डकैती मामलें में 3 लोगों को गिरफ्तार करने का दावा
अश्वनी उपाध्याय
गाज़ियाबाद। जनपद पुलिस ने बिल्डर निखिल भाटी के नेहरू नगर स्थित घर में हुई डकैती के मामलें में तीन लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि 22 फरवरी को हुई इस घटना में रोहतक के राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) की बेटी व बेटे सहित 6 लोग शामिल हैं। जिनमें से 3 अभियुक्त अभी भी फरार हैं। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो तमंचे, कारतूस व 29 हजार रुपये भी बरामद किए हैं।
पत्रकारों को मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रोहतक के सापला थाना क्षेत्र में अटायल गांव निवासी ज्योति उर्फ सुचारिता, उसका भाई रविदत्त व विशाल हैं। जबकि उनके साथी अंकित, राहुल व विक्की फरार हैं। विक्की हत्या और राहुल चोरी के आरोप में रोहतक से जेल जा चुका है। ज्योति के पिता राज सिंह कानूनगो हैं। ज्योति पूर्व में दो साल निखिल के राकेश मार्ग स्थित मकान में किराये पर रही थी और फोन पर बातचीत करती रहती थी।