शनिवार, 5 मार्च 2022

चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि की

चीन ने अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि की   

अखिलेश पांडेय      

बीजिंग। चीन ने शनिवार को अपने रक्षा बजट में 7.1 प्रतिशत की वृद्धि कर 230 अरब डॉलर करने का प्रस्ताव किया है। जो पिछले साल के 209 अरब डॉलर के मुकाबले 21 अरब डॉलर अधिक है। सरकारी अखबार ‘चाइना डेली’ ने प्रधानमंत्री ली केकियांग द्वारा नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (एनपीसी) में शनिवार को पेश मसौदा बजट के हवाले से बताया कि चीन की सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 1.45 खरब (ट्रिलियन) युआन के रक्षा बजट का प्रस्ताव किया है, जो पिछले साल के मुकाबले 7.1 प्रतिशत अधिक है।

इस वृद्धि के साथ चीन का रक्षा बजट भारत के रक्षा बजट (लगभग 70 अरब डॉलर) के मुकाबले तीन गुना हो गया है। पिछले साल चीन का रक्षा बजट 200 अरब डॉलर के पार गया था। चीन ने वित्त वर्ष 2021 में अपने रक्षा बजट में 6.8 प्रतिशत की वृद्धि की थी जिससे उसका कुल रक्षा बजट 209 अरब डॉलर हो गया था।चीनी प्रधानमंत्री ने संसद में पेश कार्य रिपोर्ट में ”पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) की युद्ध तैयारी को वृहद तरीके से मजबूत’ करने पर जोर दिया। चीन द्वारा रक्षा बजट में वृद्धि का प्रस्ताव भारत के साथ पूर्वी लद्दाख में गतिरोध और अमेरिका के साथ बढ़ते राजनीतिक और सैन्य तनाव के बीच आया है। चीन रक्षा बजट पर खर्च करने के मामले में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।

करोड़ों का भुगतान, संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया

करोड़ों का भुगतान, संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया   

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि मणिपुर विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राज्य सरकार द्वारा ‘प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को करोड़ों रुपये का भुगतान किए जाने’ को निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है और ऐसे में अब वह उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे। मणिपुर के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ पर्यवेक्षक रमेश ने ट्वीट किया, ”निर्वाचन आयोग ने गत एक फरवरी और एक मार्च को मणिपुर सरकार की ओर से प्रतिबंधित चरमपंथी संगठनों को किए गए भुगतान को आश्चर्यजनक ढंग से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं ठहराया है।

मैं उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर कर रहा हूं। उन्होंने दावा किया कि लंबे अंतराल के बाद चुनाव के समय भुगतान किया गया और इससे राज्य की 11 विधानसभा सीटों पर चुनाव को प्रभावित किया गया है। कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को आयोग के पास इस मुद्दे और कुछ अन्य विषयों को लेकर शिकायत की थी। इस प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश और सलमान खुर्शीद शामिल थे। आयोग के समक्ष अपना पक्ष रखने के बाद रमेश ने कहा था कि ‘सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन’ (गतिविधि के निलंबन) के तहत गत एक फरवरी को चरमपंथी संगठनों को लगभग 15 करोड़ रुपये और एक मार्च को लगभग 95 लाख रुपये का भुगतान किया गया जो आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 फरवरी को हुआ था। दूसरे एवं आखिरी चरण का मतदान शनिवार को हो रहा है।

11.40 प्रतिशत लोगों ने 'मताधिकार' का प्रयोग किया

11.40 प्रतिशत लोगों ने 'मताधिकार' का प्रयोग किया   

इकबाल अंसारी    
इम्फाल। मणिपुर में विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए शनिवार सुबह 22 सीटों के लिए सात बजे मतदान शुरू हुआ और यहां नौ बजे तक 11.40 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्त पालन के बीच राज्य के छह जिलों के 1,247 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ।
इस चरण में कुल 8.38 लाख मतदाता हैं। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि अब तक कहीं से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है। शुरुआती मतदाताओं में कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओ इबोबी सिंह ने थौबल जिले में अपना वोट डाला। मतदान करने के बाद इबोबी सिंह ने कहा कि, कांग्रेस निश्चित रूप से पूर्ण बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी, लेकिन अगर हमें बहुमत के लिए आवश्यक सीटों से एक या दो सीटें कम मिलती हैं, तो पार्टी गठबंधन के लिए तैयार है।

ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए 'सीजफायर' का ऐलान

ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए 'सीजफायर' का ऐलान   

अखिलेश पांडेय    

नई दिल्ली/ मास्को। रूस ने सीजफायर का ऐलान कर दिया है और भारतीय समय के अनुसार, सुबह 12:30 बजे से सीजफायर लागू किया। यूक्रेन में मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू किया। ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए सीजफायर का ऐलान हुआ है। यूक्रेन के सूमी में जबरदस्त बमबारी शुरू हो गई है। पूरे शहर से धमाकों की आवाज सुनाई पड़ रही है। वही, लगातार लोगों से सुरक्षित जगह पहुंचने को कहा जा रहा है। शहर के लोग दहशत में हैं। 

बता दें, सूमी में इस वक्त बड़ी संख्या में भारतीय छात्र मौजूद हैं। सूमी में फंसे छात्रों ने कहा- अभी तक एंबेसी हम तक नहीं पहुंची सकी है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रूदो रूस के खिलाफ नए प्रतिबंधों का समन्वय करने और यूक्रेन के लिए समर्थन दिखाने के लिए मार्च 6-11 से यूरोप का दौरा करेंगे। ट्रूडो यूनाइटेड किंगडम, लातविया, जर्मनी और पोलैंड की यात्रा करेंगे, जिसकी घोषणा 4 मार्च को प्रधानमंत्री कार्यालय ने की थी।

बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया

बीएसएनएल ने यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया   

अकांशु उपाध्याय     

नई दिल्ली। अगर आप भी भारतीय संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के यूजर है तो यह खबर आपको खुश कर देगी। क्योंकि, बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है। जिसके आगे जियो-एयरटेल का प्लान फीका पड़ गया हैं। बीएसएनएल अपने प्रीपेड प्लान के साथ यूजर्स को एक खास ऑफर दे रहा है, जो 31 मार्च, 2022 को खत्म हो जाएगा। हम जिस प्लान्स के बारे में बात कर रहे हैं, वे 2,999 रुपये और 2,399 रुपये में आते हैं। चलिए जानते हैं आपको कैसे फायदा होगा। बता दे कि 2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान को 90 दिन की एडिशनल वैलिडिटी के साथ पेश कर रहा है। यूजर को प्रीपेड प्लान के साथ लगभग तीन महीने की मुफ्त सेवा प्रदान की जाएगी, यदि वह 31 मार्च, 2022 से पहले रिचार्ज करते हैं। आमतौर पर, यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी प्रदान करता है। लेकिन 90 दिन की एडिशनल सर्विस के साथ, उपयोगकर्ताओं को 455 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसके अलावा, 3जीबी डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 एसएमएस मिलते हैं।

2399 रुपये का प्रीपेड प्लान भी 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। हालांकि, 31 मार्च, 2022 तक स्पेशल ऑफर के तहत यूजर्स को इस प्लान के साथ 60 दिनों की एक्स्ट्रा सर्विस मिलेगी। प्लान में कुल वैलिडिटी 425 दिनों की होगी। इस प्लान के साथ यूजर्स को डेली 2जीबी डेटा, डेली 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलती है।

629 भारतीयों को लेकर हवाई अड्डे पर उतरे विमान

629 भारतीयों को लेकर हवाई अड्डे पर उतरे विमान   

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना के तीन सी-17 परिवहन विमान शनिवार सुबह यूक्रेन-रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से 629 भारतीय नागरिकों को लेकर हिंडन हवाई अड्डे पर उतरे। आईएएफ ने कहा इन उड़ानों से भारत ने 16.5 टन राहत सामग्री को इन देशों तक पहुंचायी।आईएएफ ने कहा ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय वायुसेना ने अब तक 2056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं। जबकि युद्धग्रस्त यूक्रेन के लिए 26 टन राहत वहां पहुंचायी। ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक यूक्रेन से 11500 भारतीय नागरिकों को निकाला जा चुका है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-148, (वर्ष-05)
2. रविवार, मार्च 6, 2022
3. शक-1984, फाल्गुन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:04, सूर्यास्त: 06:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम-27+ डी सै.। बर्फबारी, उत्तर भारत में बरसात की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102
http://www.universalexpress.page/
www.universalexpress.in
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'

5 से 10 के बीच प्रयागराज आएगी 'राष्ट्रपति'  बृजेश केसरवानी  प्रयागराज। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पांच से 10 फरवरी के बीच आएगी। मुख्य...