छत्तीसगढ़: 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षाएं, एग्जाम
दुष्यंत टीकम
मुंगेली। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के गिरते आंकड़ों के बीच छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं हो रही हैं। इसी बीच 10वीं एग्जाम को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरसअल, खबर मिल की 10वीं बोर्ड की परीक्षा में मुंगेली जिले के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने एग्जाम ही नहीं दिया। 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 617 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। साथ ही 11 हजार 688 उपस्थित रहे। अंग्रेजी विषय की परीक्षा छात्रों ने नहीं दिया। मुंगेली जिले के सैंकड़ों विद्यार्थियों की लापरवाही के मद्देनजर कलेक्टर अजीत वसंत ने सभी विद्यार्थियों से परीक्षा देने की अपील की है।