बात कही है। 
यह शादी पूरे इलाके में बेहद चर्चा हैं। बताया जा रहा है कि इस अनोखी शादी के बाद नव दंपति बेहद खुश दिखे। इस दौरान दोनों तरफ के करीबी लोग ही शामिल थे। लेकिन इस दौरान एडीएम कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थे।

यूक्रेन-रूस विवाद, पीएम ने उच्च स्तर की मीटिंग की

यूक्रेन-रूस विवाद, पीएम ने उच्च स्तर की मीटिंग की   

सुनील श्रीवास्तव     

कीव/मास्को/नई दिल्ली। यूक्रेन-रूस विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी एक उच्च स्तर की मीटिंग की। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में ऑपरेशन गंगा की सफलता का अपडेट लिया। बता दें कि विदेश मंत्रालय के अनुसार सभी भारतीयों को खारकीव से निकाल लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी रविवार से ऐसी कई बैठकों की अध्यक्षता कर चुके हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार उन भारतीय छात्रों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है जो यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद वहां से निकलना चाहते है।

मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनके कैबिनेट सहयोगी पीयूष गोयल के अलावा कई शीर्ष नौकरशाह शामिल हुए। भारत ने अपने नागरिकों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ शुरू किया है और इस कवायद के समन्वय के लिए 4 केंद्रीय मंत्रियों को प्रधानमंत्री के विशेष दूत के रूप में यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजा है। आपको बता दें अब से कुछ देर पहले ही विदेश मंत्रालय ने कहा था, ‘शनिवार को स्पेशल फ्लाइट के जरिए 3 हजार भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाया गया। इन लोगों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों से एयरलिफ्ट करके भारत आने वाली स्पेशल फ्लाइट में बैठाया गया। अब तक स्पेशल फ्लाइट के जरिए 13 हजार 700 भारतीय सुरक्षित वापस लाए जा चुके हैं।

पीएम मोदी समाचार विदेश मंत्रालय ने कहा खारकीव और सूमी को छोड़कर यूक्रेन से 10,000 से अधिक लोगों को निकाला गया है। हम सूमी से लोगों को निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। पश्चिमी सीमाओं पर भारतीयों को कुछ और घंटों तक इंतजार करना होगा। लेकिन इतना भरोसा रखें कि आपको जल्द ही निकाल लिया जाएगा।

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित  भानु प्रताप उपाध्याय  मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभाकक्ष में ...