अभिनेता वरूण ने सारा के साथ तस्वीर शेयर की
कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरूण धवन ने सारा अली खान के साथ थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है। वरुण धवन ने सारा अली खान के साथ कुली नंबर वन की शूटिंग के समय की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वरूण को लड़की के अवतार में देखा जा सकता है। वरुण धवन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है, यदि मैं सच बात कहूं मुझे लड़की की तरह नजर आना था और सारा अली खान बहुत उत्साहित थी।
वरुण की पोस्ट पर बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इमोजी शेयर की है। वहीं सारा अली खान ने लिखा है, यह करने में काफी मजा आया था। वरुण धवन जल्द फिल्म जुग जुग जियो में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनके अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका होगी। सारा अली खान जल्द विकी कौशल के साथ एक फिल्म में नजर आएंगी।