रविवार, 6 मार्च 2022

चैंपियनशिप: 30 फीट ऊपर हवा में दिखीं बाइक

चैंपियनशिप: 30 फीट ऊपर हवा में दिखीं बाइक    


दुष्यंत टीकम       

रायपुर। आउटडोर स्टेडियम बूढ़ा तालाब रायपुर में नेशनल सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुपर क्रॉस बाइक रेसिंग चैंपियनशिप में बाइक रेसिंग का हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला है। यहां 30 फीट ऊपर हवा में बाइक नजर आई। बाइकर्स की हवा में कलाबाजी देखकर लोगों के होश उड़ रहे थे। हैरान होकर लोग तालियां बजाते रहे। 

राजधानी के आउटडोर स्टेडियम में इस रेसिंग के लिए खास ट्रैक तैयार किया गया है। एक दर्जन से अधिक छत्तीसगढ़ के राइडर्स ने भी इस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया। देश के अलग-अलग राज्यों से भी यहां पर बाइकर्स पहुंचे हुए हैं। इस प्रतियोगिता के लिए लंबे समय से तैयारियां चल रहीं थी। वजन में हल्की बाइक्स को मिट्टी वाले ट्रैक पर चलाया जाता है। इसे चलाने की स्पेशल ट्रेनिंग ली जाती है। छत्तीसगढ़ मोटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मेजबानी में यह चैंपियनशिप 5 और 6 मार्च को बूढ़ा तालाब आउटडोर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। ट्रैक उबड़ खाबड़ होते हैं। जिसमें बाइकर्स हैरतअंगेज स्टंट भी परफॉर्म करते हैं। 

लिपि ने कम उम्र में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता

लिपि ने कम उम्र में 'मिस इंडिया' का खिताब जीता    

दुष्यंत टीकम      

बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर की तस्वीर बदल रही है। युवा भी काबिलियत से देश-दुनिया में नाम कमा रहे हैं। शिक्षा, खेल जगत के साथ साथ अब बस्तर के युवाओं ने ग्लैमर्स की दुनिया में भी कदम रखना शुरु कर दिया है। जिले के एक छोटे से गांव में पली बढ़ी लिपि मेश्राम ने बेहद ही कम उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीता है। ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट गोवा में आयोजित हुआ था। लिपि मेश्राम कम उम्र में सुपरमॉडल मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली युवती बन गई है। लिपि के पिता साल 2009 में लौंहडीगुड़ा में नक्सली हिंसा का शिकार हुए थे। घर के सामने नक्सलियों ने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पिता के सपने को साकार करने और कुछ कर दिखाने की ललक से लिपि मेश्राम ने मॉडलिंग शो में हिस्सा लिया। ग्लैमरस स्टूडियो कांटेस्ट में देश भर से आए प्रतिभागियों को मात देते हुए पहली विजेता बनी।

लिपि मेश्राम ने बताया कि अच्छे मुकाम पर पहुंचने के लिए व्यू होना जरूरी है। मैंने भी ऐसा ही एक ख्वाब देखा था और पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। लिपि को बस्तर के ग्रामीण अंचल से उठकर शहरी माहौल में जाना पहले भारी लगा था। परिवार और दोस्तों के सहयोग ने हौसला बढ़ाया। मुकाम पाने भिलाई पहुंची और ग्लैमरस स्टूडियो से जुड़कर ख्वाब बुनना शुरू किया। सभी का मार्गदर्शन मिलने पर ब्यूटी कंपटीशन में शामिल होने की राह खुली। सलाह और सुझाव के साथ इस राह पर हिम्मत और लगन से निकल पड़ी। लिपि ने बताया कि कंपटीशन में 4 राउंड पास करने के बाद गोवा आने का निमंत्रण मिला। गोवा में 4 दिनों तक कई कंपटीशन हुए और एक के बाद एक प्रतिभागी को पछाड़ते हुए छाप जजों पर छोड़ी और मिस इंडिया का खिताब जीता। लिपि को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। बस्तर के छोटे से गांव से होने के कारण तवज्जो नहीं मिलता था। लेकिन परिवार के सहयोग से हार नहीं मानी और सभी ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लिया। काबिलियत के बलबूते इस मुकाम को हासिल किया। लिपि ब्यूटी कंपटीशन में हिस्सा लेने के साथ-साथ आईएएस की भी तैयारी कर रही है. सोशल वर्कर के रूप में भी सेवा दे रही है।

उसके काम को देखते हुए स्वच्छ भारत अभियान के तहत बस्तर का ब्रांड एंबेसडर भी बनाया गया है। लिपि सुपर मॉडल के साथ सिंगर और आर्टिस्ट भी है। कई बार लिपि ने जगदलपुर और बड़े शहरों में भी ओपन स्टेज परफॉर्मेंस किया है। अब लिपि की ख्वाहिश है हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में फिल्मी दुनिया में एंट्री के लिए ऑडिशन देना। लिपि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले ग्लैमरस कांटेक्ट में हिस्सा लेना चाहती है। लिपि ने बताया कि ग्लैमरस ब्यूटी कंपटीशन में भारत से 30 से ज्यादा प्रतिभागी शामिल हुए थे और सभी अलग-अलग राज्यों से पहुंचे थे। छत्तीसगढ़ के बस्तर से अकेली प्रतिभागी रही। पहले ऐसा लगा कि प्रतिभागियों से मुकाबला कठिन होगा। लेकिन सभी के आशीर्वाद से बेहतर प्रदर्शन किया और इस कॉम्पटीशन में अव्वल रही।

भाजपा को 6 चरणों में ईमानदारी का नुकसान: टिकैत

भाजपा को 6 चरणों में ईमानदारी का नुकसान: टिकैत   

संदीप मिश्र           

लखनऊ। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कहा है कि यदि इमानदारी के साथ काउंटिंग की जाती है और पारदर्शिता के साथ उसके नतीजे घोषित किए जाते हैं तो बीजेपी को काफी नुकसान उठाना होगा। अगर बेईमानी की जाती है तो नुकसान हल्का हो सकता है। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के 6 चरण पूरे हो चुके हैं और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होने जा रहा है। सातवें चरण के पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आईएएनएस से कहा कि, भाजपा को छ: चरणों में ईमानदारी का नुकसान है, यदि बेईमानी करते हैं तो कम नुकसान होगा, सरकार से लोग नाराज हैं। हालांकि आंकड़ा नहीं बता सकता लेकिन काफी नुकसान है।

भाजपा की सरकारी यूनिवर्सिटी जो नागपुर में है, वह बीजेपी के हारे हुए छात्रों को भी जीत का सर्टिफिकेट दे देते हैं। इस बार भी जो प्रत्याशी हार जाएगा, उसे जीत का सर्टिफिकेट दिया जाएगा, क्योंकि इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। हम भाजपा नेताओं से बात नहीं करते, लेकिन सरकार से बात करना चाहते जो वह करते नहीं।उन्होंने आगे कहा कि, किसान किसी को समर्थन नहीं दें रहा, किसान सिर्फ आंदोलन से जिंदा रहेगा। जिस राज्य में किसानों का आंदोलन मजबूत रहेगा, वही किसान सर्वाइव कर सकता है।

भारतीय महिला टीम ने पाक को 107 रन से मात दी

भारतीय महिला टीम ने पाक को 107 रन से मात दी     

मोमीन मलिक      

नई दिल्ली/इस्लामाबाद। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। भारतीय महिला टीम ने इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 107 रन के विशाल अंतर से मात दी। इस बड़ी जीत के साथ ही भारतीय टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। बता दें कि पाक के सामने 245 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 43 ओवर में 137 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। सिद्रा अमीन (30) टॉप स्कोरर रही। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लियें।

इससे पहले टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट खोकर 244 रन का स्कोर बनाया था। टीम के लिए स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार कमाल की पारी खेली। पूजा ने 59 बॉल में 67 रन बनाए। वहीं, स्नेह के बल्ले से 53 रन निकले। स्मृति मंधाना ने भी 52 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान के खिलाफ महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार चौथी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने पाक को 2009, 2013 और 2017 में खेले गए वर्ल्ड कप के मैच में धूल चटाई थी। वहीं, पाक के खिलाफ ओवरऑल भारत की ये लगातार 11वीं जीत रही।

विशेष सम्मान कार्यक्रम, प्रमिला का चयन किया

विशेष सम्मान कार्यक्रम, प्रमिला का चयन किया      

दुष्यंत टीकम       

रायगढ। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को दिल्ली के इंटरनेशनल हॉस्टल में विशेष सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। नेशनल इस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर मुनिरिमा इसके आयोजक है। छत्तीसगढ़ से दो महिलाओं कवर्धा की पिंकी खरे और रायगढ़ की प्रमिला देवांगन का चयन किया गया है।प्रमिला देवांगन किरोड़ीमलनगर प्राथिमक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में एएनएम के पद पर कार्यरत है। कोविड टीकाकरण के दौरान उन्होंने उल्लेखीय कार्य किया था जिसके कारण उन्हें सम्मानित किया जा रहा है। कोविड वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत प्राप्त करने वाले शुरुआती जिलों में से एक रायगढ़ प्रमिला जैसे वैक्सीनेटर के कारण यह उपलब्धि हासिल कर पाया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रमिला अभी तक 42,000 से अधिक लोगों को कोविड का टीका लगा चुकी है।

बीते साल जुलाई माह में जिला प्रशासन के कोविड टीकाकरण महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया था। इस मुहिम में किरोड़ीमलनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रमिला ने बाजी मारी। उन्होंने वैक्सिनेशन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। दो बच्चों की परवरिश और मरीजों के तीमारदारी की जवाबदारी प्रमिला बखूबी निभा रही है। एक साथ दोनों अहम कार्यों को संभालने वाली प्रमिला को अब जाकर उसके मेहनत का सम्मान मिला है। अपने दूधमुंहे बच्चों की परवाह न कर 18 घण्टे में रिकार्डतोड़ 568 लोगों का अकेले ही टीकाकरण किया था। यही नहीं सुबह 4 बजे से लेकर रात 10 बजे तक वैक्सिनेशन के साथ साथ वह 17 सब सेंटरों को वैक्सीन भी उपलब्ध करवा रही थी। वह वैक्सीन लगाने के साथ ही कोल्ड चैन हैंडलर भी थी।

महाअभियान में एएनएम प्रमिला के कार्यों ने आम लोगों के अलावा प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट किया था। प्रमिला के इसी मेहनत को राष्ट्रीय स्तर पर शाबाशी मिली है।प्रमिला बताती हैं, “वैक्सीन का प्रबंधन और उसकी देखभाल के अलावा वैक्सीन भी लगाती हूं। स्टाफ की कमी के कारण अपने पीएचसी में वैक्सीनेटर का काम किया। पीएससी किरोड़ीमलनगर में लोगों की तादात ज्यादा है। जब कोविड वैक्सीनेशन चल रहा था तब सेंटर पर दबाव था लेकिन हमने बेहतर प्रदर्शन किया। वैक्सीन की उपलब्धता और साथियों के सहयोग से मैंने अपना काम ईमानदारी से किया। इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं।कोरोनाकाल हमेशा से लिए बहुत सी नई चीजों को सिखा गया।

जमीन पर अतिक्रमण का विरोध, नेता की हत्या की

जमीन पर अतिक्रमण का विरोध, नेता की हत्या की 
संदीप मिश्र       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश कानपुर देहात  के पुखरायां कस्बे में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का विरोध करने पर बदमाशों ने बीजेपी नेता की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जमीन पर कब्जे का विरोध कर रहे थे। लेकिन आरोपियों ने उन पर ईंटों से हमला कर दिया और उनकी पीट पीट कर हत्या कर दी। बीजेपी नेता की हत्या की खबर मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी पर हंगामा किया और पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला उपाध्यक्ष अंब्रेश तिवारी के पिता भी बीजपी नेता हैं और वह जिला अध्यक्ष रह चुके हैं। पुखरायां के राजेंद्र नगर निवासी बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश तिवारी के पुत्र 30 वर्षीय अंब्रेश तिवारी उर्फ मुनि भाजयुमो के पूर्व उपाध्यक्ष थे और वह सरकारी जमीन पर निर्माण का विरोध कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पुखरायां के घने इलाके में स्थित लालू पाल की चाय-पान की दुकान के पास शनिवार देर रात कुछ लोग सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। जब अम्ब्रेश को इस बात की जानकारी थी तो वह कुछ दोस्तों के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्होंने निर्माण का विरोध किया। वहीं निर्माण करा रहे आरोपियों ने उन्हें लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। वहीं अंब्रेश के दोस्त मौके से फरार हो गए और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। लेकिन पुलिस नहीं पहुंची।

34 वर्षीय महिला को 80 हजार में बेचा, गिरफ्तार

34 वर्षीय महिला को 80 हजार में बेचा, गिरफ्तार   

मनोज सिंह ठाकुर       

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में 34 साल की महिला को 80 हजार रुपये में 65 साल के बुजुर्ग को बेचने का मामला सामने आया है। आरोपी अपने बेटे के साथ महिला को बंधक बना कर दुष्कर्म कर रहा था। पुलिस ने मामले में एक 50 साल की महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। भोपाल में एक महिला ने अपने छोटी बहन के 25 नवंबर 2021 को गुम होने की रिपोर्ट टीलाजमालपुरा थाने में लिखवाई थी। शिकायत में कहा गया था कि महिला 1 अक्टूबर को शादी समारोह में काम करने की बातकर घर से गई और वापस नहीं आई। पुलिस नेमामले की जांच शुरू की। पुलिस को मुखबीर से जानकारी मिली की महिला को कोई व्यक्ति राजस्थान के ग्राम पीथापुरा जिला झालवाड में अपने घर में बंदी बनाकर रखे हुए है।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने संबंधित इलाके में पुलिस टीम को भेजा, जहां से 12 दिसंबर को गुलशुदा महिला को मोर सिंह और किशन सिंह के घर से बरामद किया गया। पीड़िता ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे विदिशाका मजबुत सिंह यादव काम के बहान से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। उसने गुना जिले के बिसनखेड़ा में अम्मा नाम की महिला के घर लेजाकर उसे छोड़ दिया।
दूसरे दिन मजबुत और महिला ने मिलकर पीड़िता को राजस्थान के झालवाड ग्राम पीथापुरा निवासी मोर सिंह और किशन सिंह को 80 हजार रुपये में बेच दिया। दोनों ने पीड़िता को अपने घर में बंधक बनाकर बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीड़िता के कथन के आधार पर केस दर्ज कर आरोपी मोर सिंह तवर पित दौलत राम तवर और उसके बेटे किशन सिंह, अम्मा उर्फ कैलाशी बाई पत्नी रमेश भील, मजबुत सिंह यादव को गिरफ्तार किया और कोर्ट के सामने पेश किया।
पूछताछ में सामने आया कि आऱोपी गरीब वर्ग की महिलाओं को काम करवाने के बहाने बहला फुसलाकर और योजना बनाकर पैसे लेकर बेच देते थे। पुलिस आयुक्त ने जांच में लगे अधिकारी, कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिए 30 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषण की है। इसमें थाना प्रभारी टीला राधे श्याम रैगर, उनि राज किशोर मिश्रा, मान सिंह, अनिल तिवारी, मुजफ्फअली, गोरेलाला, शाहिदा बोना, गोतम सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी

'पीएम' ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात दी  अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रेल परियोजनाओं की सौगात...